Overview:
क्या आपको भी इमोशनल स्टोरीज से ज्यादा कॉमेडी और रोमांस से भरे कोरियन ड्रामा देखना पसंद है..? अगर हां, तो आज हम आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद आज तक के 10 सबसे मजेदार के-ड्रामाज की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनमें कॉमेडी रोमांस और फैंटेसी का बेहतरीन तड़का है।
Funny Korean Dramas on Netflix: दुनियाभर में के-ड्रामा सिर्फ रोमांस और इमोशनल कहानियों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी मजेदार कॉमेडी और बेहतरीन कहानियों के लिए भी खूब पसंद किए जाते हैं। इन की खासियत यह है कि ये दर्शकों को एक पल में हंसा सकते हैं और अगले ही पल इमोशनल भी कर देते हैं। इसलिए आज हम के-ड्रामा लवर्स के लिए टॉप 10 कोरियन ड्रामा(Korean Drama)लेकर आए हैं जो कॉमेडी, रोमांस और इमोशंस का खूबसूरत मिक्स हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद ऐसी मजेदार कहानियों में कभी आपको राजमहल की साजिशों के बीच कॉमेडी मिलेगी तो कभी बड़े शहर की चमक-दमक में प्यारे रिश्तों की मिठास। ऐसे में आप भी हल्की-फुल्की और दिल छू लेने वाली कॉमेडी और बेहतरीन कहानियों को एंजॉय करना चाहते हैं। तो नेटफ्लिक्स बिंज वॉच लिस्ट में इस लिस्ट को जरूर शामिल कर लें।
Table of contents
10.बिहाइंड योर टच (2023)
कोरियन ड्रामा ‘बिहाइंड योर टच’ एक छोटे से गाँव की पशु डॉक्टर को कहानी है। जिसमें उसके पास अचानक अजीब सी शक्ति आ जाती है और वह किसी को भी छूकर उसका अतीत देख लेती है। उसकी यह ताकत गाँव के एक पुलिस अफसर की नजर में आती है और दोनों मिलकर अपराध सुलझाने लगते हैं। उनकी टीमवर्क में कई मजेदार गलतियाँ और हंसी भरे सीन मौजूद होते हैं। शो में रहस्य और कॉमेडी दोनों का बेहतरीन मेल है। यह कहानी दर्शाती है कि कभी-कभी अजीब सी ताकत भी दूसरों की मदद करने में काम आ सकती है।
निर्देशक – किम सुक-यून
अभिनीत – हान जी-मिन, ली मिन-की, सुहो
IMDb Rating – 7.4
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
9.माय लव फ्रॉम द स्टार (2013)
‘माय लव फ्रॉम द स्टार’ एक एलियन की कहानी है, जो 400 साल पहले धरती पर आकर इंसानों के बीच छुपकर जी रहा होता है। लेकिन, एक दिन अचानक सियोल में वह एक मशहूर लेकिन थोड़ी अजीब और नखरेबाज एक्ट्रेस से टकराता है। शुरुआत में दोनों की मुलाकातें बहुत मजेदार झगड़ों और कॉमेडी से भरी होती हैं। लेकिन, धीरे-धीरे दोनों की अजीब सी दोस्ती प्यार में बदल जाती है। शो में कॉमेडी और इमोशंस के साथ साइंस-फिक्शन और फैंटेसी का बेहतरीन तड़का है। जिसमें एलियन की अजीब शक्तियाँ और इंसानी दुनिया को समझने की उसकी कोशिशें कई बार हंसी दिलाती हैं और कई बार इमोशनल कर देती हैं।
निर्देशक – जांग तै-यु, ओ चुंग-ह्वान
अभिनीत – जुन जी-ह्यून, किम सू-ह्युन, पार्क हे-जिन, यू इन-ना
IMDb Rating – 7.5
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
8.मिस्टर क्वीन (2020)
नए जमाने का एक शेफ अचानक अतीत यानी जोसोन युग में पहुँच जाता है और उसकी आत्म वहाँ की रानी के शरीर में फंस जाती है। ये बेहतरीन कॉमेडी ड्रामा में एक आदमी का औरत के शरीर में रहना और राजमहल की साजिशों में फँसना बहुत सारी मजेदार सीन्स से दर्शाया गया है। उसकी आदतें और बात करने का तरीका महल के नियमों से बिल्कुल अलग होते हैं। जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देता है। शो में कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस और इतिहास की झलक भी मौजूद है। जिसे आप नेटफ्लिक्स पर जरूर देख सकते हैं।
निर्देशक – यून सुंग-सिक
अभिनीत – शिन ह्ये-सुन, किम जंग-ह्युन, ना इन-ऊ
IMDb Rating – 7.6
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
7.स्ट्रॉन्ग गर्ल नाम-सून (2023)
कोरियन ड्रामा ‘स्ट्रॉन्ग गर्ल नाम-सून’ एक लड़की की कहानी है। जो बचपन से ही बहुत ताकतवर होती है, लेकिन सालों बाद जब वो अपनी पढ़ाई पूरी करके सियोल लॉटर्रिमेंसर्स लौटती है। तब उसे पता चलता है, कि उसका परिवार भी ऐसी ही ताकत रखता है। कहानी में मजा तब आता है, जब शहर में एक बड़ा ड्रग सिंडिकेट सामने आता है, तो नाम-सून और उसका परिवार अपनी ताकत से उसका सामना करता है। शो में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी और परिवार को खूबसूरती से दर्शाया गया हैं। नाम-सून की मस्तमौला और मजाकिया आदतें दर्शकों को खूब पसंद आती हैं।
निर्देशक – किम जंग-सिक, ली क्यूंग-शिक
अभिनीत – ली यू-मी, किम जंग-उन, किम ह्ये-सुक, ओह जंग-से
IMDb Rating – 7.9
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
6.बॉन अपेटिट, योर मैजेस्टी (2025)
2025 की आधुनिक दुनिया से एक शेफ गलती से टाइम ट्रैवल करके जोसोन युग में पहुँच जाती है। और राजा के महल ही बावर्ची बन जाती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसकी मॉडर्न कुकिंग स्टाइल और राजा की सख्त सोच बार-बार टकराती है। ड्रामा में खडूस राजा और लड़की का कॉमिक स्टाइल शो में कई मजेदार सीन जोड़ता है। हालही में ये ड्रामा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है। जिसे आप पूरी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
निर्देशक – जांग तै-यु
अभिनीत – इम यून-आह, ली चै-मिन, कांग हान-ना, चोई ग्वि-ह्वा
IMDb Rating – 8.0
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
5.मिस्टर प्लैंकटन (2024)
मिस्टर प्लैंकटन एक ऐसे लड़के की कहानी है, जिसे लगता है कि उसकी जिंदगी हमेशा बदकिस्मती से भरी रही है। लेकिन, जब उसे पता चलता है कि उसके पास अब जीने के लिए ज्यादा वक्त नहीं है। तो वो अपनी आखिरी यात्रा पर निकल जाता है। सफर में उसे एक लड़की मिलती है जो मजबूरी में उसके साथ जाती है। दोनों की मुलाकातें शुरू में झगड़ों से भरी होती हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनमें दोस्ती और गहरा रिश्ता बन जाता है। शो में कई मजेदार सीन्स मौजूद हैं, लेकिन यह कहानी जिंदगी की असलियत और रिश्तों की अहमियत को बेहद खूबसूरती से दर्शाती है। जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।
निर्देशक – किम ह्यून-सूक
अभिनीत – वू डो-ह्वान, ली यू-मी, ओह जंग-से, किम हे-सूक
IMDb Rating – 8.1
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
4.व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम (2018)
ये कहानी एक बड़े बिजनेस टायकून का घमंडी वाइस-चेयरमैन और उसकी सेक्रेटरी की है। जो
कई सालों से उसके साथ काम कर रही होती है, लेकिन एक दिन अचानक नौकरी छोड़ने का फैसला कर लेती है। ये सुनकर बॉस घबरा जाता है और उसे रोकने की कोशिश करता है। धीरे-धीरे उसे एहसास होता है कि वह अपनी सेक्रेटरी से प्यार करने लगा है। शो में ढेर सारे मजेदार ऑफिस सीन, प्यारे रोमांटिक पल और एक राज छुपा है। यह ड्रामा हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस पसंद करने वालों के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है।
निर्देशक – पार्क जून-ह्वा
अभिनीत – पार्क सियो-जून, पार्क मिन-यंग, ली ताए-ह्वान
IMDb Rating – 8.1
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
3.बिजनेस प्रपोजल (2022)
बिजनेस प्रपोजल नेटफ्लिक्स पर सबसे पॉपुलर रोमांटिक कॉमेडी कोरियन ड्रामाज में से एक है।
जिसकी कहानी दो सहेलियों के इर्द गिर्द घूमती है। एक लड़की अपनी सहेली की जगह ब्लाइंड डेट पर जाती है और सामने उसका खुद का बॉस निकल आता है। फिर वो अपनी पहचान छुपाने की न जाने कितनी कोशिश करती है। लेकिन, बॉस और लड़की की ये नकली मुलाकात धीरे-धीरे असली प्यार में बदल जाती है। शो में मजेदार कॉमेडी, प्यारी रोमांटिक केमिस्ट्री और ऑफिस से जुड़ी कई दिलचस्प बातें दिखाई गई हैं। जिसे आप जरूर देख सकते हैं।
निर्देशक – पार्क सन-हो
अभिनीत – आह्न ह्यो-सोप, किम से-जोंग, किम मिन-क्यू, सोल इन-आह
IMDb Rating – 8.1
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
2.लेजेंड ऑफ द ब्लू सी (2016)
के-ड्रामा ‘लेजेंड ऑफ द ब्लू सी’ एक जलपरी की कहानी है, जो इंसानी दुनिया यानी सियोल में आ जाती है और वहाँ एक चालाक ठग से मिलती है। इसमें जलपरी की मासूमियत और इंसानी दुनिया की मुश्किलों को मजेदार तरीके से पेश किया गया है। सीरीज में आगे उनकी मुलाकातें एक बेहद खूबसूरत लव स्टोरी में बदल जाती हैं। शो में रोमांस, फैंटेसी और कॉमेडी का अच्छा मेल है। जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जरूर एंजॉय कर सकते हैं।
निर्देशक – जिन ह्युक
अभिनीत – ली मिन-हो, जुन जी-ह्यून, ली ही-जून, शिन ह्वा-युन
IMDb Rating – 8.5
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
1.वेलकम टू वाइकीकी (2018)
‘वेलकम टू वाइकीकी’ तीन दोस्त की कहानी है, जो फिल्मों के सपने देखते रहते हैं। लेकिन असल में हालात ऐसे बनते हैं, कि उन्हें “वाइकीकी” नाम का गेस्टहाउस चलाना पड़ता है। जहां रोज नये-नये मेहमान आते हैं और हर बार कोई न कोई मजेदार गड़बड़ी हो जाती है। पैसों की टेंशन, टूटता-फूटता घर और अजीब हालात में फंसे ये तीनों दोस्त दर्शकों को खूब हंसाते हैं। हर एपिसोड में ऐसी कॉमेडी है, कि पेट पकड़कर हंसना पड़ता है। लेकिन ये ड्रामा कॉमेडी के साथ-साथ दोस्ती, संघर्ष और सपनों को पूरा करने की चाह को भी बेहद खूबसूरती से दर्शाता है।
निर्देशक – ली चांग-मिन
अभिनीत – किम जंग-ह्युन, ली यी-क्यंग, सन सी-यून, जंग इन-सन
IMDb Rating – 8.9
Grehlakshmi Rating
कहाँ देखें – नेटफ्लिक्स
| ड्रामा का नाम | रिलीज वर्ष | शैली (Genre) | ओटीटी प्लेटफॉर्म |
|---|---|---|---|
| माय लव फ्रॉम द स्टार | 2013–2014 | रोमांस, कॉमेडी, फैंटेसी | नेटफ्लिक्स |
| वेलकम टू वाइकिकी | 2018–2019 | कॉमेडी, दोस्ती, ड्रामा | नेटफ्लिक्स |
| मिस्टर प्लैंकटन | 2024 | रोमांस, फैंटेसी, कॉमेडी | नेटफ्लिक्स |
| बिहाइंड योर टच | 2023 | कॉमेडी, थ्रिलर, मिस्ट्री | नेटफ्लिक्स |
| मिस्टर क्वीन | 2020–2021 | ऐतिहासिक, कॉमेडी, रोमांस | नेटफ्लिक्स |
| व्हाट्स रॉन्ग विद सेक्रेटरी किम | 2018 | ऑफिस रोमांस, कॉमेडी | नेटफ्लिक्स |
| बिज़नेस प्रपोजल | 2022 | रोमांटिक कॉमेडी | नेटफ्लिक्स |
| स्ट्रॉन्ग गर्ल नाम सून | 2023 | एक्शन, कॉमेडी, फैंटेसी | नेटफ्लिक्स |
| बॉन अपेटीट, योर मेजेस्टी | 2025 | रोमांस, कॉमेडी, ऐतिहासिक | नेटफ्लिक्स |
| लेजेंड ऑफ द ब्लू सी | 2016–2017 | रोमांस, फैंटेसी, कॉमेडी | नेटफ्लिक्स |
FAQ | क्या आप जानते हैं
बिजनेस प्रपोजल एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें एक लड़की मज़ाक-मस्ती में ब्लाइंड डेट पर जाती है और वहाँ उसका सामना अपनी ही कंपनी के बॉस से हो जाता है। हल्की-फुल्की कॉमेडी और प्यारे रोमांस ने इसे हिट बना दिया है।
मिस्टर क्वीन अपनी अनोखी कहानी और मज़ेदार कॉमेडी की वजह से दर्शकों के बीच इतना लोकप्रिय है। इसमें आधुनिक समय का एक शख्स अचानक पुराने राजमहल के दौर में पहुँच जाता है और एक रानी के शरीर में फँस जाता है। यही ट्विस्ट कहानी को बेहद दिलचस्प बनाते है।
यह एक छोटे कस्बे की कहानी है जहाँ एक महिला के पास अजीब-सी शक्ति होती है। उसके साथ होने वाली कॉमिक घटनाएँ और मिस्ट्री का तड़का इसे अलग और मजेदार बनाता है।
यह ड्रामा राजमहल की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें रोमांस और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण है। खाने और प्यार की अनोखी कहानी इसे ताज़ा और मजेदार बनाती है।
निकोटेक्स एक निकोटीन गोली है, जो धीमे धीमे निकोटीन विकसित करती है, जो धुआंदार उत्पादों को छोड़ने में मदद कर सकता है।










