Travel Tips For South India: भारत की खूबसूरती यहाँ की अलग अलग भाषा, पहनावे और खान पान में दिखती है, जहां दक्षिण भारत में आपको खान पान और पहनावा अलग दिखेगा वहीं उत्तर और पूर्व में भी आपको ऐसा ही दिखेगा जबकि पश्चिम भारत का खानपान व पहनावा उत्तर भारत से ही मिलता जुलता रहता है। जब कभी घूमने की बात आती है तो भारत के कोने कोने में ही अद्भुत और अलौकिक जगह भरे पड़े हैं जहां देश से ही नहीं अपितु विदेश से भी लोग घूमने आते हैं।
लेकिन दक्षिण भारत (Travel Tips for South India) का नाम घूमने वाली जगहों मेंअलग ही दिखता है, जहाँ केरल की मलयालम भाषा और तमिलनाडु की तमिल भाषा का सामंजस्य वहाँ की संस्कृतिक विविधता को दिखाता है, वहीं आंध्र प्रदेश और तिरूवंनतपुरम के पवित्र मंदिर धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है, यहां की विविधता ही लोगों को अपनी ओर खीच लाती है।
अगर आप पहली बार दक्षिण भारत (Travel Tips for South India) की यात्रा करने जा रही हैं तो हम आपको बतायंगे कि आप किन किन बातों का विशेष ध्यान रख सकती हैं, जिससे आपकी यात्रा सुखद व आनंददायक हो, तो आइये नीचे हम इस आर्टिकल में जानते हैं कि अगर आप पहली बार दक्षिण भारत (Travel Tips for South India) की यात्रा पर जा रही हैं तो किन किन बातों का ख्याल आपको रखना चाहिए :
वेशभूषा का रखें ख्याल

जब आप दक्षिण भारत (Travel Tips for South India) की यात्रा पर जा रही हों तो सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको दक्षिण भारत की वेशभूषा का ख्याल जरूर रखना चाहिए, वहाँ के मंदिरों में जाने के लिए महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य होता है जबकि पुरुषों को धोती और कुर्ता तो ऐसे में पैकिंग करते वक़्त अपने साथ ऐसे कपड़े लेकर जरूर जाएँ।
पैकिंग करते वक़्त रखें इस बात का ध्यान

जैसा कि हम सबको ही पता होगा कि भारत का दक्षिणी भाग समुद्र तट के किनारे होने की वजह से गर्म ज्यादा रहता है तो जब भी आप पैकिंग करें तो आप अपने साथ सूती कपड़े (Travel Tips for South India) ही रखें साथ ही ऐसे आरामदायक कपड़े रखें जो शरीर को ज्यादा गर्मी सहने की क्षमता दें।
कब निकलें घूमने
जब आप दक्षिण भारत की यात्रा (Travel Tips for South India) का प्लान बना रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि बड़े जंगल होने के कारण दक्षिण भारत में लोग रात के समय यात्रा करने से बचते हैं साथ ही वीकेंड में सड़कों पर बहुत ही भीड़ होती है, ऐसे में यात्रा की प्लानिंग करते वक़्त ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कब आपको वहाँ जाने के लिए निकलना चाहिए और कब कब आपको कहाँ जाना चाहिए।
दक्षिण भारत में मौसम

अगर हम बात करें दक्षिण भारत (Travel Tips for South India) में मौसम कि तो बेंगलुरु को छोड़कर बाक़ी शहरों में मौसम पूरे साल गर्म रहता है जबकि जब हवा चलती है तो समुद्र तट के किनारे होने के कारण मौसम ठंडा हो जाता है, जबकि बेंगलुरु का मौसम हर समय सुहावना होता है इसलिए भारत का हर युवा एक बार इस शहर में जरूर आना चाहता है।
आपको बता दें कि दक्षिण भारत में दोपहर के समय यात्रा करने से आपको बचना चाहिए क्योंकि दोपहर में यहां पारा लगभग 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है।
हमे उम्मीद है कि अगर आप इन बातों का ख्याल रखेंगी तो आपको दक्षिण भारत (Travel Tips for South India) की यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आपकी यात्रा मंगलमय होगी।
