South Indian Places Visit by Train: घूमने के लिहाज से भारत का हर कोना अपनी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। लेकिन अगर आप प्राचीन संस्कृति और प्रकृति को बेहद करीब से जानना चाहते हैं तो इस बार दक्षिण भारत की तरफ घूमने निकल जाएं। दक्षिण भारत रंगबिरंगी संस्कृति से सराबोर है। वैसे तो घूमने जाने के लिए आप किसी भी वाहन को चुन सकते हैं लेकिन आप सच में अपनी दक्षिण भारत यात्रा का भरपूर मज़ा लेने चाहते हैं तो रेल यात्रा को चुनना सबसे रोमांचक साबित होने वाला है। रेल यात्रा जितनी आरामदायक होती है, ठीक उतनी ही खूबसूरत भी। आज हम दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों की ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप ट्रेन से आराम से पहुंचकर अपनी ट्रिप का मज़ा ले सकते हैं।
विशाखापट्टनम, अरकु घाटी

आंध्र प्रदेश में घूमने के लिए वैसे तो बहुत सी जगहें है लेकिन ट्रेन के जरिये अपनी यात्रा का मज़ा लेना चाहते हैं तो विशाखापट्टनम जिले में स्थित ‘अरकु घाटी’ बेस्ट जगह है। शांति और हरियाली पसंद करने वाले लोग अक्सर वीकेंड की छुट्टियां बिताने के लिए यहां पहुंचते है। यहां तक पहुंचने के लिए विशाखापट्टनम से विस्टाडोम ट्रेन ले सकते हैं, जो कई पुलों और सुरंगों को पार करते हुए लगभग 5 घंटों में अरकु घाटी पहुंचती है। लंबा सफर होने के बावजूद सफर के दौरान दिखने वाले नज़ारे इस यात्रा को बिल्कुल भी बोर नहीं होने देते। अरकु घाटी में देखने के लिए बोरा गुफाएं, दमुकु व्यूपॉइंट, संगदा झरने जैसी कई अन्य जगहें है।
कर्नाटक, कूर्ग

रेशम और मसालों के लिए विश्वभर में मशहूर कर्नाटक की यात्रा जीवन में न भूलने वाला अनुभव प्रदान करती है। राज्य में कई स्मारक, विरासत स्थल और तीर्थ स्थल मौजूद है, जिनकी अपनी विशेषता और इतिहास है। लेकिन अगर आप कर्नाटक जाकर चाय बागानों की हरियाली को देखना चाहते हैं तो कूर्ग के पहाड़ आपकी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। हालांकि कूर्ग के लिए सीधा कोई ट्रेन नहीं जाती लेकिन इसके सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन मैसूर, मैंगलोर और हसन हैं, जहां से आपको बस और टैक्सी की सुविधा लेनी पड़ती है। मैसूर तक की ट्रेन यात्रा बेहद ही खूबसूरत नज़रों से भरी हुई है।
केरल, मुन्नार

केरल की खूबसूरती का जितना बखान किया जाए उतना कम है। केरल मसालों, कॉफी और चाय के बागानों का घर है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है। वैसे तो पूरा राज्य है अपनी अनूठी खूबसूरती के लिए मशहूर है लेकिन मुन्नार घाटी प्रकृति को गोद में बसी है। केरल जाने वाले यात्री मुन्नार घाटी घूमने जरूर जाते हैं। मुन्नार तक पहुंचने के लिए अलुवा रेलवे स्टेशन से ट्रेन मिलती है। अलुवा से मुन्नार तक की दूरी लगभग 114 किलोमीटर है, जहां तक पहुंचने में 3 घंटों से ज्यादा का समय लगता है। यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले प्राकृतिक नज़ारे मन को लुभाने वाले होते हैं।
तमिलनाडु, महाबलीपुरम

तमिलनाडु का महाबलीपुरम लोकप्रिय पर्यटकों स्थल में से एक है। महाबलीपुरम अपनी खूबसूरत नक्काशी और रॉक-कट गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है। यहां के शानदार दृश्यों और सफेद रेत के समुद्री किनारों को देख ऐसा कोई नहीं होगा जो जहां आकर घूमना न चाहे। महाबलीपुरम तक पहुंचने के लिए चेंगलपट्टू सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन है, जो 29 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वैसे तो सड़क मार्ग के जरिये भी महाबलीपुरम पहुंचा जा सकता है लेकिन ट्रेन से यात्रा करना बेहद ही खूबसूरत अनुभव प्रदान करता है।
तेलंगाना, हैदराबाद

तेलंगाना का हैदराबाद शहर एक समय प्राकृतिक मोती, बड़े हीरे और पन्ना के लिए जाना जाता था। लेकिन आज के समय में हैदराबाद कुछ बदल गया है लेकिन जो नहीं बदला वो है चारमीनार की लोकप्रियता और वहां का खानपान। ये जगह देशी और विदेशी पर्यटकों से भरा रहता है। हैदराबाद जाकर चारमीनार नहीं देखा और हैदराबाद की बिरयानी नहीं खाई तो आपका हैदराबाद जाना बेकार है। नई दिल्ली से हैदराबाद तक के लिए 10 ट्रेन चलती हैं, लेकिन बंगलौर राजधानी एक्सप्रेस सबसे जल्दी दिल्ली से हैदराबाद पहुंचाती है, जिसमें लगभग 21 घंटे लगते है। इस दौरान इस लंबे सफर में कई ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं, जो प्रकृति का बेजोड़ नमूना पेश करते हैं।
