Q अक्षर से बन सकती है खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन, ट्राई करके देखिए: Q Letter Mehndi Design
Q Letter Mehndi Design

हाथों पर सजाएं Q लेटर की मेहंदी डिज़ाइन

Q Letter Mehndi Design : अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन में आप Q लेटर से बनने वाले डिज़ाइन को भी हाथों पर बनवा सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत से डिज़ाइन्स-

Q Letter Mehndi Design : हाथों पर मेहंदी लगाना लगभग हर महिला को पसंद होता है। इसलिए वे अक्सर तीज-त्यौहारों पर अपने हाथों पर खूबसूरत से मेहंदी डिज़ाइन बनवाती हैं। वैसे तो मार्केट में आपको कई तरह के मेहंदी डिज़ाइन लगाने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप थोड़ा सा सिंपल डिज़ाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो आपके लिए अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन सबसे खास हो सकता है। इन दिनों अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन का ट्रेंड भी काफी ज्यादा बढ़ा है। साथ ही इससे आपके हाथों की खूबसूरती भी बढ़ती है। आज हम आपको इस लेख में Q लेटर से बनने वाले कुछ खास मेहंदी डिज़ाइन बताएंगे, जिससे आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ सकती है। आइए जानते हैं Q लेटर से बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन की लिस्ट-

हैवी लुक

Q Letter Mehndi Design
Q Mehndi Design

Q लेटर से अगर आप हैवी मेहंदी डिज़ाइन बनाना चाहती हैं, तो इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकती हैं। यह काफी खूबसूरत और हैवी लुक देगा। साथ ही आपके पार्टनर को भी यह खूबसूरत डिज़ाइन काफी ज्यादा पसंद आ सकता है। हालांकि, इस तरह के डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको थोड़ा कलाकारी की जरूरत है। अगर आपको मेहंदी लगाना नहीं आता है, तो आप इस तरह के डिज़ाइन को बनाने के लिए किसी दूसरे की मदद ले सकती हैं। 

सिंपल और क्यूट लुक

Q letter mehndi design simple
Q letter mehndi design simple

Q अक्षर का यह मेहंदी डिज़ाइन थोड़ा सिंपल, लेकिन क्यूट है। इस तरह के डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर काफी ज्यादा आसानी से बना सकती हैं। इस डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बस मेहंदी के कोन से खुद इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर बना सकती हैं।

ट्रेडिशनल

tradition design
tradition design

अगर आपको मेहंदी डिज़ाइन थोड़ा सा ट्रेडिशनल लुक में पसंद है, तो आप इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर बनवा सकती हैं। यह खूबसूरत डिज़ाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा सकता है। 

छोटे-छोटे क्यूट डिज़ाइन

Q लेटर को आप अपना मनचाहा आकार देकर क्यूट का डिज़ाइन बना सकती हैं। अगर आपको ज्यादा कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो आप नीचे दिए गए फोटो से अपने लिए डिज़ाइन का चुनाव कर सकती हैं। साथ ही इससे आपको कुछ आइडियाज भी मिल सकता है। 

small and cure design
small and cute design

मेहंदी के खूबसूरत से डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर बनवा सकती हैं। Q लेटर के इन खूबसूरत से डिज़ाइन से आपके हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लग सकता है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...