L अक्षर से सजाइए अपने हाथ
अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन में अगर आप L लेटर से बनने वाले डिज़ाइन की तलाश कर रहे हैं, तो यह लेख आपके काफी काम का हो सकता है। आइए जानते हैं कुछ खास डिज़ाइन-
L Letter Mehndi Design : मेहंदी के कई डिज़ाइन हैं, जिससे आप अपने हाथों को सजा सकते हैं। अलग-अलग मेहंदी लवर्स अलग-अलग डिज़ाइन की मेहंदी अपने हाथों पर लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि सभी की पसंद एक-दूसरे से काफी अलग होती है। आज के समय में अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन का ट्रेंड काफी ज्यादा चला है। कई लोग अपने नाम से शुरू होने वाले पहले अक्षर से मेहंदी लगाना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ अपने पार्टनर, बच्चों या फिर परिवार के अन्य सदस्यों के नाम के पहले अक्षर अपने हाथों पर मेहंदी के डिज़ाइन सजाना पसंद करते हैं। आपको सभी अल्फाबेट मेहंदी के डिज़ाइन बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे। आज हम आपको इस लेख में L लेटर से बनने वाले मेहंदी डिज़ाइन बताएंगे। आइए जानते हैं L अल्फाबेट से बनने वाले कुछ मेहंदी डिज़ाइन्स-
यह डिज़ाइन है खास
क्या आप L लेटर से कुछ अलग और अनोखा डिज़ाइन ढूंढ रहे हैं? अगर हां, तो यह डिज़ाइन आपके लिए बेहद ही खास हो सकता है। इस तरह का डिज़ाइन आपके हाथों पर बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। साथ ही इसे हाथों पर सजाना बहुत ही आसान है। इस डिज़ाइन के आसपास बना हार्ट मेहंदी को बेहद ही खूबसूरत लुक दे रहा है।

क्राउन है हमेशा हिट
अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन में क्राउन का डिज़ाइन काफी ज्यादा ट्रेंड में रहता है। यह L अक्षर के ऊपर एक क्राउन टाइप की तरह है, जो आपके मेहंदी डिज़ाइन को काफी अच्छा और डैशिंग लुक देता है। अगर आप थोड़ा रॉयल लुक देना चाहते हैं, तो इस तरह से L लेटर को सजा सकते हैं।

बस यूं ही
यह डिज़ाइन सिंपल है, जिसे आप जब चाहे तब अपने हाथों पर सजा सकते हैं। इस डिज़ाइन को बनाना बेहद ही आसान है। इस डिज़ाइन को देखकर लग रहा है कि आप इसे यूं ही कभी भी अपने हाथों पर सजा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास कला की जरूरत नहीं है। कुछ ही मिनटों में इस बेहद ही स्पेशल डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर सजा सकती हैं।

खास है ये डिज़ाइन
अगर आप कलाई पर L अल्फाबेट से मेहंदी डिज़ाइन बनाना चाहते हैं, तो इस तरह का डिज़ाइन अपनी कलाई पर बना सकती हैंं। यह डिज़ाइन आपकी कलाई को काफी अच्छा लुक देगा। साथ ही अगर आप किसी स्पेशल लोगों के लिए इस डिज़ाइन को दुनिया की नजरों से छिपकर बनाना चाहते हैं, तो इसे आसानी से बनाकर छिपा सकते हैं।

अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन का लुक लगभग हर व्यक्ति को पसंद होता है। आप इस तरह के डिज़ाइन को अपने हाथों पर सजा सकती हैं। अगर आपको हमारे ये खूबसूरत डिज़ाइन पसंद आए, तो अपने दोस्तों के साथ इन अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन को जरूर शेयर करें।
