Parental Love
Kids Talk Behaviour

छुट्टियां सभी को पसंद होती हैं लेकिन बच्चे इसे सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। दादी के घर की हर साल की यात्रा या नई जगहों पर ट्रैवलिंग करना बच्चों को उनकी गर्मियों की छुट्टियों के बारे में रोमांचित करता है। हालांकि, सभी मौज-मस्ती के साथ परेशानी भी आती है। आइए बच्चों के साथ यात्रा करते समय ध्यान रखने वाली बातों पर ध्यान दें ताकि आप परेशानी मुक्त और यादगार छुट्टी का आनंद उठा सकें।

उन माता-पिता के लिए इसे आसान बनाने के लिए जो अपने बच्चों के साथ पहली बार यात्रा करने का प्रयास कर रहे हैं या फिर भी, हमने एक बच्चे और बच्चे की यात्रा चेक लिस्ट तैयार की है जिसमें कई सुझाव और सलाह हैं, जो आपकी यात्रा को आसानी से पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं। .

जल्दी नहीं करें

Travel With Children

जब भी लोग सफर के लिए निकलते हैं तो ऐसे में जल्दबाजी में कोई न कोई सामान छूट ही जाता है। बात में वो सोचते हैं कि जरूरत पड़ी तो खरीद लेंगे। हालांकि बच्चे के साथ सफर करने पर इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई सामान न छूटे। इससे आगे जाकर परेशानी हो सकती है। बेहतर यही होगा कि सफर  करने से पहले पूरी तैयारी कर लें और जल्दबाजी न करें।

अपना सामान सीमित करें

Travel With Children

अधिकांश लोग यात्रा के दौरान अपनी जरूरतों को कम आंकते हैं और अंत में बहुत सारा सामान पैक कर लेते हैं जिसका उपयोग वे पूरी यात्रा के दौरान भी नहीं कर सकते हैं। ओवरपैकिंग करने का कोई फायदा नहीं है उल्टा नुकसान है। हर एक सामान उचित जगह मांगता है। इसलिए साथ में उन सामानों को कैरी करें जिसकी आपको जरूरत है न कि एक्स्ट्रा सामान पैक करें जो बाद में आपको लिए परेशानी बन जाए।

घरों और होटलों के बीच चयन करना

Travel With Children

होटल या होमस्टे बुक करने से पहले एक बार अपने परिवार से बातचीत कर लें। इससे आप अपने लिए बेहतर ऑप्शन चुन सकते हैं। होटल या होमस्टे चुनना इस बात पर निर्भर करते हुए कि आप यात्रा कहां कर रहे हैं, हो सकता है कि आप होटल या वेकेशन होम बुक करने को लेकर असमंजस में हों। आप होटल और घरों के फायदे और नुकसान पर विचार कर सकते हैं। होटलों में आराम तो होता है लेकिन एक कमरा होने की वजह से बच्चे परेशान होने लगते हैं। वहीं घर होने से आप इसे जितना चाहें उतना आरामदायक बना सकते हैं।

स्थान की जांच के बाद बुक करें

Travel With Children

हो सकता है कि होटल के कमरों की कीमत जल्दी से देखना और उसे तुरंत बुक करना आकर्षक हो। ज़रूर, समीक्षाएं अच्छी हैं, और रेटिंग शानदार हो सकती है, लेकिन अगर आप बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं तो आपको इनके अलावा भी कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए जैसे आप अधिक ऊंची पहाड़ी पर बुकिंग न करें। इससे आपको उतरने और चढ़ने में परेशानी हो सकती है। न ही एक ऐसा रूम सेलेक्ट करें जहां स्विमिंग पूल हो।

बच्चों पर ट्रैकर लगा दें

Travel With Children

कुछ माता-पिता को ये आईडिया अजीब लग सकता है, लेकिन यह आपके बच्चे के लिए फायदेमंद है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितनी अच्छी योजना बनाते हैं, बच्चे को बांधकर रखना पॉसिबल नहीं है। वो जहां भी जाएंगे इधर उधर जरूर भागेंगे। इसलिए उनके शरीर पर एक ट्रैकर लगाकर उसे अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर लें। ये ट्रैकर हेयरपिन के तौर पर मार्केट में उपलब्ध होता है। अगर आपको अपना बच्चा आसपास न दिखें तो आप मोबाइल फोन के जरिए  बच्चे को ढूंढ सकते हैं।

सामान को उचित रूप से व्यवस्थित करें

Travel With Children

फ्लाइट में सफर करते समय आपको पैकिंग करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। सुनिश्चित करें कि आपने सही बैग में सही सामान पैक किया है। यह उन वस्तुओं का संयोजन होना चाहिए जिनकी आपके बच्चे को उड़ान में आवश्यकता हो सकती है। उसके बाद कैरी-ऑन और चेक-इन सामान के लिए वजन मानदंडों को बनाए रखना चाहिए। आपके द्वारा बार-बार उपयोग की जाने वाली कुछ वस्तुओं को सही रखने के लिए फैनी पैक का उपयोग करने का प्रयास करें ताकि यह आपके कैरी-ऑन सामान में शामिल न हो।

वेब चेक-इन के लिए जाएं

Travel With Children

नॉर्मल चेक इन से बेहतर की आप वेब चेक-इन कराएं। हां, ये थोड़ा महंगा हो सकता है, लेकिन यह मन की शांति के लिए बेहतर है जब आप हवाई अड्डे तक चल सकते हैं, अपना सामान छोड़ सकते हैं, सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं और अपनी उड़ान की प्रतीक्षा कर सकते हैं। यह हमेशा लंबे समय तक लाइन में खड़े रहने और अपने बोर्डिंग पास की प्रतीक्षा करने से बेहतर होता है। इससे आपको बिना किसी समस्या के आराम से चेक इन कर पाएंगे।

पर्याप्त ब्रेक लें

Travel With Children

कुछ बच्चों को यात्रा करना थोड़ा बहुत व्यस्त लगता है। लगातार एक जगह से दूसरी जगह जाना उन्हें परेशान कर सकता है। यात्रा के प्रत्येक चरण के बीच में कुछ अंतराल रखें ताकि वे समय सीमा को पूरा करने के लिए जल्दबाजी न करें। ऐसे में बच्चों के साथ साथ आपको भी थकावट नहीं होगी।

यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स

खुद को प्लान के अनुसार ढालने की कोशिश न करें

Travel With Children

प्लानिंग अच्छी है, लेकिन ओवर प्लानिंग नहीं। हो सकता है कि आपने एक लोकप्रिय म्यूजियम देखने का फैसला किया हो, लेकिन अपने स्थान पर पहुंचने के बाद आपको और भी दिलचस्प जगह मिल सकती है। इस तरह के अचानक निर्णयों के लिए हमेशा तैयार रहें। जो प्लान किया है उससे अलग करना भी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

शांत रहें

Travel With Children

यात्रा के दौरान चीजें गलत हो सकती हैं। ऐसे में कई बार बच्चे चिरचिरे होने लगते हैं। उनपर आपको गुस्सा करने से बचना होगा। खुद को शांत रखकर आप बच्चे को खुद को शांत करने में मदद कर सकते हैं और स्थिति को बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।

सफ़र का आनंद लें

Travel With Children

योजना और मुद्दों और समस्याओं के बारे में लगातार सोचते रहने से छुट्टी अच्छी नहीं हो जाती। अगर आप हर समय परेशान रहेंगे तो आप छुट्टी का मजा नहीं ले पाएंगे। ऐसे समय में आप चिंता को छोड़कर सफर का आनंद ले सकते हैं।

ये वो पॉइंट्स है जिसे ध्यान में रखने की जरूरत है। जब भी आप सफर कर रहे हो तो इन बातों को ध्यान में रखें ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो।

Leave a comment