कितना आसान है J अक्षर से मेहंदी बनाना
J अक्षर से बनने वाला मेहंदी डिजाइन बेहद ही प्यारा नजर आता है। आइए जानते हैं कुछ खूबसूरत डिजाइन-
J Letter Mehndi Design : शादी ब्याह से लेकर तीज-त्यौहारों पर हाथों पर मेहंदी के तरह-तरह के डिज़ाइन सजाए जाते हैं। भारत के अलावा मेहंदी लगाने के चलन कई अन्य देशों जैसे- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और अन्य एशियाई देशों में है। आज के मॉर्डन युग में भी कई महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी डिज़ाइन लगाना पसंद करती हैं। हाथों पर मेहंदी के कई अलग-अलग डिज़ाइन लगाए जा सकते हैं, लेकिन आज के समय में अल्फाबेट मेहंदी डिज़ाइन का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। क्योंकि इस तरह के डिज़ाइन न सिर्फ महिलाएं, बल्कि पुरुष भी अपने हाथों पर बनवा सकते हैं।
साथ ही अल्फाबेट डिज़ाइन को बनाना बहुत ही आसान होता है, जिसके लिए आपको किसी मेहंदी आर्टिस्ट की जरूरत नहीं होती है। आज हम इस लेख में आपको J लेटर से बनने वाले कुछ खूबसूरत डिज़ाइन बताएंगे। आइए जानते हैं J अल्फाबेट से बनने वाले क्यूट से मेहंदी के डिज़ाइन-
हार्ट शेप के साथ J लेटर
अगर आप अपने हाथों पर J लेटर का मेहंदी डिज़ाइन बनाना चाहते है, तो इस तरह का डिज़ाइन अपने हाथों पर बनवा सकते हैं। इसमें J अक्षर दिल के आकार से जुड़ा हुआ है, जो देखने में काफी ज्यादा शानदार लग रहा है। इस खूबसूरत और प्यारे से डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं।

डॉट से बना J लेटर
J अक्षर से बना यह मेहंदी का डिज़ाइन काफी खूबसूरत है, इसे आप अपनी कलाई और हथेली पर बनवा सकते हैं। यह आपके हाथों पर बेहद ही प्यारा नजर आएगा। इस डिज़ाइन को बनाने के लिए आपको किसी आर्टिस्ट की जरूरत नहीं है, आप खुद से इस सुंदर से डिज़ाइन को अपने हाथों पर बना सकते हैं।

रॉयल लुक
अगर आप थोड़ा सा रॉयल अंदाज पसंद करते हैं, तो इस तरह से J लेटर का मेहंदी डिज़ाइन अपने हाथों पर बना सकते हैं। यह डिज़ाइन काफी काफी रॉयल और अट्रैक्टिव है, जिसे आप बहुत ही आसानी से अपने हाथों पर बना सकते हैं। फिर इंतजार किस बात का अब झट से इस डिज़ाइन को सेव करें और अपने हाथों पर बना लें।

ब्रेसलेट डिज़ाइन
अगर आप कलाई पर J लेटर से मेहंदी डिज़ाइन बनाने का सोच रहे हैं, तो इस तरह का डिज़ाइन अपने हाथों पर बना सकते हैं। यह आपकी कलाई को काफी क्लासी लुक दे सकता है।

मेहंदी के इन खूबसूरत डिज़ाइन को आप अपने हाथों पर बिना किसी की मदद से आसानी से बना सकते हैं।
