googlenews
Best south places

Places in South India: मानसून के दस्तक देने के साथ ही हर ओर हरियाली और मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। ऐसे में अगर दक्षिण भारत की बात करें, तो वहां की प्राकृतिक खूबसूरती इस वक्त चरम पर होती है। हर शहर, हर नदी और हर बागान नेचर लवर्स को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

हर उम्र के लोग यहां आकर सुकून महसूस करते हैं। यहां दूर-दूर तक फैली हरियाली आंखों को ठंडक देने का काम करती है। अगर सैर-सपाटे की बात करें, तो दक्षिण भारत की कुछ चुनिंदा जगहें घूमने फिरने के लिहाज से बेस्ट डेस्टिनेंशन्स साबित हो सकती है।

वायनाड

अगर आप मानसून में रोमांच की तलाश में घूमने के लिए बाहर निकले हैं, तो वायनाड से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता। रोमांच से भरी इस जगह को लवर प्वाइंट कहकर भी पुकारा जाता है। यहां बारिश की बूंदों का आनंद लेने के लिए कई ट्री हाउस बनाए गए हैं। जहां परिवार के साथ कुछ वक्त बिताकर आप मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा वायनाड में दिलकश झरने भी रोमांच को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके अलावा चाय के बागान से आने वाली भीनी-भीनी खुशबू आपका दिल जीत लेती है। अगर आप रेल मार्ग से जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो कालीकट रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है। यह 62 किमी की दूरी पर है। वहीं, निकटतम हवाई अड्डा कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है।

Places in South India
Wayanad

यरकौड

अगर आप बोटिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो तमिलनाडु की यरकौड लेक एक उचित स्थल है। यहां की एमराल्ड लेक इस स्थान की खूबसूरती को चार चांद लगाती है। अगर आप घूमने फिरने के बाद सुकून से प्राकृतिक नजारों को निहारना चाहते हैं, तो आप लेक के किनारे कुछ वक्त गुजार सकते हैं। साथ ही बोटिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यरकौड में दूर-दूर तक फैले संतरे के पेड़ इस जगह को खास बनाते हैं। इसके अलावा इस लेक के नजदीक आप ट्रैडिशनल और जायकेदार खाने का स्वाद भी चख सकते हैं। साथ ही खरीददारी के लिए ये जगह सर्वश्रेष्ठ है। आप यहां से मन मुताबिक उपहार देने के लिए सामान उचित दामों पर खरीद सकते हैं।  

Places in South India
Yercaud

मुन्नार

मुन्नार को चाय के स्वर्ग के नाम से जाना जाता है। यहां पर चाय के बागान दूर-दूर तक फैले हुए है। अगर आप चाय के बागान देखना चाहते हैं, तो ये जगह सबसे बेहतर है। हर ओर हरियाली से ढकी इस जगह पर दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी अनामुडी भी मौजूद है, जो ट्रेकिंग के लिहाज से भी एक बेहतरीन स्पॉट है। यहां पर आप प्रसिद्ध अट्टुकड़ जलप्रपात का आनंद भी ले सकते हैं। इसके अलावा यहां घूमने के लिए एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपेट्टी बांध, अनामुडी चाय संग्रहालय जैसे कई बेहतरीन स्थल मौजूद हैं। यहां से नजदीकी रेलवे स्टेशन अलुवा की दूरी करीबन 108 किमी है। वहीं निकटवर्ती एअरपोर्ट कोच्चि इंटरनेशनल हवाई अड्डा है।

Places in South India
Munnar

अलाप्पुझा

अलाप्पुझा अपने आप में एक बेहतरीन दार्शनिक स्थल है। सावन के आगमन के साथ ही यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। अलाप्पुझा की स्नेक बोट रेस बेहद मशहूर है, जो अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू हो जाती है। इसके अलावा सैर-सपाटे की बात करें, तो यहां अलाप्पुझा बीच, वेम्बनाड झील, मरारी बीच, पथिरमनाली जैसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन अलाप्पुझा है और कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट सबसे नजदीकी हवाई अड्डा है, जो अलाप्पुझा टाउन से लगभग 85 किमी दूर है।

Places in South India
Alappuzha

ऊटी

ऊटी में बेहतरीन पिकनिक स्पॉटस की एक शानदार शृंखला मौजूद है। ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। शांत मौसम और यात्रा करने के लिए यहां पर्यटक आकर्षण एक अद्वितीय और जीवंत अनुभव प्राप्त करता है। यहां मौजूद दोड्डबेट्ट पीक, लम्ब्स रॉक, कोडानाडू व्यू प्वाइंट, बोटेनिकल गार्डन्स, अपर भवानी झील, नीलगिरी माउंटेन रेलवे के अलावा फूस की छतवाले चर्च, खूबसूरत सड़के और सुंदर कॉटेज जैसी चीजें देखने लायक हैं। इसके अलावा डोडाबेट्टा इस जिले की सबसे ऊंचाई पर स्थ्ति एक चोटी है। जहां से घाटी का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

Places in South India
Ooty

अगुंबे

अगुंबे कर्नाटक के उडुपी से 45 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है। इसे दक्षिण भारत का चेरांपुजी कहा जाए, तो किसी भी मायने में गलत नहीं होगा। दरअसल, यहां पर रिकॉर्ड तोड़ बारिश होती है। ऐसे में अगुंबे अपने रेनफॉरेस्ट और ढलान के लिए दुनियाभर में खास स्थान रखता है। अगुंबे का कुडलु तिरथ फॉल्स और जोगी गुंडी फॉल्स आपके सैर-सपाटे में चार चांद लगाने में कारगर साबित होगा। बरकाना फॉल्स, जोगीगुंडी फॉल्स, कुंचिकल फॉल्स, सनसेट व्यू पॉइंट, रेनफॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन, गोपाल कृष्ण मंदिर, सोमेश्वर वन्यजीव अभयारण्य यहां के प्रमुख आकर्षण हैं।

agumbe
Agumbe

नंदी हिल्स

कर्नाटक के जाने-माने हिल स्टेशन्स की लिस्ट में नंदी हिल्स का नाम भी शुमार है। प्रकृति का मनोरम दृश्य पेश करने वाले इस हिल स्टेशन में ट्रेकिंग ट्रेल्स और आश्चर्यजनक दृश्यों के अलावा आप विभिन्न स्मारकों और मंदिरों के दर्शन भी कर सकते है। नंदी हिल्स का नाम कर्नाटक में नंदी बैल को समर्पित पहाड़ के ऊपर बने उंचे मंदिर के नाम से रखा गया है। नंदी हिल्स को आनंद गिरि कहकर भी पुकारा जाता है। अगर आप घूमने फिरने के दौरान कुछ एक्टिविटिज का आनंद लेना चाहते हैं, तो यहां पर आपको पैराग्लाइडिंग, साइकिलिंग, ट्रेकिंग से लेकर कैंपिंग तक सब कुछ आसानी से मिल सकता है।  

Places in South India
Nandi Hills

कन्याकुमारी

कन्याकुमारी, तमिलनाडु का एक बेहद खूबसूरत शहर है। जो पर्यटन की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण समझा जाता है। भारत के दक्षिणी छोर पर बसा कन्याकुमारी शहर सदियों से अपनी कला, शैली, संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक रहा है। भारत के पर्यटक स्थल के रूप में भी इसका अपना ही महत्च है। दूर-दूर तक फैले समुद्र के विशाल लहरों के बीच कन्याकुमारी में सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद आकर्षक लगता हैं। इसके अलावा अगर आप यहां का मानसून में इस जगह का रूख कर रहे हैं, तो उदयगिरी का किला, सर्वनी शक्तिपीठ श्री भगवतीअम्मन मंदिर, विवेकानंद स्मारक शिला, पद्मानाभपुरम महल और यहां वॉटर एक्टिविटिज का आनंद अवश्य उठाएं। मानसून में यहां की खूबसूरती बढ़ जाती है और सैलानियों की मात्रा भी ज्यादा नहीं होती। ऐसे में आप कन्याकुमारी में मौसम का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Places in South India
Kanyakumari

Leave a comment