ये पैकिंग हैक्स आपके सफर को आसान बनाएंगे
अगर आप भी अपनी इसी तरह की पैकिंग से परेशान हैं तो हमारे इन स्मार्ट पैकिंग हैक्स को अपना कर पूरी तरह से अपनी ट्रिप एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाएँ|
Travel Packing Hacks: जब कभी हम घूमने के बारे में सोचते हैं तो अक्सर ऐसा होता है कि डेस्टिनेशन से पहले हमारे दिमाग में कुछ सवाल भाग दौड़ करने लगते हैं, जैसे कि… बैग में क्या रखना है, कितने कपड़े? कितने जूते ? और भी ना जाने क्या-क्या|
इन सवालों में हम इतने उलझ जाते हैं कि या तो कुछ बिना काम की चीज़ रख लेते हैं या फिर कुछ बहुत ज़रूरी चीज़ें भूल जाते हैं |
अगर आप भी अपनी इसी तरह की पैकिंग से परेशान हैं तो हमारे इन स्मार्ट पैकिंग हैक्स को अपना कर पूरी तरह से अपनी ट्रिप एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाएँ| अगर आप अपनी पैकिंग लाइट करते हैं, तो आपको ट्रैवल करने में भी आसानी होती है। आइए जानते हैं कि आपको कैसे लाइट पैकिंग करनी चाहिए।
Travel Packing Hacks: चेकलिस्ट बनाएँ

यात्रा में ले जाने वाली सारी चीज़ों की एक चेकलिस्ट बना लें, इसकी वजह से आपको पैकिंग में तो मदद मिलेगी ही साथ ही आप अपना टाइम भी सेव कर पाएँगे |
रिंकल फ्री कपड़ों पर करें फोकस

इस से आपको आयरन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और अगर फिर भी थोड़ी सिकुड़न भी गई तो पहनने से पहले उन्हें थोड़ी देर के लिए टांग दें, वो फिर से रिंकल फ्री हो जाएँगे |
मेडिकल किट

ज़िप लॉक पैकेट में अलग तरह की दवाइयां छाँटकर रखें, जैसे कि डेली रूटीन, नॉर्मल कोल्ड कफ,फीवर, मेडिकल टेप, एंटीसेप्टिक लिक्विड, टिश्यू ड्राई/वेट, बैन्ड एड आदि |
कपड़े रोल कर के रखें

टिश्यू पेपर की दो शीट्स का इस्तेमाल कर के कपड़े को रोल करके रखें ताकि वो ज्यादा जगह ना घेरे और आपके पास बाकी सामान को रखने की अच्छी खासी जगह बन जाए|
कम कपड़ों में काम चलाएँ

कोशिश करें कि आप अपने आउटफिट्स को मिक्स एंड मैच करके देखें, जींस एक या दो ही रखें, ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल करें ताकि फोटो भी अच्छी आए और कपड़े जल्दी गंदे भी न दिखें।
छोटी चीज़ों का रखें ध्यान

मोज़े, रूमाल जैसी छोटी चीज़ किसी ज़िप लॉक पैकेट में रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर ये आसानी से मिल जाएँ |
पैकिंग क्यूब्स/ट्रैवल पाउच का इस्तेमाल करें

ये काफी स्पेस सेविंग होते हैं और आपका सामान आसानी से ऑर्गनाइज़ भी हो जाता है, ये क्यूब्स बहुत सारे साइज़ में उपलब्ध होते हैं आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से इन्हें ले सकते हैं |
स्किन केयर का रखें सैंपल साइज़

हेयर केयर, स्किन क्रीम, और तेल जैसी चीज़ों की बड़ी बोतल रखने से अच्छा आप नॉर्मल साइज़ कैरी करें, इस से आपका सामान किसी तरह की लीकेज से भी बचा रहेगा |
डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी रखें

अपना आईडी कार्ड, टिकट, वीज़ा, पासपोर्ट, सारे डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी ट्रैवल में ले जाना आपके लिए एक स्मार्ट डिसीजन साबित होगा |
सारे ट्रैवल हैक्स के साथ आपकी अगली ट्रिप काफी यादगार बनने वाली है, तो बस तैयार हो जाएँ एक लंबी सुखद यात्रा के लिए, जहां आपको एक्स्ट्रा लगेज की कोई टेंशन नहीं होगी बल्कि आप इस ट्रिप को हमेशा याद रखेंगे ।
