इन टिप्स से करें बच्चों का ट्रेवल बैग पैक
आइए जानें की ट्रेवल के लिए बच्चों का बैग कैसे पैक करें और इसमें क्या-क्या चीजें रखें, ताकि ट्रेवल में चीजों को खोजने में परेशान ना होना पड़ेI
Kids Travel Bag: बच्चों के साथ ट्रेवल करना सबसे मुश्किल काम होता हैI ट्रेवल के दौरान वे कब और किस चीज़ की डिमांड करने लगें, इसका पता लगाना मुश्किल हैI ऐसे में अगर उनकी पसंदीदा चीज़ उन्हें नहीं मिलती है तो वे ना सिर्फ हमें बल्कि रो-रो कर आस-पास के लोगों को भी परेशान करते हैंI पेरेंट्स के लिए बहुत मुश्किल होता है कि वे सूटकेस खोल कर बच्चे की चीजें ढूंढेंI ऐसे में इस परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि बच्चों की जरूरत की चीजों को एक बैग में रखा जाए, ताकि ट्रेवल में चीजों को खोजने में परेशान ना होना पड़ेI आइए जानें की ट्रेवल के लिए बच्चों का बैग कैसे पैक करें और इसमें क्या-क्या चीजें रखेंI
बच्चों के मनोरंजन का सामान रखना ना भूलें

ऐसा देखा जाता है कि बच्चे ट्रेवल के दौरान बोर होने लगते हैंI उनका मन नहीं लगता हैI ऐसे में वे या तो फोन की डिमांड करते हैं या फिर मम्मी को परेशान करते हैंI इस परेशानी बचने के लिए आप जब बच्चों का ट्रेवल बैग पैक करें तो उसमें कलर्स और कलरिंग बुक, स्टोरी बुक, सॉफ्ट टॉय या उनका कोई भी पसंदीदा खिलौना जरूर रखें, ताकि जब वे आपसे कहें कि वे बोर हो रहे हैं तो आप उनकी पसंदीदा चीजें तुरंत निकाल कर दे देंI
जरूरी दवाइयां भी साथ रखें

बच्चे जब ट्रेवल करते हैं तो थकान के कारण उनकी तबियत खराब हो जाती हैI ऐसे में पेरेंट्स भी पैनिक करने लगते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि वे क्या करेंI इसलिए आप कुछ जरूरी दवाइयां जैसे उल्टी, पेट दर्द, लूज मोशन, बुखार और खांसी की दवाई अपने पास जरूर रखेंI अगर आपके लिए संभव हो तो एक छोटा सा फर्स्ट एड किट बना लेंI
आरामदायक कपड़ों की करें पैकिंग
ट्रेवल के दौरान अगर बच्चों के कपड़े आरामदायक ना हो तो वह असहज महसूस करते हैं, कई बार तो रोना भी शुरू कर देते हैंI ऐसे में जरूरी है कि आप उनके वही कपड़े पैक करें जो आरामदायक होंI साथ ही आप जहाँ घूमने जा रहे हैं उस जगह के अनुसार भी बच्चों के कपड़े पैक करें, ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना होI जब घर में बैग की पैकिंग करें तो बच्चे को अपने साथ बिठा कर रखें ताकि वह भी देख सके कि आप उसके लिए कौन-कौन से कपड़े पैक कर रही हैंI
खाने-पीने की चीजें साथ रखना ना भूलें

जब आप बच्चों के लिए ट्रेवल बैग पैक करें तो उस बैग में उनकी पसंद की खाने-पीने की हेल्दी चीजें जरूर रखें ताकि जब उन्हें भूख लगे तो उन्हें बाहर की अनहेल्दी चीजें ना खाना पड़ेI कोशिश करें कि अपने साथ ट्रेवल के दौरान एक टिफ़िन बॉक्स और पानी की बोतल भी रखें ताकि जब होटल में खाना खाने के बाद बच जाए या बच्चे का उस समय खाने का मन ना करे तो आप टिफिन में खाना पैक करके अपने पास रख सकें और जब उसे भूख लगे तो खिला सकेंI
