Temple Vastu Tips: अगर आप भी वास्तु (Temple Vastu Tips) का काफी पालन करते हैं और घर में हर चीज की कौन सी जगह सही रहेगी इस बात को गंभीरता से लेते हैं तो आप को घर में मंदिर कहां होना चाहिए यह बात बहुत ध्यान से सोचनी चाहिए। कई बार हम अनजाने में किसी भी जगह घर में मंदिर बना लेते हैं जिस वजह से हमें कई बार नुकसान भी भुगतना पड़ सकता है। घर में मंदिर ऐसी जगह होना चाहिए जहां बैठ कर पूजा करने से आपके मन को शांति मिल सके और किसी तरह के नकारात्मक विचार आपके मन में न आए। आइए जान लेते हैं नुकसान से बचने के लिए घर में किस जगह आप को मंदिर बनाना चाहिए।
दक्षिणी दिशा में न बनाएं मंदिर:
आप चाहे घर में कहीं भी मंदिर की स्थापना करें लेकिन यह जरूर सुनिश्चित कर लें की आपका मंदिर दक्षिण दिशा में न हो। मंदिर उत्तर पूर्व दिशा में ही बनाया जाना चाहिए। यह दिशा सबसे बेस्ट मानी जाती है।
सीढ़ियों के नीचे न बनाएं मंदिर:

अगर आप मंदिर को सीढ़ियों के नीचे बनाते हैं तो इससे आपके घर में धन से जुड़ी हानि देखने को मिल सकती है। इसलिए चाहे आपका घर छोटा क्यों न हो लेकिन आप को सीढ़ियों के नीचे मंदिर नहीं बनाना चाहिए।
बेडरूम में न बनाएं मंदिर :
वैसे तो आप को कोशिश करनी चाहिए की बेड रूम में आप को मंदिर नहीं बनाना चाहिए लेकिन अगर जगह के अनुसार आपके बेड रूम में ही मंदिर बन रहा है तो आपको पूजा करने के बाद पर्दा डाल देना चाहिए।
बाथरूम के ऊपर या नीचे न बनाएं मंदिर :
अगर आपके घर में बाथरूम के ऊपर या नीचे मंदिर है तो इससे आप की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है इसलिए इस जगह मंदिर बनाने से बचें।
मूर्तियों को जमीन पर न रखें :
अगर आपका मंदिर नीचे भी है तो भी आप को हमेशा मूर्तियों को चौकी लगा कर ही रखना चाहिए। मूर्तियों को जमीन पर रखने से आप के घर में नकारात्मक एनर्जी आ सकती है।
