40 गुफाओं वाला चीन का मंदिर: Horseshoe Temple
Horseshoe Temple

Horseshoe Temple: ये तस्वीर चीन के झांगए गांसु में 1600 साल पुराने स्थित हॉर्सशू मंदिर की है। इस मंदिर की गिनती चीन के एतिहासिक स्थलों में की जाती है। ये मंदिर तीन चीनी पारंपरिक धर्म बौद्ध, कन्फयूशियस और ताओ के मिलाप के लिए जाना जाता है। चाइनीज़ आर्किटेक्चर का अध्ययन करने वाले लोगों के लिए ये एक प्रमुख केन्द्र है। इस मंदिर की खासियत ये है कि यहां पर चालीस अलग अलग गुफाएं हैं, जो दूसरे से जुड़ी हुई है। इस अनोखे प्रकार के मंदिर को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

Leave a comment