Sampad ki Kalam se
Sampad ki Kalam se

Editorial Review: नया साल केवल कैलेंडर का बदलाव नहीं होता, वह हमारे सोचने, समझने और आगे बढ़ने की दिशा भी तय करता है। गृहलक्ष्मी का जनवरी 2026 अंक इसी दृष्टि से तैयार किया गया है, जहां उपलब्धियां, जिम्मेदारियां और आत्म-देखभाल एक ही सूत्र में पिरोई गई हैं। इस अंक में जिन महिलाओं की प्रोफाइल प्रस्तुत की गई हैं, वे अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं, लेकिन उनका मूल स्वर समान है, लगन, अनुशासन और निरंतर कर्म। साहित्य के क्षेत्र में बानू मुश्ताक का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुकर पुरस्कार से जुड़ी चर्चा के कारण उल्लेखनीय रहा है।

वहीं सिनेमा की दुनिया में रानी मुखर्जी का योगदान भारतीय सिनेमा के बदलते महिला पात्रों को रेखांकित करता है। देश की सेवा में समर्पित कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह जैसे नाम यह याद दिलाते हैं कि नेतृत्व और साहस किसी एक पहचान तक सीमित नहीं। समकालीन जीवन की चुनौतियां केवल कार्यक्षेत्र तक सीमित नहीं रहीं।

इस अंक में महिलाओं के स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़े विषय, जैसे डिजिटल बर्नआउट, बार-बार होने वाला पेट दर्द, नींद कमी, अनीमिया और मनी वेलनेस पर तथ्यात्मक और उपयोगी लेख शामिल किए गए हैं, ताकि जानकारी जीवन में संतुलन ला सके। इसके साथ ही, नये साल के फैशन और ब्यूटी ट्रेंड्स पर आधारित लेख पाठकों को आने वाले समय की झलक देते हैं, जहां सुविधाएं सजगता और व्यक्तिगत अभिव्यक्ति प्रमुख है। गृहलक्ष्मी का यह अंक प्रेरणा देने का दावा नहीं करता, बल्कि तथ्यों, अनुभवों और समय की जरूरतों को सामने रखता है ताकि पाठक स्वयं अपने निष्कर्ष तक पहुंच सके। यही इस नये वर्ष की सबसे सशक्त शुरुआत है। हम यही कामना करते हैं कि नववर्ष आप सभी के लिए उत्साह, ऊर्जा और उत्सव का मिश्रण हो!

धन्यवाद।

आपकी….

वंदना वर्मा