Valentine's day
valentine's day

Valentine’s day : यूं तो प्यार का इजहार किसी जगह यां तारीख का मोहताज नही हैं। मगर फिर भी अपने दिल की बात को ब्यां करने के लिए अगर आप किसी खास जगह को चुनते हैं, तो वो जीवन भर एक सुनहरी याद की तरह हमारे जहन में बस जाती है। रोमांस के इन पलों को हर कोई अपने दोस्त या फिर जीवनसाथी के साथ बिताने की प्लानिंग तो करता है, मगर बजट गडबड़ाने की चिंता के चलते हम अक्सर अपने बने बनाए प्लान बदल देते हैं। अगर आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां आप अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक यादगार पल बिता सके, जो पॉकेट फ्रेंडली भी हो, तो ये जगहें आपके लिए एकदम उचित रहेंगी। आइए जानते हैं, इन जगहों के बारे में-

 देवीगढ़ पैलेस उदयपुर

Valentine's day
You can also enjoy the sunset.

घूमने फिरने के लिहाज से तो पूरा राजस्थान ही बेहद खूबसूरत है, जो हर तरह से सास्कृतिक रंग में रंगा हुआ है। मगर उदयपुर का देवीगढ़ पैलेस वाकई न सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि तारों की छांव में आप यहां अपने साथी के साथ रात्रिभोज का आनंद उठा सकती हैं। 18 वीं सदी का ये महल खूबसूरत महराबों और दिलकश झरोखों से आपको अपनी ओर खींचता है। यहां से आप सूर्यास्त का भी आनंद ले सकती हैं। 

 वेलसाओ बीच

Valentine's day
 Velsao Beach

Valentine’s day : अगर आप समुद्र की लहरों के नज़दीक इस खूबसूरत पल को अपने साथी के साथ सांझा करना चाहती हैं, तो आप गोवा का रूख कर सकती हैं। यहां की बेहद खूबसूरत वेलसाओ बीच पर आप अपने साथी के संग चहलकदमी के अलावा नीले समुद्र के पास क्लालिटी टाइम बिता सकती हैं। रात के वक्त जहां रेत जगमगाती है वहीं लाईट म्यूजिक आपकी रोमांटिक शाम को और भी जानदार बना देता है।

 लद्दाख

Valentine's day
Surrounded by old monasteries and magnificent places, this area gives you a pleasant experience.

अगर आप बर्फीली पहाड़ियों के शौकीन है, तो लद्दाख आप के लिए एक सटीक जगह है। जहां आप एक दूसरे को वक्त दे सकते हैं और कम बजट से आसानी से हसीन वादियों का लुत्फ उठा सकती हैं। वहां की खूबसूरती आपके इन पलों को और रामांटिक बना देती है। इसके अलावा यहां की याक सफारी और नदी के किनारे होने वाली कैम्पिंग भी कपल्स को बेहद पसंद आती हैं। पुराने मठों और शानदार जगहों से घिरा ये इलाका आपको सुखद अनुभव कराता है।

 शिमला

Valentine's day
Shimla

बजट को लेकर अगर आप चिंतित है, तो शिमला टूरिज्म के हिसाब से एक अच्छी जगह है। यहां घूमने के लिए फरवरी का महीना सबसे बेहतर माना जाता है। यहां पर आमतौर पर कपल्स ही नज़र आते हैं। शिमला का रास्ता तय करना भी बेहद आसान है। यहां तक आप बस या फिर अपनी गाड़ी में पहुंच सकती हैं। अगर आप दिल्ली से शिमला जाती हैं, तो आप 10 घंटे में आराम से पहुंच सकती हैं। तो देर किस बात की अगर आप घूमने की तैयारी कर रहे हैं, तो शिमला ट्रिप प्लानिंग शुरू कर दीजिए।

ताजमहल

Valentine's day
Taj Mahal

प्रेम की निशानी के तौर पर मशहूर ताजमहल को भला कोई कैसे भूल सकता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ वैलेनटाइन डे के मौके पर कुछ खास पल बिताना चाहती हैं, तो ये जगह सबसे बेहतर हैं। इतिहास के पन्नें में दर्ज इस इमारत की कहानी से हर कोई वाकिफ है। अगर आप भी अपने साथी के साथ कुछ पल टहलकर बिताना चाहते हैं और एक दूसरे के बारे में जानना चाहती हैं, तो आप यहां जा सकती हैं। यहां अक्सर कपल्स का देखा जाता है। अगर आप ताजमहल का रूख करती हैं, तो आप यहां घूमने के बाद आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी भी देख सकती हैं। जो आपके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

कुमारकोम

Valentine's day
Kumarakom

अगर आप एतिहासिक इमारतों और बर्फीली जगहों पर जाकर बोर हो चुकी हैं, तो प्राकृतिक नज़ारों का लुत्फ लेने के लिए आप अपना वैलेंटाइन डे केरल में स्थित कुमारकोम में सेलिब्रेट करें। प्यार के इस दिन का आप यहां के बेहतरीन नज़ारों से बेस्ट मेमोरेबल डे बना सकती हैं। दुनिया के शोर गुल से दूर प्रकृति की गोद में न केवल आपको यहां सुकून की प्राप्ति होगी बल्कि यहां वेम्बानाड झील और कुमारकोम पक्षी अभयारण्य जैसी प्राकृतिक जगहों पर घूमने का मजा भी ले सकती हैं। इस प्रकार की जगहें कम खर्च के साथ ज्यादा रोमांचक साबित होती है।.

दार्जलिंग

Valentine's day
Along with roaming, you can also enjoy the ride of the toy train.

दार्जलिंग का नाम सुनते ही हमारे सामने दूर दूर तक फैली हरियाली के चित्र उभरने लगते हैं। समुद्र तल से करीबन दो हज़ार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद पश्चिम बंगाल के खूबसूरत और रोमांटिक हिल स्टेशन है दार्जलिंग, जो पर्यटकों के आर्कषण का केन्द्र है। यहां की खूबसूरत वादियां आपको अपनी ओर खींचती हैं। अगर आप वेलेनटाइन डे को यहां मनाने का प्लान बन रहे हैं, तो एक बार अपने पार्टनर के साथ यहां अवश्य आएं। यहां टाइगर हिल, रॉक गार्डन, जूलॉजिकल पार्क आदि जगहों पर घूमने के साथ-साथ टॉय ट्रेन की सवारी का भी मज़ा ले सकती हैं।

 मसूरी

Valentine's day
Mussoorie

पहाड़ियों से घिरा मसूरी वेलेनटाइन मनाने के लिए एक बेहद सुंदर स्पॉट है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं जाने की तैयारी कर रही हैं, तो मसूरी एक परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन हैं। जो दिल्ली से 280 किमी की दूरी पर बसा हुआ है। इसका रास्ता आप 8 घंटे की ड्राइव करके तय कर सकती हैं।

गोवा

Valentine's day
Couples also come to spend their quality time.

खुले आसमान के नीचे घूमने का मज़ा ही अलग है। वहीं अगर सामने बहुत बड़ा समुद्र हो, तो रोमांच खुद ब खुद बढ़ जाता है। रोमांटिक जगहों में शुमार गोवा न केवल पार्टी लवर्स के लिए उचित जगह है। बल्कि यहां पर कपल्स भी अपना क्वलिटी टाइम बिताने आते है। अगर आप बजट के हिसाब से घूमने का प्लान बना रही हैं, तो गोवा का भी रूख कर सकते हैं।

कैंडल लाइट डिनर

Valentine's day
Candle Night Dinner

अगर आप डेस्टिनेशन सेलिब्रेशन के मूड में नहीं है, तो आप किसी भी रेस्तरां में अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर कर सकती हैं, जहां सुकून पहुंचाने वाला धीमा धीमा संगीत और पार्टनर का साथ आपके डिनर को यादगार बना सकता है। इसके अलावा ये पूरी तरह से आपके बजट के अर्तंगत होगा।

Leave a comment