वैलेंटाइन डे पर कौन सी जगह हो सकती हैं घूमने के लिए बेस्ट: Valentine's Day trip
Valentine's Day trip

Valentine’s Day Trip: बहुत से लोग यात्रा के शौकीन हैं। चाहे अकेले या दोस्तों के साथ, सही डेस्टिनेशन चुनना एक मुश्किल काम है। यदि आप कहीं यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ स्थानों के बारे में बता रहे हैं जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

Also read : Valentine’s day पर अपने खास को दीजिए कुछ खास

पेलिंग, गंगटोक

Valentine's Day Trip
Places to Visit in Sikkim

पेलिंग गंगटोक का खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. बारिश के मौसम के अलावा किसी भी समय इस जगह का आनंद उठा सकते हैं. फरवरी के महीने में यहां घूमने का अलग मजा आता है. अपने वैलेंटाइन पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए यह जगह बेहद खूबसूरत है. बर्फीली चोटियों के बीच कंचनजंगा के ऊपर उगते सूरज को देखना यहां के अद्भुत नज़ारे में से एक है। प्रकृति के इस आकर्षक दृश्य के साथ स्नेह भरी भावनाओं को एक्सप्रेस करना रिलेशन में रोमांटिक एहसास भर सकता है. यहां शांतिपूर्ण समय बिताने के साथ-साथ ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी अट्रेक्टिव एक्टिविटीज को भी एन्जॉय कर सकते हैं. पेलिंग हेलीपैड, संगचोलिंग मठ पेलिंग मठ, पेमायांग्त्से मठ, दराप ग्राम, रिम्बी नदी, रिम्बी झरना, यहां के मुख्य अट्रैक्टिव प्लेस हैं.  थुपका, मोमोज़,सेल रोटी,फग्शपा,गुन्द्रुक और सिन्की यहां की पॉपुलर डिश है. यहां आए टूरिस्ट्स इन व्व्यन्जन का काफी लुत्फ़ लेते हैं.

हेमिस, लेह

Laddakh
Laddakh

यदि इस वैलेंटाइन किसी हिल स्टेशन पर जाकर अपना यह खास दिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो लेह का हेमिस परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.  प्रकृति के अद्वितीय नज़ारे के बीच अपने पार्टनर के साथ यहां घूमना एक ख़ुशी भरा और रोमांटिक एहसास देता है.  प्रसिद्ध हेमिस मठ के लिए प्रसिद्ध है पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. यदि आप और आपका पार्टनर वाइल्ड लाइफ को करीब से देखना पसंद करते हैं  तो हेमिस नेशनल पार्क आपको यह मौका भी दे सकता है. यदि यहां के खाने का लुत्फ़ उठाना  चाहते हैं तो मोकथुक, खंभीर, छांग, बटर टी जैसी डिश का टेस्ट जरूर लें ताकि इस बार आपका वैलेंटाइन लाजवाब खाने और रोमांचक ट्रिप से भरपूर रहे.

श्रीनगर

Srinagar
Srinagar

बर्फीली चोटियों और भारी बर्फबारी के साथ श्रीनगर वेलेंटाइन डे एन्जॉय करने का मजा ही कुछ और है.  नवविवाहित जोड़े के लिए भी यह डेस्टिनेशन काफी रोमांटिक है. बर्फ से ढके हुए पहाड़ों के बीच घूमना, डिफरेंट कश्मीरी जायके चखना, एडवेंचर स्पोर्ट करना ये सभी एक्टिविटीज आपके दिन को बहुत ही खास बना देंगे.यहां इंडिया ही नहीं बल्कि बाहर से भी टूरिस्ट वैलेंटाइन जैसे स्पेशल डे को यहां की वादियों का आनंद लेने आते हैं.श्रीनगर को “हार्ट ऑफ़ कश्मीर” और ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप में जाना जाता है जिससे इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है. प्राकृतिक उद्यानों, खूबसूरत झीलों, रोमांटिक मौसम, हस्तशिल्प के लिए जाना जाने वाला, श्रीनगर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए ऐसा प्लेस है जहाँ रोमांटिक कपल्स के करने के लिए बहुत कुछ है. मोदूर पुलाव, कश्मीरी पुलाव,दम उलाव,रोगन जोश जैसे व्यंजन के मजे कर सकते हैं .

कूर्ग

kurg
kurg

वैलेंटाइन डे पर कर्नाटक में स्थित कूर्ग भी घूमने के लिहाज से बेस्ट प्लेस है. कहते हैं कुर्ग कर्नाटक का सबसे समृद्ध पहाड़ी स्टेशन है जो अपने लुभावने दृश्यों और हरे-भरे वातावरण के लिए जाना जाता है। यंगस्टर को भी यह जगह खूब पसंद आती है. इसलिए १४ फरवरी यानि वैलेंटाइन डे के दिन अच्छी खासी भीड़ मौजूद होती है. कूर्ग की खूबसूरती और सुरम्य वादियों के कारण इसे “भारत का स्कॉटलैंड” नाम से भी जाना जाता है जो वेलेंटाइन डे पर आने वाले कपल्स के लिए किसी स्वर्ग सरीखा अनुभव देता है. कुर्ग की वन से ढकी पहाड़ियां,प्राकृतिक सुन्दरता, मसालों और कॉफी और चाय के दूर तक फैले खूबसूरत बागान आपके पार्टनर के मन को मोह लेते  हैं. जब भी यहाँ आयेंगे तो इस हिल स्टेशन का खूबसूरत नजारा आपको अपने प्रेमी के साथ यहाँ दोबारा आने पर मजबूर कर देगा.वैलेंटाइन डेट पर मैसूर पाक, हलबाई , बीसी बेले भात,मैंगलोरियन बिरयानी,मैसूर बोड़ा जैसे लजीज रेसेपीज का मजा लेना न भूलें.

ऊटी

ooty
ooty

ऊटी का नाम सुनते ही मन तरोताजा हो जाता है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में नीलगिरी की पहाड़ियों में बसा एक खुबसूरत हिल्स स्टेशन है .इसे “क्वीन ऑफ़ हिल्स” के नाम से भी जाना जाता है.  यदि वैलेंटाइन डे पर किसी सुकून वाली जगह पर जाकर यह दिन अपने पार्टनर के साथ मानना चाहते हैं तो  इससे बेहतर दूसरी जगह शायद ही कोई हो. सुन्दरता से भरपूर ऊटी में अपने साथी के साथ मेमोरिबल टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट प्लेस है. यहां घास के मैदान, रोमांटिक वातावरण और सुहाना मौसम की खूबसूरत श्रृंखला देखने को मिलेगी। जो इस वेलेंटाइन डे को काफी खास और यादगार बना देगी। यहां जाकर अपने पार्टनर के साथ चाय की चुस्कियां लेते हुए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं

Leave a comment