googlenews
plan to travel in valentine's day
valentine's day में कर रहे हैं घूमने का प्लान,

वैलेंटाइन पर करें अपने प्यार का इजहार इन खूबसूरत जगहों पर

वैलेंटाइन डे पर हर कपल एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता है। हर कोई चाहता है कि वो इस दिन को स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट करे। एक दूसरे की पसंद का ख्याल रखते हुए इस दिन को बहुत स्पेशल बनाया जा सकता है।

Valentine’s day मंथ फरवरी ने दस्तक दे ही दी है, तो अब समय है ऑफिस की बोरिंग मीटिंग और डेली के सेट रूटीन से हटकर कुछ अलग करने का। वैलेंटाइन डे ऐसा दिन होता है जब हर कोई अपने पार्टनर के साथ कुछ समय अकेले बिताना चाहता है, कपल्स अपनी दिल की बातें एक दूसरे से शेयर करते हैं। इस दिन हर कपल के मन में एक अलग ही फीलिंग होती है। इसलिए जरूरी है कि थोड़ा समय अपने रिश्ते को भी दिया जाए, ताकि रिश्ते फिर से खिले-खिले हो जाएं।

plan to travel in valentine's day
What a wonderful world

प्यार और रोमांस भरी लाइफ एन्जॉय करने के बारे में सोच कर ही आपको बेहद खुशी हो रही होगी ना। अब इस खुशी में चार चांद लगाने के लिए आज हम कुछ ऐसी रोमांटिक और बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जहां जा कर आपको लगेगा कि आप ड्रीम डेस्टिनेशन पर आ गए हैं।

कुमारकोम की हसीन वादियों में ले रोमांस का मज़ा

plan to travel in valentine's day
The land of beauty and wonders

यहाँ प्रकृति मुस्कुराती नजर आती है, ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर झूमते नारीयल और बैकवाटर के खूबसूरत नज़ारे मन मोह लेते हैं। यहां झील किनारे बैठ कर एक दूसरे में खो जाने का एक अनोखा अनुभव लाइफ में आपको भी एक बार जरूर करना चाहिए। इस से ज़्यादा रोमांटिक वैलेंटाइन डेट क्या हो सकती है| केरल का कुमारकोम घूमने और एन्जॉय करने के लिए बेस्ट हैं।

पहाड़ों से घिरा दार्जिलिंग

plan to travel in valentine's day
The queen of hills

हिमालय की बाहों में समाया हुआ दार्जिलिंग किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की हसीन वादियां, ऊंचे ऊंचे पहाड़, दूर- दूर तक फैले हुए चाय के सुंदर बागान आपके रोमांस में चार चांद लगा देंगे। वापस आने के बाद भी आप लम्बे समय तक इस जगह को याद करते रहेंगे। टॉय ट्रेन की राइड मिस मत करिएगा। रोप वे एन्जॉय कीजिए, ऑब्जर्वेटरी हिल जाएँ, जापानी मंदिर, पीस पगोडा ये सब भी काफी अच्छी जगह हैं। आप यहां की फेमस बेकरी ग्लेनरी नहीं गए, तो शायद हमेशा मिस करते रहेंगे। इस वैलेंटाइन यहां का रेड वेलवेट केक जरूर ट्राई कीजियेगा।

धरती का स्वर्ग – गुलमर्ग

plan to travel in valentine's day
Paradise on earth

वैलेंटाइन पर दिल की बातें ना हो तो कैसा लगेगा सोचिये। ठीक उसी तरह अगर बात दिल की हो रही हो और गुलमर्ग का नाम ना आए ये थोड़ी मुश्किल है, गुलमर्ग कश्मीर की जान है, और हो भी क्यों ना। ये इतना खूबसूरत लगता है जैसे धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। गुलमर्ग में घूमने के लिए बहुत सी बेहतरीन जगह हैं। अल्पाथर झील , खिलनमर्ग घाटी, अगर आप स्कीइंग में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको यहाँ बहुत मज़ा आने वाला है|

शांति और सुकून से भरा अंडमान निकोबार

plan to travel in valentine's day
Swim the sea

अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए फेमस अंडमान निकोबार खूबसूरत बीच, नेशनल पार्क और वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के खूबसूरत नज़ारों से घिरा हुआ है। सोचिए कि अगर आप यहां अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन मनाएंगे, तो आपको कितना सुकून मिलेगा।

मिनी फ्रांस पांडिचेरी

plan to travel in valentine's day
Sunshine is the best medicine

बड़े शहरों की हलचल और शोर शराबे से दूर ये बहुत ही शांत शहर है। इसे मिनी फ्रांस भी कहा जाता है, आपको यहां पर लोग बड़ी आसनी से फ्रेंच में बात करते हुए मिल जाएंगे। यहां तक ​​की सड़क के किनारे लगे साइन बोर्ड पर भी आपको अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच भी लिखी हुई दिखाई देगी। अगर आप या आपके पार्टनर फ्रेंच फूड के शौकीन हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए। यहां की एक और खास बात ये है कि अगर आपको स्कूबा डाइविंग करने का बहुत मन है, तो आपको यहां निराश नहीं होना पड़ेगा। यहां कुछ मशहूर घूममने लायक जगह हैं, अरबिंदो आश्रम , ऐरूवेली, ओल्ड लाइट हाऊस , ऑस्डयू झील। इनकी सुन्दरता आपका मन मोह लेगी।

भारत का स्कॉटलैंड कुर्ग

plan to travel in valentine's day
Mini scotland

कुर्ग बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां बारिश होती रहती है इस लिए ये जगह बहुत ही हरी भरी है। ये रोमांटिक सी दिखने वाली जगह कपल्स के लिए बहुत ही खास है। ये जगह यंगस्टर्स के लिए बहुत अच्छी है, क्योंकि यहां काफी आउटडोर एक्टिविटीज़ होती हैं जैसे कि- ट्रेकिंग, फिशिंग, व्हाइट वाटर राफ्टिंग, तो इस वैलेंटाइन ये सुपर कूल एक्टिविटीज अपने पार्टनर के साथ खूब एन्जॉय करें।

झीलों का शहर-उदयपुर

plan to travel in valentine's day
City of lakes

उदयपुर का इतिहास काफी खास है। इस खूबसूरत और शांत शहर को झीलों का शहर भी कहा जाता है, और इसके चारो तरफ सात झीलें हैं। अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए आप इन जगहों पर जा सकते हैं- पिछोला झील, सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, जगदीश मंदिर |

इस दिन को मनाने के लिए अब आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हैं। अपने पार्टनर के साथ ड्रीम डेस्टिनेशन पर जाकर एन्जॉय करने के लिए, चाहें तो स्वर्ग जैसे कश्मीर में जाकर अपने प्यार का इजहार करें, कुछ रॉयल अंदाज में अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो उदयपुर जाएं। अब इतने सारे ऑप्शन के साथ आप जहां जाएं खुल कर वैलेंटाइन एन्जॉय करें। तो इंतजार किस बात का, जल्दी से अपना बैग पैक किजिए और निकल पड़िए अपने पार्टनर के साथ एक रोमांटिक डेट पर।

हैप्पी वेलेंटाइन।

Leave a comment