Overview:गुलाब और गुड़हल के पौधे में करें इस चीज का इस्तेमाल होने लगेगी फूलों की बारिश : planting tips
आईये आपको बताते हैं कि वह कौन सी ट्रिक होती है जिनके जरिए आप गुलाब और गुड़हल के फूल अच्छी तरीके से खिला सकते हैं।
Planting Tips: सभी घरों में गुलाब और गुड़हल बहुत ही ज्यादा अच्छे माने जाते हैं और लोग इन्हें लगाना पसंद भी करते हैं। इनके फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर होते हैं और बहुत उपयोगी भी होते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पौधे में फूल नहीं आते हैं। ऐसे में आप इस चीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपके पौधे में फूलों की बरसात होने लगेगी। आईये आपको बताते हैं कि वह कौन सी ट्रिक होती है जिनके जरिए आप गुलाब और गुड़हल के फूल अच्छी तरीके से खिला सकते हैं।
Also read : गुड़हल के पौधे में नहीं आ रहे फूल, तो आजमाएं ये टिप्स: Hibiscus Plants Tips
जब कली बनने लगे तो पौधे में पानी नहीं डाले
सबसे जरूरी बात यह होती है कि जब पौधे में कलियां बनना शुरू हो जाती है तो पौधे में कम से कम पानी डालना चाहिए। ऐसा करने से पत्तियों को अधिक पोषण मिलता है और पौधा फूल देने की जगह बढ़ने में अपनी एनर्जी लगा देता है। इसीलिए आपने अक्सर ही देखा होगा की बरसात के मौसम में पौधे बहुत ही ज्यादा हरे भरे दिखाई देते हैं परंतु उनमें फूल नहीं आते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करें। पौधा बिल्कुल सुखाना भी नही चाइए। आपको मिट्टी में थोड़ी नमी रखनी चाहिए और जिस तरीके का मौसम हो उसे तरीके के हिसाब से ही पानी देना चाहिए।
धूप में रखें

गुलाब और गुड़हल दोनों को ही आप अच्छी तरीके से धूप में रख सकते हैं। बाकी तपती गर्मी के मौसम में इन्हें धूप में नहीं रखना चाहिए। पौधों को खुराक के साथ-साथ धूप की जरूरत भी होती है इससे उनके फंक्शन काम करने लगते हैं।
सी वीड फर्टिलाइजर का करें इस्तेमाल

यह ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर आपको आसानी से मार्केट में मिल जाता है। इसे आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसका सिर्फ 10 ML आप 5 लीटर पानी में मिलाये और समय-समय पर पानी गुड़हल के पौधे में डालना चाहिए। परंतु ध्यान रखें कि फर्टिलाइजर डालने के 1 दिन पहले आप मिट्टी की खुदाई कर ले। मतलब की पौधे के आसपास की मिट्टी को ऊपरी तरफ खोद ले। ऐसा करने से मिट्टी पूरी तरह से साफ हो जाती है और जड़ों में हवा लग जाती है इसके बाद फर्टिलाइजर डालें।
20 से 25 दिन का समयलें
फर्टिलाइजर का इस्तेमाल हमेशा 20 से 25 दिन के अंतराल में करना चाहिए। अगर आप रोजाना इसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके पौधे पूरी तरह से खराब हो सकते हैं।
₹5 की इस चीज का करें गुलाब के पौधे में इस्तेमाल
गुलाब के पौधे के लिए आप घर पर ही फर्टिलाइजर बना सकते हैं इसके लिए आप चाय की पत्ती से बना हुआ फर्टिलाइजर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। चाय की पत्ती में पोटेशियम की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है। इसकी वजह से फूलों की पैदावार अच्छी होती है और उनका रंग भी निखार हुआ होता है।

चाय का पानी उबाल ले पत्ती को किसी अलग जगह पर इकट्ठा कर ले। आप चाय के पानी को ठंडा कर पौधे में इस्तेमाल कर सकते हैं परंतु ध्यान रहे कि आप चाय पत्ती को ठंडा करके ही इस्तेमाल करें। इस बात का भी ध्यान रखिए की चाय आप मीठी बनाते हैं इसीलिए चाय पत्ती को धोकर ही उसका इस्तेमाल करना चाहिए। इसके जरिए उसकी पूरी मिठास निकाल दे इसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें।
अगर आप चाहे तो चाय की पत्ती को कंपोस्ट में मिलाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। चाय की पत्ती का बहुत ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है और इस तरीके से आप फर्टिलाइजर कर सकते हैं। यह बहुत ही आसान ट्रिक होती है जिसके जरिए आप गुलाब और गुड़हल के फूल उगा सकते हैं।
