अपने समर गार्डन में लगाएं ये लो मेंटेनेंस वाले पौधे: Low Maintenance Plants
Low Maintenance Plants

लो मेंटेनेंस प्लांट्स लगाइए घर पर

समर गार्डन में लगाएं ये लो मेंटेन्स वाले पौधे इससे आपका गार्डन दिखेगा हरा भरा और लगेंगे खूबसूरत फूल

Low Maintenance Plants: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। सभी को सूरज की तपिश के बीच थोड़ी सी हरियाली सुकून देती दिखती है। अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन है, तो आपने भी अपनी छोटी सी बालकनी में या फिर बड़ी सी छत में कुछ हिस्सा हरा-भरा जरुर रखा होगा। अक्सर हम पौधे तो बहुत से खरीद लेते है, लेकिन कौन-से पौधे किस मौसम में बेहतर चलेंगे, ये कुछ लोग ही जानते है। ऐसे ही कुछ खास पौधों के बारे जिन्हें आप अपने समर गार्डन में लगा सकते है। इन पौधों को आपकी ज्यादा देखभाल की जरुरत भी नहीं होगी। तो कौन से है ये लो मेंटेनेंस पौधे जिन्हें आप लगा सकते है।

पियोनी

पियोनी एक बारहमासी फ्लावर प्लांट है, इस पौधे के फूल दिखने में गुलाब की तरह और अनोखी फ्रेगरेंस वाले होते हैं। मुख्य रूप से यह फूल गुलाबी, सफ़ेद और हल्का लाल रंग के होते हैं, लेकिन अन्य किस्मों में अलग रंग भी हो सकते हैं। गर्म क्षेत्रों में आप पियोनी के बीज फॉल सीजन (सितम्बर-नवंबर) में सीधे बो सकते हैं तथा ठंडे क्षेत्रों में इन बीजों को इनडोर जर्मिनेट कर सकते हैं।

हॉलीहॉक

हॉलीहॉक समर गार्डन के लिए बेस्ट बारहमासी पौधा है। यह पौधा लगभग 6 से 8 फीट तक लंबाई में बढ़ सकता है, इसलिए इस फूल वाले पौधे को आप बहुत ही कम देखभाल के साथ बॉर्डर प्लांट के रूप में अपने गार्डन में लगा सकते हैं, इस पौधे के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय शरद ऋतु का होता है। फिर गर्मियों में यह पौधे पूरी तरह से तैयार हो जाते है। इन पौधों पर बहुत खूबसूरत फूल आते है।

डायनथस

डायनथस एक कम रख-रखाव वाला बारहमासी फूल का पौधा है, जिसे आप किसी भी मिट्टी और सूखे की स्थिति में भी उगा सकते हैं। डायनथस अधिक समय तक खिलने वाले (मई से अक्टूबर तक) फूलों में से एक है, जिसे आप अपने गार्डन में वसंत (फरवरी-मार्च) और पतझड़ (सितंबर-अक्टूबर) के समय लगा सकते हैं।

होस्टा

होस्टा एक सुन्दर पत्तियों वाला हाउसप्लांट है, जिसके पत्ते बड़े और अपेक्षाकृत चौड़े होते हैं, यह पत्ते विभिन्न प्रकार के रंगों और पैटर्न के होते हैं। इसे आप बहुत ही कम देखभाल के साथ ग्रो कर सकते हैं। यह पौधा नमीयुक्त, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी तथा आंशिक छाया में ग्रोथ करता है, जिसे आप स्प्रिंग और फॉल सीजन में लगा सकते हैं।

डेलिली

डेलिली एक बारहमासी फूल का पौधा है, जिसके सुंदर फूल तुरही के आकार के होते हैं। यह फूल पूरी गर्मियों में प्रचुर मात्रा में खिलते रहते हैं, लेकिन यह फूल सिर्फ एक दिन ही खिले रहते हैं, इसलिए इसका नाम “डेलिली” है। इस पौधे की देखभाल करना बहुत आसान होता है, जिसे आप पतझड़ या शुरुआती वसंत में अपने गार्डन में लगा सकते हैं।

हिबिस्कस

हार्डी हिबिस्कस (गुड़हल) एक बारहमासी शो फ्लावर है, जिसके फूल बड़े आकार में खिलते हैं। यह पांच पंखुड़ियों वाले फूल सफेद, गुलाबी, लाल और बैंगनी सहित कई रंगों के होते हैं। आमतौर पर यह फूल मध्य गर्मियों में खिलते हैं, जो केवल एक या दो दिन तक खिले रहते हैं, इस पौधे को आप कटिंग से भी लगा सकते हैं।

हार्डी हिबिस्कस (गुड़हल) एक बारहमासी शो फ्लावर है, जिसके फूल बड़े आकार में खिलते हैं। यह पांच पंखुड़ियों वाले फूल सफेद, गुलाबी, लाल और बैंगनी सहित कई रंगों के होते हैं। आमतौर पर यह फूल मध्य गर्मियों में खिलते हैं, जो केवल एक या दो दिन तक खिले रहते हैं, इस पौधे को आप कटिंग से भी लगा सकते हैं।

Leave a comment