इन 9 पौधे आपके गार्डन की शोभा बढ़ाएंगे
अगर आप उन्हें नियमित खाद, पानी नहीं भी देंगे, तब भी ये पौधे करेंगे अच्छे से विकसित होंगे और खूबसूरती बिखेरेंगे।
Low Maintenance Plants: आजकल घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक किसे नहीं होता, ज्यादातर लोग अपने घर की बालकनी में या फिर गार्डन में पेड़-पौधे रखते और उनकी अच्छे से देखभाल करते लेकिन कई लोग ऐसे भी है, जिन्हें शौक तो बहुत है प्लांट्स रखने का लेकिन उनकी देखभाल नहीं कर पाते है। लेकिन क्या आपको पता है हमारे आस-पास कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी पाएं जाते है, जिन्हें कम देखभाल की जरुरत है और वो बहुत आसानी से लगाए भी जा सकते है। चलिए आपको बताते है कुछ ऐसे प्लांट्स के बारे ही जिन्हें ज्यादा केयर की नहीं जरुरत और अगर आप उन्हें नियमित खाद, पानी नहीं भी देंगे, तब भी ये पौधे करेंगे अच्छे से विकसित होंगे और खूबसूरती बिखेरेंगे।
1) स्नेक प्लांट

घर के अंदर गमले में या बाहर बगीचे में, आप कहीं भी ये पौधा लगा सकते हैं। स्नेक प्लांट को धूप कम मिले कोई बात नहीं, पानी डालना भूल गए कोई बात नहीं। सबसे ख़ास बात एक स्टडी के अनुसार स्नेक प्लांट घर के अंदर लगाने से यह हवा को स्वच्छ करने में भी असरदार है।
2) टिलैंडसिया या एयर प्लांट

अलग तरह का दिखने वाला ये पौधे मिट्टी की बजाय हवा से पोषक तत्व और नमी लेता हैं। आप इन्हें लटकने वाले गमलों में भी लगा सकते हैं। पानी देने की बजाय टिलैंडसिया में पानी स्प्रे करने की जरुरत रहती है। ये पौधे अगर एक हफ्ते में 10 मिनट के लिए भीगे रहते हैं तो भी ये बढिय़ा चलेंगे।
3) अडेनियम या डेजर्ट रोज़

गहरे गुलाबी रंग के खूबसूरत फूलों वाला यह पौधा भी आपके घर की सुन्दरता बढ़ाएगा। गर्म इलाकों का यह पौधा कम पानी और कम धूप में आराम से चल जाता है, पर ठंडे इलाकों में अडेनियम जीवित नहीं रहता है। इस पौधे के कुछ हिस्से विषाक्त होते हैं अत: बच्चो और पालतू जानवरों को इससे दूर रखें।
4) पोनीटेल पाम

बालों की चोटी से निकले हुए बाल या कहें फव्वारे सा लगने वाला यह पौधा खुली जगह में लगाने पर 6 फीट तक ऊँचा बढ़ सकता है। समय के साथ इस पौधे की जड़ एक बाल्ब के आकार में बढ़ती जाती है, इसलिए इसे लगाने के लिए कोई बड़ा गमला लें या जमीन में लगायें। इसे हफ्ते में 1-2 बार गर्मियों में और जाड़ों के महीने में एक बार पानी की जरुरत पड़ती है.
5) बेगोनिया

गर्मियों और बसंत ऋतु का यह पौधा कई रंगों और प्रकार के फूलों वाला पाया जाता है। पानी डालने के बाद दुबारा एकदम मिट्टी सूख जाने के बाद ही इसे पानी की आवश्यकता होती है। इसे ठंडी के मौसम में पानी की आवश्यकता और भी कम हो जाती है।
7) मनी प्लांट

दिल के आकार के पत्तों वाला, हरे-सफ़ेद और कुछ पीले रंग में मिलने यह पौधा तेजी से बढ़ता है। इसे सीधे धूप में रखने की जरुरत भी नहीं। मिटटी थोड़ा सूख जाने पर ही पानी डालें। मनीप्लांट को लोग पानी में भी लगाते हैं लेकिन मिट्टी के गमले में ही इसकी अच्छी ग्रोथ होती है।
8) एलोवेरा या घृतकुमारी

थोड़ा-मोटा कटने, छिलने, जलने पर एलोवेरा जेल लगाना बहुत सही उपाय है। गर्म मौसम और गरम जगहों के लिए एकदम उपयुक्त इस पौधे को ज्यादा केयर की जरुरत नहीं। एलोवेरा को खुली जगह पर रखिये और कभी-कभार पानी डाल दीजिये बस।
9) जेड प्लांट

जेड प्लांट को लकी प्लांट या मनी प्लांट भी कहा जाता है। इस पौधे में हरे रंग की मोटी पत्तियां जिनके किनारे कुछ लाल रंग के होते हैं। पूरी तरह से विकसित हो जाने पर इसमें सफ़ेद रंग के फूल खिलते हैं। जेड प्लांट को खुली जगह पर रखें या लगाए जहाँ धूप आती हो।
आप इन पौधों को लगाकर अपनी गार्डनिंग के शौक को भी पूरा कर सकती है और आपको ज्यादा मेहनती भी नहीं करनी पड़ेगी।