क्यों न इस बार टीचर्स डे को मनाया जाए यादगार: Memorable Teachers Day
Memorable Teachers Day

Memorable Teachers Day: दोस्तों हमारे देश में गुरु की महत्ता का वर्णन सदियों से होता आया है। हिंदू पौराणिक ग्रंथ हो या साहित्य-इसके प्रमाण मिल जाते हैं। भारतीय समाज में तो गुरु का दर्जा माता-पिता के बाद तीसरे स्थान पर माना जाता है। आज भले ही गुरु को सर या मैडम कह कर संबोधित किया जाता है, लेकिन जीवन पथ पर आगे बढ़ने में उनकी अहम भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। हम सभी के व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षक बहुत मदद करते हैं। हालांकि कई बार शिक्षक तुम्हारी गलतियों पर डांटते भी होंगे, लेकिन तुम्हारी सफलता पर वे उतने ही खुश भी होते होंगे। कहना गलत न होगा कि एक छात्र को अच्छा शिक्षक मिल जाए, तो उसकी सफलता की राह आसान हो जाती है। इस संदर्भ में डॉ सर्वपल्ली रााधाकृष्णन का मानना था कि ‘‘शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि असल शिक्षक वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।‘‘ इसी के मद्देनज़र आज दुनिया भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है ताकि नैतिक और शैक्षिक ज्ञान देने के बदले छात्र उन्हें शुक्रिया अदा कर सकें।

क्यों मनाया जाता है टीचर्स डे

Memorable Teachers Day
Teacher’s Day Celebration

भारत में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इसे शिक्षक प्रशंसा दिवस या राष्ट्रीय शिक्षक दिवस भी कहा जाता है। टीचर्स डे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को समर्पित है जो खुद भी अपने समय के महान शिक्षकों में से एक थे। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि हमारे देश में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाए जाने के पीछे भी एक वाकया छुपा है। डॉ राधाकृष्णन जब राष्ट्रपति बनें तो उनके कुछ छात्र और दोस्तों ने उन्हें अपना जन्मदिन मनाने के लिए अनुरोध किया। डॉ राधाकृष्णन ने यह प्रस्ताव रखा कि महज़ जन्मदिन मनाने के बजाय अगर 5 सितंबर का दिन ‘टीचर्स डे‘ के रूप में मनाया जाए, तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी। उनके इस विचार पर अमल किया गया। बस तभी से हमारे देश में डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर टीचर्स डे मनाने का चलन शुरू हो गया।

इस तरह मनाया जाता है टीचर्स डे

वैसे तो इस दिन कोई छुट्टी नहीं होती, टीचर्स स्कूल तो आते हैं, लेकिन वो इस दिन छात्रों को पढ़ाते नहीं हैं। स्कूल के कुछ छात्र अपने टीचर्स की तरह ड्रेसअप होते हैं और उनके अध्यापन तरीके से दूसरी क्लास केा पढ़ाते हैं। ज्यादातर स्कूल की सीनियर छात्र छोटी कक्षाओं में जाकर जूनियर छात्रों को पढ़ाते हैं। छात्र अपने प्रिय टीचर्स को उनके अथक प्रयासों के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और गिफ्ट्स भी देते हैं। देखा जाए तो टीचर्स डे ऐसा अवसर है जब ऐसे आयोजनोें से छात्र और टीचर्स एक-दूसरे के करीब आते हैं और उनके बीच एक मजबूत संबंध कायम होता है।

शिक्षक दिवस मनाने के कुछ विचार

दोस्तों क्यों न इस बार तुम एक अलग तरीके से शिक्षक दिवस मनाएं और उनके प्रति आदर व्यक्त करें। देखना इससे यह दिवस न सिर्फ तुम्हारे लिए बल्कि शिक्षकों के लिए यादगार दिवस बन जाएगा- 

  • अपने शिक्षकों को स्पेशल फील कराने के लिए स्कूल के ग्राउंड में प्रोग्राम आयोजित कर सकते हो। अपने टीचर्स के मनोरंजन के लिए इनडोर या आउटडोर गेम्स का आयोजन भी कर सकते हो। इनमें भाग लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करो। विजेताओं के लिए गिफ्ट्स की व्यवस्था करना इस दिन को अवश्य ही यादगार बना देगा। 
  • टीचर्स के मनोरंजन की व्यवस्था कर सकते हो जिन्हें आपको अपने दोस्तों के साथ मिलकर समूह में आयोजित करना होगा। इसमें नाटक, गीत, नृत्य, अंत्याक्षरी जैसे कार्यक्रम शामिल कर सकते हो। टीचर्स को भी इसमें शामिल होने के लिए तैयार करो और उनमें छुपेे हुनर को सबको सामने लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। देखना तुम्हारे इस कदम से कई शिक्षक जरूर आगे आएंगे। 
  • अपने टीचर्स के साथ संवाद का आयोजन करो। इसमें एक ही मंच पर मुक्त विचार-विमर्श का मौका दो। चाहे इसमें एक-दूसरे के सकारात्मक और नकारात्मक गुणों की चर्चा हो या फिर शैक्षिक विचारों का आदान-प्रदान हो। कोशिश करो कि संवाद के दौरान बेखौफ होकर बोल सको ताकि आपको एक-दूसरे के विचार समझने का मौका मिले।
  • शिक्षक दिवस के मौके पर दी जाने वाली स्पीच में तुम अपने टीचर्स के प्रति आभार व्यक्त कर सकते हो। उनके उल्लेखनीय कार्यो का वर्णन करते हुए धन्यवाद अदा करो। या फिर अपने फेवरेट शिक्षक के लिए स्पेशल ग्रीटिंग कार्ड खुद बनाकर भेंट कर सकते हो जो तुम्हारी रचनात्मकता का परिचय देने के साथ तुम्हारे मनोभावों को भी उजागर करता हो।  यही नहीं छात्रों की बेहतरी की दिशा में उनके द्वारा किए गए अमूल्य प्रयासों की एवज में उन्हें गिफ्ट्स और किसी टाइटल के साथ सम्मानित कर सकते हो। बच्चों को हमेशा टाइटल देने वाले तुम्हारे टीचर्स छात्रों से टाइटल पाकर कितने खुश होंगे।

आप उनके लिए सरप्राइज स्नैक्स

पार्टी का आयोजन भी कर सकते हो। इसके लिए सबसे पहले मैन्यू तय करो कि पार्टी मे क्या-क्या सर्व करना चाहते हो। मैन्यू के हिसाब से होने वाले खर्च का रफ आइडिया ले सकते हो और अपने दोस्तों से पैसे इकट्ठे कर सकते हो। पार्टी के लिए स्नैक्स का आर्डर तुम्हें एक दिन शाम को करना पड़ेगा और तय करना पड़ेगा कि स्नैक्स नियत समय पर पहुंच जाएं। देखना टीचर्स तुम्हारे इस प्रयास की प्रशंसा किए बिना नहीं रहेंगे।