कड़ी धूप से झुलस रहे तुलसी के पौधे में डालें ये ठंडे खाद, तुरंत दिखेगा असर: Holy Basil
यह खाद आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी, इसे अपने तुलसी के पौधे में ज़रूर डालें।
Holy Basil Plant Care: तुलसी का पौधा हमारे हर भारतीय घर में मिल जाएगा। इस पौधे के धार्मिक और औषधीय रूप से कई लाभ हैं। जिसकी वजह से इसका महत्व बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है। हम सब तुलसी के पौधे को पवित्र और पूजनीय मानकर अपने घर में लगाते हैं। माना जाता है कि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। भगवान विष्णु को भी तुलसी बहुत ज़्यादा प्रिय है। लेकिन जैसे ही गर्मी बढ़ती है यह पौधा सूखने लगता है। कड़ी धूप की स्थिति का सामना होते ही इसकी पत्तियाँ सूखने लगती हैं। यदि आपका पौधा भी धूप से झुलस रहा है तो हम आपको कुछ खाद के बारे में बताएंगे जो ठंडी होती है और पौधों को गर्मी में सूखने से बचाती है। यह खाद आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगी, इसे अपने तुलसी के पौधे में ज़रूर डालें। गर्मी के मौसम में तुलसी के पौधे में डालें ये ठंडी खाद –
Also read : Vastu Tips: पर्स में रखें तुलसी का पत्ता, नहीं होगी पैसों की तंगी
तुलसी में डालें गोबर की खाद

गोबर की खाद हमारे घर अथवा नर्सरी में बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यह सबसे आसानी से उपलब्ध होने वाली प्रभावी खाद मानी गई है। यह एक ऐसी खाद है जिसमें वह सब आवश्यक पोशाक तत्व उपलब्ध होते हैं जो किसी पौधे को चाहिए। गर्मी के मौसम में तो यह सूखते पौधे में भी जान डाल देती है। यदि आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है और वह सुख रहा है तो गोबर की खाद ज़रूर डाले। 2-3 महीने के अंतराल पर इसे डालना सही रहता है।
तुलसी के पौधे में नीम की खाद

नीम की खाद की खाद की ही तरह से नीम की खाद को भी बहुत ही ज़्यादा उपयोगी माना गया है। इससे भी बढ़ी बात यह कि इस खाद का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। यदि आपका पौधा गर्मी की वजह से सुख रहा है तो आपको एक बार उसमें नीम की खाद डालकर देखना चाहिए। यह पौधे एक नैचरल पेस्टीसाइड का काम करती है और पौधों को कीटों और बीमारियों से बचाने में मददगार होती है।
तुलसी के पौधे में डालें बनाना खाद

बनाना खाद के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है। लेकिन यह पौधों के लिए बहुत ही ज़रूरी खाद है। इस खाद में पौधों के लिए सभी ज़रूरी पोषक तत्व होते हैं। यह पौधे को उचित मात्रा में पोषक तत्व प्रदान करके उसके विकास में सहायक होती है। यदि आपका तुलसी का पौधा झुलस रहा है तो आपको इसे ज़रूर लगाना चाहिए। हर 15 दिन पर आप बनाना खाद अपने पौधे में डाल सकते हैं।
खाद डालते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

तुलसी के पौधे में खाद उस वक़्त डाले जब गमले की मिट्टी गीली हो। खाद को पौधे की जड़ में डालने की बजाय आसपास डालें ताकि यह उनके पोषण तो दे किसी प्रकार का नुक़सान नहीं पहुँचाए। खाद को निश्चित मात्रा में डाले नहीं तो यह उसके जड़ों को कमज़ोर कर सकती है। बरसात के मौसम में खाद बहुत कम डालना चाहिए। इस दौरान अत्यधिक पानी देने से बचे और ऐसी जगह पर रखें जहां पौधे को अच्छी हवा और धूप भी मिलती रहे।
