ये आसान टिप्स आपकी सूखी तुलसी को फिर से हरा-भरा बना देंगे: Tulsi Care Tips
Tulsi Care Tips

तुलसी का पौधा सूखने लगता है तो घबराये नहीं

कई बार तुलसी का पौधा सूखने लगता है जिससे लोग परेशान हो जाते हैं। अगर आपके घर की तुलसी भी सूख गई है तो चिंता न करें।

Tulsi Care Tips: हमारे घरों में तुलसी का पौधा न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि यह औषधीय गुणों से भरपूर भी है। इसे अक्सर घरों में पूजा स्थान या आंगन में लगाया जाता है। लेकिन कई बार तुलसी का पौधा सूखने लगता है जिससे लोग परेशान हो जाते हैं। अगर आपके घर की तुलसी भी सूख गई है तो चिंता न करें। सही देखभाल और कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपनी सूखी तुलसी को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स।

Also read: एक नए अंदाज में शुरु होगी धार्मिक कहानी ‘लक्ष्मी नारायण’: Lakshmi Narayan Serial

Tulsi Care Tips
Tulsi Plant

तुलसी का पौधा न तो ज्यादा पानी सहन कर पाता है और न ही पानी की कमी। अगर पौधा सूख रहा है तो सबसे पहले पानी देने की आदत पर ध्यान दें। इसे तब पानी दें जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे। बहुत अधिक पानी देने से इसकी जड़ें सड़ सकती हैं। सुबह के समय पानी देना सबसे अच्छा होता है क्योंकि यह समय पौधे के लिए अनुकूल होता है। इसलिए अपने पौधे को सही और संतुलित मात्रा में सुबह के समय पानी दें।

तुलसी को स्वस्थ रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में सूर्य का प्रकाश बहुत जरूरी है। तुलसी का पौधा दिन में कम से कम 4-6 घंटे तक धूप में रहना चाहिए। अगर आपका पौधा ऐसी जगह पर रखा है जहां धूप नहीं पहुंचती तो इसे खिड़की के पास या बाहर ऐसी जगह रखें जहां पर्याप्त धूप मिले। इससे आपके पौधे की ग्रोथ तेज़ी से होगी और यह हरा भरा बना रहेगा। 

Leaf of plant
Leaf of plant

सूखी तुलसी को फिर से हरा-भरा बनाने के लिए मिट्टी की गुणवत्ता को जांचें। पौधे की मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हो सकती है। इसके लिए आप जैविक खाद, जैसे गोबर की खाद, केंचुआ खाद या घर के किचन से निकला गीला कचरा इस्तेमाल कर सकते हैं। पौधे को पोषक मिलते ही वह तेजी से हरा-भरा होने लगेगा।

तुलसी के सूखे पत्ते और डंठल पौधे पर अनावश्यक दबाव डालते हैं। इन्हें समय-समय पर हटा देना चाहिए ताकि नई कोपलें उग सकें। साफ और धारदार कैंची से सूखी टहनियों और पत्तियों को काटें। इससे पौधे में नई ऊर्जा आएगी और वह तेजी से बढ़ने लगेगा।

Plant of tulsi
Plant of tulsi

अगर तुलसी का पौधा कीड़ों या फंगस के कारण सूख रहा है तो इसे बचाने के लिए जैविक कीटनाशक का उपयोग करें। नीम के तेल का घोल या लहसुन का पानी एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है। इसे हफ्ते में एक बार पौधे पर छिड़कें।

तुलसी को नियमित देखभाल की जरूरत होती है। इसे रोज सुबह पानी दें। समय-समय पर धूप में रखें और मिट्टी को हल्का ढीला करते रहें ताकि जड़ें सांस ले सकें। सप्ताह में एक बार जैविक खाद डालें और पत्तियों को साफ करें। इस तरह से देखभाल करेंगे तो पौधा सेहतमंद और रोगरहित होगा। बस इन आसान टिप्स को अपनाएं और नियमित रूप से इसकी देखभाल करें। थोड़े से प्रयास और सही ध्यान देने पर आपकी तुलसी फिर से हरी-भरी हो जाएगी और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...