Remedies for Burn Marks: रसोई में काम करते समय महिलाओं पर अकसर गर्म तेल की बूंदे छलक जाती हैं, या कभी गर्म बर्तन आदि को छूने से उनका हाथ जल जाता है। कई बार ये जले के निशान कम होते हैं तो कभी कभी ज्यादा जलने की वजह से उस जगह अधिक गहरा निशान पड़ जाता है। ये सब न सिर्फ महिलाओं के साथ होता है बल्कि कई बार छोटे बच्चे भी लापरवाही की वजह से इन सब चीजों की चपेट में आकर जल जाते हैं और उनके हाथ पर निशान पड़ जाता है।
ऐसे में इन निशानों को हटाना बेहद जरुरी हो जाता है क्योंकि ये दिखने में अच्छे नहीं लगते। वैसे तो इसके लिए मार्किट में कई तरह की क्रीम उपल्ब्ध हैं, लेकिन उनका कोई खास असर नहीं हो पाता है। तो अगर आप भी जले के निशान से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं, जो आपके निशान को एकदम जादू की तरह गायब कर देंगे। चमत्कारी घरेलू नुस्खों को जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़े और लंबे समय से पड़े निशानों से छुटकारा पाएं।
यह भी देखे-सीढ़ियां चढ़ना-उतरना, कितना है लाभदायक
स्किन पर जले के निशान से छुटकारा पाने के लिए आसान होम रेमेडीज: Home Remedies For Burn Marks

नारियल तेल
नारियल तेल अपने आप में काफी ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इस जादुई तेल में अनेक गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए लाभकारी होते हैं। नारियल तेल को ना सिर्फ एक ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह तो इस्तेमाल कर सकते हैं बल्कि साथ ही जले के निशान पर भी लगा सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ई और एंटी ऑक्सीडेंट त्वचा की नरमी को बढ़ावा देने में मदद करता है, जिससे जले का निशान धीरे धीरे कम होने लगता है। समय के साथ और नारियल तेल के असर से यह निशान आपकी त्वचा से छूमंतर हो जाता है।
एलोवेरा
एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से भी जले का निशान धीरे धीरे गायब होने लगता है। इसमें पाए जाने वाले एंजाइम और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा पर असर करके त्वचा की जलन को धीरे धीरे कम कर, निशान पर असर कर उसको गायब करने में मददगार साबित होते हैं। अगर आपके पास ताजा एलोवेरा उपल्ब्ध नही है तो आप इसकी जगह बाजार से खरीदकर कोई अच्छा सा एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद
शहद में कई तरह के एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं, जो की त्वचा को नरमी देने का काम करते हैं, इसके निरंतर उपयोग से स्किन के दाग धब्बे भी कम होते हैं। अगर आपकी त्वचा पर कोई जले का निशान है तो आप शहद का इस्तेमाल करके उसको हील कर सकते हैं।
यह भी देखे-Digital Detox : क्यों जरूरी है आपका अपने स्मार्ट फोन से दूरी बनाकर रखना
नींबू का रस
नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है, जो त्वचा को फायदा पहुंचाता है। नींबू के रस को आप टमाटर के साथ मिलाकर स्किन पर दो घंटे के लिए लगाएंऔर फिर हल्के गुनगुने पानी से उस जगह को अच्छे से धो लें। इससे आपका निशान धीरे धीरे हल्का होने लग जाएगा और फिर गायब हो जाएगा।
जीरा और धनिया का पानी
जीरा और धनिया के बीज को पानी में भिगोकर रखने से जो मिश्रण तैयार होता है उसे आप जले के निशान पर लगा लीजिए, इसमें मौजूद गुण त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं और निशान को कम करने में सहायक हो सकते हैं।
प्याज का रस
प्याज जितनी खाने में लाभदायक होती है उतनी ही यह स्किन को हील करने में भी मदद करती है। आपको अगर जले के निशान को ठीक करना है तो आप प्याज के रस को उस निशान पर लगा सकते हैं, जिससे कुछ दिनों में वो दाग हल्का होने लग जाएगा।
मेथी
जलने के बाद हुए निशान को ठीक करने के लिए आप उस पर भीगी हुई मेथी का पेस्ट बना कर भी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको मेथी को एक रात पहले पानी में भिगोकर रखना होगा ताकि सुबह पीसकर इसका पेस्ट निशान पर लगा सकें।