बच्चों के साथ ट्रैवलिंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान: Travelling With Kids
Travelling With Kids

Overview:

Travelling With Kids :  बच्चों के साथ ट्रैलविंग के दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इस बारे में-

Travelling with Kids : बच्चों के साथ अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो अपनी तैयारी को थोड़ा अच्छे से चेक कर लें। दरअसल, ट्रैवलिंग के दौरान बच्चों की जरूरत की चीजें अगर आप साथ में नहीं करते हैं, तो उनके साथ-साथ आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब भी ट्रैवलिंग के लिए पैक करें, तो अपने बच्चों के सभी सामान को जरूर अच्छे से पैक करें। क्योंकि उन्हें कई ऐसी छोटी-छोटी चीजों को जरूरत होती है, जिससे उनका ट्रैवलिंग पीरियड आसान हो जाता है। साथ ही बुकिंग वगैराह की चीजों पर भी ध्यान दें। आइए जानते हैं बच्चों के साथ ट्रैवलिंग के दौरान किन बालों का रखें ध्यान?

Also Read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स

travelling with kids
travelling with kids-Take Time

बच्चों के साथ जब भी ट्रैवलिंग की जाती है, तो कभी भी प्लान के अकॉर्डिंग चीजें नहीं हो पाती है। ऐसे में जब भी आप फ्लाइट या ट्रेन बुक करें, तो थोड़ा अधिक समय लेकर चलें। ताकि उनके साथ-साथ आपको किसी भी तरह की समस्या न हो सके। 

pre Booking
pre Booking

बच्चों के साथ जब भी ट्रैवलिंग करें, तो होटल रुम, ट्रेन, बस या फिर अन्य ट्रैवलिंग बुकिंग को समय से पहले कर लें। कभी भी उस स्थान पर पहुंचक बुकिंग न करें। इससे बच्चों को काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है। बच्चों को गाड़ी में ट्रैवलिंग के बाद अगर इंतजार करना पड़े, तो वो काफी ज्यादा ईरिटेड हो सकते हैं। ऐसे में वे आपको काफी ज्यादा परेशान भी कर सकते हैं। इसलिए सभी चीजों की प्री बुकिंग करके रखें। 

Travelling With Kids
Travelling With Kids-Entertainment Source

जब भी अपने बच्चों को ट्रैवलिंग के लिए ले जाएं, तो उनको बिजी रखने का सारा इंतजार करके जाएं। खासतौर पर उनके पसंदीदा टॉय, हेड फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस,  कोई खास गेम, ड्रॉइंग बुक जैसी चीजों को साथ में रखें। ताकि वे ट्रैलविंग के दौरान बोर फील न करे और ट्रैवलिंग का पूरा लुत्फ उठा सके।

Travelling Information
Travelling Information

कभी-कभी बच्चे ट्रैवलिंग के दौरान अकेले पड़ जाते हैं, ऐसे में उन्हें पहले से ही सारी इन्फॉर्मेशन दें। कोशिश करें कि उनके जरूरी के सामान का बैग उनके हाथों में पकड़ाएं, ताकि वे कॉन्फिडेंट फील करे। इसके साथ ही पहले से ही कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन, फोन नंबर, लोकल एड्रेस, ईमेल एड्रेस इत्यादि दें। ताकि विपरीत परिस्थितियों में इसका प्रयोग करके आप तक पहुंच सके। 

बच्चों के साथ जब भी ट्रैवलिंग करें, तो उनकी जरूरत की दवाएं और कुछ हेल्दी स्नैक्स अपने साथ करें। बीच-बीच में इन स्नैक्स को बच्चों को दें, ताकि उन्हें भूख न लगे। वहीं, बुखार, कोल्ड, उल्टी जैसी दवाएं साथ में रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका प्रयोग कर सकें। 

medicine
medicine

ट्रैवलिंग के दौरान अगर आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं, तो बच्चों के साथ आपकी यात्रा सुखद भरी हो सकती है।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...