Overview:
Travelling With Kids : बच्चों के साथ ट्रैलविंग के दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इस बारे में-
Travelling with Kids : बच्चों के साथ अगर आप घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो अपनी तैयारी को थोड़ा अच्छे से चेक कर लें। दरअसल, ट्रैवलिंग के दौरान बच्चों की जरूरत की चीजें अगर आप साथ में नहीं करते हैं, तो उनके साथ-साथ आपको भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए जब भी ट्रैवलिंग के लिए पैक करें, तो अपने बच्चों के सभी सामान को जरूर अच्छे से पैक करें। क्योंकि उन्हें कई ऐसी छोटी-छोटी चीजों को जरूरत होती है, जिससे उनका ट्रैवलिंग पीरियड आसान हो जाता है। साथ ही बुकिंग वगैराह की चीजों पर भी ध्यान दें। आइए जानते हैं बच्चों के साथ ट्रैवलिंग के दौरान किन बालों का रखें ध्यान?
Also Read : ट्रैवलिंग के शौक़ीन हैं तो याद रखें ये 5 टिप्स
थोड़ा अधिक समय लेकर चलें

बच्चों के साथ जब भी ट्रैवलिंग की जाती है, तो कभी भी प्लान के अकॉर्डिंग चीजें नहीं हो पाती है। ऐसे में जब भी आप फ्लाइट या ट्रेन बुक करें, तो थोड़ा अधिक समय लेकर चलें। ताकि उनके साथ-साथ आपको किसी भी तरह की समस्या न हो सके।
प्री बुकिंग करें

बच्चों के साथ जब भी ट्रैवलिंग करें, तो होटल रुम, ट्रेन, बस या फिर अन्य ट्रैवलिंग बुकिंग को समय से पहले कर लें। कभी भी उस स्थान पर पहुंचक बुकिंग न करें। इससे बच्चों को काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है। बच्चों को गाड़ी में ट्रैवलिंग के बाद अगर इंतजार करना पड़े, तो वो काफी ज्यादा ईरिटेड हो सकते हैं। ऐसे में वे आपको काफी ज्यादा परेशान भी कर सकते हैं। इसलिए सभी चीजों की प्री बुकिंग करके रखें।
उनके एंटरमेंट का रखें ध्यान

जब भी अपने बच्चों को ट्रैवलिंग के लिए ले जाएं, तो उनको बिजी रखने का सारा इंतजार करके जाएं। खासतौर पर उनके पसंदीदा टॉय, हेड फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस, कोई खास गेम, ड्रॉइंग बुक जैसी चीजों को साथ में रखें। ताकि वे ट्रैलविंग के दौरान बोर फील न करे और ट्रैवलिंग का पूरा लुत्फ उठा सके।
ट्रैवलिंग से पहले सारी इंफॉर्मेशन दें

कभी-कभी बच्चे ट्रैवलिंग के दौरान अकेले पड़ जाते हैं, ऐसे में उन्हें पहले से ही सारी इन्फॉर्मेशन दें। कोशिश करें कि उनके जरूरी के सामान का बैग उनके हाथों में पकड़ाएं, ताकि वे कॉन्फिडेंट फील करे। इसके साथ ही पहले से ही कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन, फोन नंबर, लोकल एड्रेस, ईमेल एड्रेस इत्यादि दें। ताकि विपरीत परिस्थितियों में इसका प्रयोग करके आप तक पहुंच सके।
स्नैक्स और दवाएं रखें साथ
बच्चों के साथ जब भी ट्रैवलिंग करें, तो उनकी जरूरत की दवाएं और कुछ हेल्दी स्नैक्स अपने साथ करें। बीच-बीच में इन स्नैक्स को बच्चों को दें, ताकि उन्हें भूख न लगे। वहीं, बुखार, कोल्ड, उल्टी जैसी दवाएं साथ में रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका प्रयोग कर सकें।

ट्रैवलिंग के दौरान अगर आप इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देते हैं, तो बच्चों के साथ आपकी यात्रा सुखद भरी हो सकती है।
