ठंडे इलाकों में जाने से पहले बैग में जरूर रख लें चीज़ें
Winter Travelling Tips : ठंडे इलाकों में ट्रैवलिंग करने से पहले आपको इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है, ताकि आपको वहां जाकर किसी भी तरह की परेशानी न हो।
Winter Travelling Tips: सर्दियों में कई लोगों को घूमना काफी ज्यादा पसंद होता है। खूबसूरत लोकेशन पर जाकर ठंडी-ठंडी हवाओं का मजा लेना ही अलग सा सुकून दे जाता है, लेकिन कई बार पैकिंग के दौरान की गई छोटी-छोटी गलतियों की वजह से हमारे ट्रिप का मजा अधूरा सा रह जाता है। इसलिए बैग पैक करते समय छोटी-छोटी बातों पर ध्यान जरूर दें। मुख्य रूप से जब आप ठंडे इलाकों में ट्रैवलिंग करने जा रहे हैं, तो कुछ सामान की आपको अतिरिक्त आवश्यकता होती है। ऐसे में बैग पैकिंग के दौरान आपको इन बातों पर ध्यान देना जरूरी होता है। आइए जानते हैं ठंडे इलाकों में घूमने के दौरान किन चीजों को पैक करना जरूरी होता है?
Also read : भुवनेश्वर में तीन दिनों में घूमने लायक शीर्ष जगहों की पूरी जानकारी: Bhubaneswar Itinerary for 3 Day
बैग में रखें टोपी और स्कार्फ

ठंडे इलाकों में अगर आप सफर करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले अपने बैग में टोपी, दस्ताने, स्कार्फ जैसी छोटे-छोटे कपड़ों को जरूर रख दें। इस तरह की चीजों को अक्सर हम भूल जाते हैं, जो बाद में जाकर काफी परेशान कर सकता है। इन छोटे-छोचे कपड़ों की मदद से आप कान, सर, गर्दन को ढक सकते हैं, जो आपके ठंड का मजा दोगुना कर सकता है।
जूते और मोजे न भूलें
ट्रैविंग के दौरान हर किसी को कंफर्ट रहना पसंद होता है। ऐसे में कई लोग अपने पैरों में स्लीपर्स और फिर ओपेन सैंडल्स पहन लेते हैं, जिसकी वजह से आपको पैरों में ठंड लग सकती है। अगर आप ठंडे इलाकों में घूमने जा रहे हैं, तो स्लीपर्स के बजाय अच्छी क्वालिटी के लाइट शूज और ऊनी मोजे अपने बैग में जरूर रख लें।
थर्मल गार्मेंट्स है जरूरी
ठंडे इलाकों में ट्रिप के दौरान अपने बैग में थर्मल गार्मेंट्स जरूर करें। इन कपड़ों से आप ठंड से खुद को काफी अच्छे से प्रोटेक्ट कर सकते हैं। थर्मल गार्मेंट्स से आपका शरीर गर्म रहता है, जिससे आप खुलकर घूमने का आनंद ले सकते हैं।

साथ में रखें गर्म कपड़े
बैग की पैकिंग करते-करते अपने साथ गर्म कपड़े ले जाना न भूलें। खासतौर पर अच्छी क्वालिटी के कपड़ों को बैग में जरूर रखें। इशसे आपका ट्रिप सुखद भरा हो सकता है।
हॉट बैग रखें साथ
कई बार ठंडे इलाकों में जाने के दौरान हाथ-पैर काफी ज्यादा ठंडे हो जाते हैं। ऐसे में दर्द और सूजन की समस्या होने का खतरा रहता है। इस स्थिति से राहत पाने के लिए आपको अपने बैग में हॉट बैग रखना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका प्रयोग कर सकें।
थर्मल फ्लास्क रखें
ठंडे इलाकों में नॉर्मल पानी पीना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अपने साथ सफर को सुखद बनाने के लिए थर्मल फ्लास्क का प्रयोग जरूर करें। इस तरह के फ्लास्क से आपका पानी लंबे समय तक गर्म रहता है। ताकि अगर कहीं पर गर्म पानी का ऑ़प्शन न हो, तो आप इसमें रखे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ठंडे इलाकों में घूमने से पहले आपको इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है, ताकि आपकी यात्रा आसान और सुखद भरी हो सके।
