परफेक्ट फॉर्मल लुक पाने के लिए इस तरह कैरी करें शर्ट, जाने ये स्टाइल
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फॉर्मल शर्ट के वेरिएशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बॉटम्स के साथ मैच करके पहन सकती है।
Formal Shirt: फॉर्मल शर्ट देखने में नॉर्मल सा लगता है लेकिन देखा जाये तो ये सिंपल से लेकर क्लासी लुक जैसा भी चाहिए आप फॉर्मल शर्ट पहन कर पा सकते है। अच्छे फैब्रिक का फॉर्मल शर्ट काफी अच्छा लुक देता है। लड़कियां फॉर्मल शर्ट को ट्राउजर, जींस या फिर बेलबॉटम आदि के साथ पहन सकती है। हम एक ही तरह के फॉर्मल शर्ट के साथ कई तरह के बॉटम वियर पहनकर अलग-अलग लुक प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फॉर्मल शर्ट के वेरिएशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप बॉटम्स के साथ मैच करके पहन सकती है।
Also read : कूल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए चुनें इस तरह के कलर और पैटर्न
1.आर्गेनिक शर्ट :

चाहे ऑफिस हो या कोई पार्टी या फंक्शन अगर कोई लड़का ब्लैक फॉर्मल शर्ट पहन कर आता है तो सब लड़कियों की नजर उसकी तरफ से घूम जाती है। लेकिन आपको बता दें अगर कोई लड़की किसी फंक्शन या ऑफिस में ब्लैक कलर का फॉर्मल शर्ट पहन कर आती है तो लड़के भी उसे देखे बिना नहीं रह पाते। हालांकि खूबसूरत लड़कियों पर ब्लैक कलर काफी अच्छा नजर आता है जिससे हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुकता। ब्लैक कलर का यह फॉर्मल शर्ट कॉटन फैब्रिक से बना हुआ है जो ऑफिस वियर के लिए एकदम परफेक्ट है। इस शर्ट को 899 रुपये में खरीद सकते है।
2.वैन हुसैन फॉर्मल शर्ट :

पिंक कलर के शर्ट को आप किसी भी जींस या फॉर्मल शर्ट के साथ पहन सकते हैं। इस शर्ट को सॉफ्ट फैब्रिक से बनाया है जिससे आप इसे किसी भी सीजन में आसानी से पहन सकती है। अगर आपने यह शर्ट ऑफिस जाने के लिए पहना है और उसके बाद आपको पार्टी में जाना है तो आप इस पिंक फॉर्मल शर्ट के नीचे स्कर्ट कैरी कर सकती है। इस फुल स्लीव शर्ट को आप 1499 रुपये में खरीद सकती है।
3.ZX3 वीमेन फॉर्मल शर्ट :

अगर आपको परफेक्ट फॉर्मल लुक अपनाना है तो आप इस पर्पल कलर की शर्ट को ट्राई कर सकती है। स्मूद कॉटन फैब्रिक के साथ बनी ये शर्ट बढ़िया फिटिंग में आती है। इसे आप किसी भी कलर की ट्रॉउज़र के साथ पहन सकती है। ये वजन में हल्की है इसलिए आप इसे आसानी से कैरी कर सकती है। ये आपके लुक को और भी खूबसूरत बना देती है। इसकी क़ीमत बाजार में 699 रुपये है।
4.फुआर वीमेन शर्ट :

ये ब्लू कलर की फॉर्मल शर्ट स्मूद और लाइटवेट है। कॉलर नेक वाली ये शर्ट 3/4th स्लीव के साथ आती है। अगर आप ऑफिस में किसी मीटिंग के दौरान इसे पहनते है तो सबका ध्यान आपकी तरफ ही होगा। इसमें आपको कई सारे कलर भी मिल जायेंगे और ये आपके बजट में भी है। इसे आप केवल 449 रुपये में खरीद सकते है।
5.पाइन वीमेन कैजुअल शर्ट :

कॉटन फैब्रिक में आने वाली इस शर्ट में आपको 3/4th स्लीव ही मिलेगी। ये फॉर्मल शर्ट काफी हल्की, नरम और मुलायम है जिसमे आपका लुक जबरदस्त लगेगा। ये काफी आरामदायक भी है और इसे हाथों से धोया जा सकता है। ये किसी फंक्शन या डेली ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट फॉर्मल शर्ट है, जिसकी क़ीमत 617 रुपये है।
