1.फॉर्मल वेयर के साथ रिस्ट वॉच कैरी जरूर करें, ये आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाती है।

2.आपका बैग आपके ऑफिशियल लुक का मेन अट्रैक्शन होता है, ऐसे में आपको बैग के सलेक्शन पर खास ध्यान रखना चाहिए।

3.हेयर एक्सेसरीज में आजकल क्राउन स्टाइल हेयरबैंड ट्रेंड में हैं, जैसे कि सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर विभु महापत्रा का यह क्लेक्शन।

4.ऑफिस वेयर के साथ सिंपल ईयर रिंग्स अच्छे लगते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप गोल्ड, पर्ल या डायमंड के छोटे ईयर रिंग्स पहनें।

5.सनग्लासेस भी आपके फॉर्मल लुक में चार-चांद लगाते हैं, इसलिए अपने फेस के शेप के अनुसार सही शेप और कलर के ग्लास कैरी करें।

6.नेक पीस भी ऑफिस वेयर जैसे कि शर्ट और ड्रेस के साथ जंचते हैं। आप गोल्ड या प्लेटिनम की छोटे पेंडेंट वाली नेक पीस वियर पहन सकती हैं।

7.ऑफिशयल लुक में फुटवियर पर ध्यान दें, आप अपने लुक को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

यह भी पढ़ें –चेहरे की खूबसूरती में चार-चांद लगाते फेस पैक

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com