कूल और स्टाइलिश लुक पाने के लिए चुनें इस तरह के कलर पैटर्न्स
अगर आप इस मौसम के हिसाब से परफेक्ट कलर कॉन्बिनेशन या कपड़े देख रही हैं तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।
Colour and Pattern Style: आउटफिट्स खरीदते वक्त कलर और पैटर्न के अलावा फैब्रिक का भी खास ध्यान रखना होता है। ऐसे फैब्रिक के कपड़े खरीदने चाहिए जो आपको ज्यादा परेशान ना करें और आप उन्हें लंबे समय तक पहनकर रख सके। इसके साथ ही आपको कलर पैटर्न और कॉन्बिनेशन का भी खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। यहां हम कुछ कलर पैटर्न्स को लेकर टिप्स दे रहे हैं, जो आप फॉलो कर स्टाइलिश लग सकती हैं।
Also read : प्लाजो सिलवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, फिटिंग आएगी परफेक्ट
1. डबल शेडचुनें

इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का सीक्वेन वर्क डिजाइन काफी ज्यादा ट्रेंडिंग में चल रहा है लेकिन आप डबल शेड पैटर्न को किसी भी शादी या पार्टी में जाने के लिए चुन सकती हैं। यह आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा। इस तरह की स्टाइलिश साड़ी खरीदनी है, तो बाजार में आपको ये 2000 से 4000 रूपये के बीच मिल जाएगी। अगर आप इस तरह की साड़ी कैरी करती हैं, तो आपको इसके साथ मिनिमल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी कैरी करनी होगी। इससे आपका लुक और भी क्लासी नजर आएगा।
2. ब्राइट कलर ऑप्शन चुनें

आज के समय में ब्राइट कलर को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ब्राइट कलर्स के साथ चेहरे का रंग भी निखर कर सामने आएगा। सोनाक्षी सिन्हा ने जो आउटफिट पहन रखा है इसे डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। अगर आपको भी इस तरह की मिलती जुलती डिजाइन वाली आउटफिट खरीदनी है तो बाजार में यह 2000 से लेकर 3000 रूपये तक आसानी से मिल जाएगी, लेकिन अगर आप इस तरह के आउटफिट को कैरी करती हैं, तो आपको ब्लश पिंक कलर को मेकअप के लिए पसंद कर सकती हैं। इसके अलावा बालों के लिए वेवी ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें।
3. कूल टोन है बेस्ट :

अगर आपको कहीं शादी या पार्टी में जाना है और आपको सबसे अलग दिखना है तो आप इस तरह का डिजाइन और कलर ट्राई कर सकती हैं जिससे आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस खूबसूरत साड़ी को फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। अगर आपको यह साड़ी और इसका स्टाइल पसंद आया है तो इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 2000 से लेकर 3500 रूपये तक आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की साड़ी के साथ आप ड्युई बेस मेकअप करें और डायमंड ज्वेलरी कैरी कर लुक को कम्प्लीट करें।
4. वर्सेटाइल पीसेज में करें ट्राई :

आप कोई खास तरह के कपड़े नहीं खरीदना चाहती है तो आप वर्सेटाइल पीसेज के साथ अलग कपडे को मैच करके पहन सकती है। मैक्सी ड्रेस, शॉर्ट्स का एक पेयर और एक फ्लोई टॉप बढ़िया ऑप्शन हैं, जिन्हें आप मिस मैच करके नए पेयर बना सकती हैं। इस तरह से आप कई प्रकार के कपड़े अलग-अलग मैच करके भी पहन सकती हैं, जिससे आपका लोग अलग नजर आएगा और काफी स्टाइलिश भी लगेंगे।
5. अपने साथ कैरी करें एक श्रग :

खुद को ऐसी हल्की ठंड से बचाने के लिए लिए आप अपने पास कोई स्कार्फ या श्रग जरूर रखें। इससे आपको ठंड भी महसूस नहीं होंगी और आप का लुक भी अलग नजर आएगा।