Anupama Episode Update : अनुपमा टेलीविजन का सबसे चर्चित शो है जिसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न दर्शकों का लंबे समय से मनोरंजन करते हुए आ रहे हैं। टीआरपी की लिस्ट में यह हमेशा टॉप पर बना रहता है लेकिन पिछले दो हफ्तों से इसे दूसरे नंबर पर देखा जा रहा है। क्योंकि समर की मौत के सीन के बाद दर्शक इसे ज्यादा पसंद नहीं कर रहे हैं। इमोशनल सीन देखकर फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इसके बाद जब मालती देवी को अनुज की जैविक मां बताया गया और अनुपम अकेली रह गई और डिंपी की जिंदगी बिखर गई तो फैंस को यह सब कुछ खास नजर नहीं आया।
Also read: अनुपमा असल जिंदगी में क्यों मानती हैं खुद को विफल मां: Rupali Ganguly Lifestyle
शो में फिलहाल चल रहे ट्रैक की बात करें तो अमरजीत सिंह को तपिश के रूप में शो में प्रवेश करते हुए देखा गया है। अब एक नए सफर की शुरुआत होने वाली है जिसका प्रोमो भी सामने आ चुका है। इसमें दिखाया जाएगा की अनुपमा अमेरिका जा रही है। जिसमें ना तो अनुज दिखाई पड़ रहा है ना ही छोटी अनु नजर आ रही है लेकिन एक बच्ची को देखकर अनुपमा अपनी बच्ची को याद करेगी और उसके बाद फैंस को ऐसा लग रहा है कि सचमुच कुछ गलत होने वाला है।
छोटी अनु कहेगी अलविदा
इस शो में जल्द ही लीप लाया जाने वाला है जिसके बाद ऐसा लग रहा है की अनुपमा ने अपने परिवार को छोड़ दिया है। वीडियो में ना उसकी मांग में सिंदूर नजर आ रहा है ना ही मंगलसूत्र। अब यह बताया जा रहा है कि छोटी अनु का डेथ ट्रैक सामने आएगा। आ जाएगा की दिवाली पार्टी में वह गिर जाएगी और दीये से जल जाएगी और हो सकता है कि इस घटना के बाद अनुज कभी भी अनुपमा को माफ नहीं करेगा और दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे। अब तक मेकर्स की ओर से कुछ भी जानकारी नहीं दी गई है।
अमेरिका जाएगी अनुपमा
बीते दिनों एक प्रोमो सामने आया था जिसमें डरी सहमी अनुपमा को बर्फीली सड़क पर भटकते हुए दिखाया जा रहा था। उसे यहां पर एक गेंद मिलती है, जिसे वह उठा लेती है और फिर एक छोटी सी बच्ची वहां पर मम्मा चिल्लाते हुए आती है और उसे देखकर अनुपमा को छोटी अनोखी याद आ जाती है। वह पीछे पलट कर देखती है तो वह लड़की छोटी अनु नहीं बल्कि एक नन्ही बच्ची होती है जो अपनी गेंद मांग रही होती है। रूपाली उसे पर प्यार लुटाती है और गेंद वापस कर देती है। इस प्रोमो में यह भी बताया जा रहा है कि वह अपने सपनों के करीब आ चुकी है लेकिन उसे अधूरा लग रहा है। इसके बाद वह एक कैफेटेरिया में मग खरीदती है जो कॉफी का होता है जिसका मतलब है कि वह पूरी तरह से अमेरिका में बसने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट ट्रैक में क्या
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रेक की बात करें तो यह दिखाया जा रहा है की छोटी अनु अनाथालय के बच्चों के लिए गिफ्ट पैक करती है। यह देखकर अनुज उसकी तारीफ करता है और अनुपमा और अनुज दोनों उसे सिखाते हैं कि किस तरह से जरूरतमंद लोगों के प्रति दयालु बनने और उनके साथ खुशियां बांटने की जरूरत होती है। यह सब देखकर मालती देवी को गुस्सा आता है। इसके बाद अनुज छोटी अनु को गिफ्ट गिनने को कहता है लेकिन उसे पता चलता है कि वह गणित में कमजोर है। अनुज को मालती देवी की याद आती है और वह कहता है कि हमें एक टीचर लगाना चाहिए लेकिन अनुपम रहती है कि अभी वह छोटी है और वक्त के साथ उसे सब कुछ समझ आने लगेगा। तभी मालती देवी वहां पर पहुंचती है और कहती हैं कि ट्यूटर को कम पर रखना अच्छा रहेगा। लेकिन अनुपमा मना कर देती है और कहती है कि वह खुद छोटी अनु के लिए वक्त निकाल लेगी।