ये 7 समर फैशन टिप्स कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होने वाले: Summer Fashion Tips
Summer Fashion Tips

समर फैशन टिप्स जो आपको फॉलो करने चाहिए

अगर आप भी बहुत ही ज्यादा फैशन को फॉलो करने वाले हैं या फैशन के कपड़े पहनने का शौक रखते हैं तो आज का आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Summer Fashion Tips: जैसे-जैसे मौसम बदलता है, उसके हिसाब से फैशन भी बदलता रहता है। जैसे कि आप जानते हैं अब गर्मी ने दस्तक दे दी है, इसीलिए गर्मियों के हिसाब से फैशन में बदलाव होने लगता है। ऐसे में अगर आप कंफर्टेबल कपड़े पहनने के बहुत ही ज्यादा शौकीन हैं, तो आप समर फैशन के स्टाइल को जरूर फॉलो करना चाहेंगे। कुछ ऐसे कपड़े होते हैं जो केवल गर्मियों में ही पहने जा सकते हैं, लेकिन उनके लिए आपको सही जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप भी बहुत ही ज्यादा फैशन को फॉलो करने वाले हैं या फैशन के कपड़े पहनने का शौक रखते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

आपके लिए कुछ फैशन के टिप्स लेकर आए हैं जो आपके लिए गर्मियों के हिसाब से एकदम परफेक्ट रहेंगे, तो आइए आपको बताते हैं कि आपको अपने वार्डरोब में किस तरह के बदलाव करने चाहिए, जिससे आप गर्मी में भी कूल और स्टाइलिश नजर आ सके।

यह भी देखे-दीपिका पादुकोण का ये रॉयल लुक आपको बना देगा उनका फैन, एक्ट्रेस का ये अंदाज आप भी करे कैरी: Deepika Look

Summer Fashion Tips:कंफर्टेबल फिटिंग

Summer Fashion Tips
Confortable Feeting

समर में कंफर्टेबल कपड़े पहनने बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं लेकिन आपको यह ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत है, कि बहुत ही ज्यादा फिटिंग वाले कपड़े ना पहने। इसके लिए शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, कॉटन t-shirt, प्लाजो, लॉन्ग कुर्ती, प्लेटेड स्कर्ट, वाइट शर्ट, या लीलेंन जैकेट, एसिमिट्रिकल टॉप, कॉटन साड़ी आदि समर के लिए बहुत ही ज्यादा बेस्ट ऑप्शन रहते हैं। आप इस तरह के कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं और गर्मियों में खुद को फैशनेबल और कूल बना सकते हैं।

इस्तेमाल करें व्हाइट कलर

Summer Fashion
White Colour for Summer Fashion Tips

अगर देखा जाए तो गर्मियों के हिसाब से वॉर्डरोब में वाइट कलर के आउटफिट जरूर रखने चाहिए क्योंकि, यह गर्मियों के लिए सबसे ज्यादा बेस्ट कलर होता है। इसमें वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस, मैक्सी ड्रेस, लखनवी सूट, अनारकली सूट, साड़ी, शर्ट, पेंसिल स्कर्ट, ट्राउजर इत्यादि अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। इसी के साथ अगर आपको ब्लैक कलर भी पसंद है तो आप ब्लैक एंड वाइट कलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन कंपलीट ब्लैक कलर आपको गर्मी का एहसास दिला सकता है, इसीलिए जहां तक हो आप ब्लैक एंड वाइट कलर का इस्तेमाल करें।

इस्तेमाल करें पेस्टल कलर

Pastels Colour
Pastels Colour for Summer

गर्मियों में जितने हल्के रंग पहने जाएं, उतना ही गर्मी का एहसास कम होता है। इसीलिए अक्सर ही गर्मियों में लाइट कलर के पहनने चाहिए। इस समर में आप व्हाइट कलर के साथ साथ पिंक, येलो, ऑरेंज, लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन, जैसे पेस्टल कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यह कॉन्बिनेशन पहनने में बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है और उतना ही आरामदायक भी होता है।

पार्टी के लिए इस तरह का करें कलेक्शन

Party Look
Summer Party Look

अगर आप इस गर्मी में किसी तरह की पार्टी अटेंड करना चाहती हैं, तो इस सीजन में पार्टी वियर में गोल्ड की तरह सिल्वर कलर भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो इस समर में सिल्वर कलर की पार्टी वियर ड्रेस पहन सकते हैं। वह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आती है। आप ऑलिव ग्रीन कलर, पिंक, पीच जैसे पेस्टल कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें आप अनारकली सूट, लहंगा चोली की ट्रेडिशनल गाउन या साड़ी इत्यादि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सभी ड्रेस पहनने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती हैं। इसी के साथ यह ट्रेडिशनल भी होती हैं और उसके हिसाब से यह शादी या पार्टी में भी सुंदर लगती हैं।

मिनिमल लुक

Summer Look
Minimal Look for Summer

वहीं अगर लुक की बात की जाए तो इस समर में मिनिमल लुक फैशन में बहुत ही सादा रहेगा क्योंकि हैवी एंब्रॉयडरी और डार्क कलर अक्सर सर्दियों में पहनने में अच्छे लगते हैं। इसकी बजाय लाइट कलर के लाइटवेट पार्टी वियर का इस्तेमाल करें में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगते हैं और फैशनेबल भी लगते हैं। इसी के साथ आरामदायक भी होते हैं और आप को गर्मी से बचने में भी मदद करते हैं इसीलिए आप मिनिमल लुक की ड्रेसेस जरूर ट्राई करें।

कपड़ों की लेयरिंग करना

Clothes Tips
Layring of Clothes

कपड़ों की लेयरिंग करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि इससे स्टाइल भी बना रहता है और आप फैशनेबल भी बने रहते हैं। इसके लिए आप रेगुलर कुर्ता, टॉप, टी शर्ट, शर्ट, जींस, प्लाज़ो, स्कर्ट इत्यादि के साथ स्टॉल, स्कार्फ़, कॉटन जैकेट पहनकर अपने आप को एकदम स्टाइलिश दिखा सकते हैं।

हल्के फैब्रिक का इस्तेमाल करना

Light Fabrics
Use Light Fabrics

अगर आप इवनिंग पार्टी के लिए तैयार होना चाहते हैं, तो उसके लिए हल्के फैब्रिक का इस्तेमाल करें क्योंकि गर्मियों में वह बहुत ही जगह कंफर्टेबल होते हैं। ये आरामदायक भी साबित हो सकते हैं। हल्के फैब्रिक जैसे कि मसलन शिफॉन, जॉर्जेट रॉ सिल्क की वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर वाली शॉर्ट ड्रेस, या मैक्सी ड्रेस इन सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गर्मी में बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल रहते हैं

ग्लैमरस लुक

Glamrous Look
Summer Glamrous Look

गर्मी हो या सर्दी हो लेकिन ग्लैमरस लुक हर कोई पाना चाहता है। इसके लिए आप शीयर यानी ट्रांसपेरेंट ड्रेसेस भी ट्राई कर सकते है, लेकिन ऐसे ऑउटफिट तभी अच्छे लगते हैं जब आपका फिगर बहुत अच्छा हो। इसका मतलब है कि अधिक भारी शरीर वाली महिलाओं के लिए इस तरह की ड्रेसेस अच्छी नहीं लगती है, इसीलिए उन्हें ऐसी ड्रेसेस पहनने से बचना चाहिए। इस तरह के कपड़े पहनना गर्मियों में बहुत ही ज्यादा आरामदायक होता है और आप को गर्मी से भी बचाता है और फैशनेबल भी बनाता है।

गर्मियों के हिसाब से वार्डरोब अलग होता है और सर्दियों के हिसाब से वार्डरोब अलग होता है, इसीलिए फैशन को फॉलो जरूर करें और गर्मी और सर्दी के हिसाब से अपने वार्डरोब में बदलाव करते रहे और फैशन की जानकारी लेते रहे, जिससे आप अपनी पहचान के हिसाब से खुद को सजा सके सवार सके।