इंटीरियर डिज़ाइनर पूनम कार्ला का होम इंटीरियर
पूनम कार्ला का कहना है कि किसी भी इंटीरियर में कलर पैलेट और फिनिशिंग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। होम एक्सेसरीज में कई ऐसे विकल्प हैं, जिनसे आप अपने घर को एक नया आयाम दे सकते हैं। मेेरे घर के इंटीरियर में भी आपको आर्ट और डिफरेंट यूनिक पैटर्न देखने को मिलेंगे।

घर का पसंदीदा कोना
मेरे घर का पसंदीदा कोना मेरा रूम है, जिसे मैंने अपने व्यक्तित्व के अनुरूप तैयार किया है। यहां आपको रीडिंग कॉर्नर, ब्यूटीफुल म्यूजिक कलेक्शन और खिड़की के बाहर का खूबसूरत नजारा दिखेगा।

मैंने अपने घर में डेकोरेशन के लिए जो आर्ट पेंटिंग व स्कल्पचर्स खरीदे हैं वो मेरी अभी तक की सबसे महंगी शॉपिंग है। आपके द्वारा किया गया डीआईवाई कई एक्सेसरीज फिनिशिंग प्लेट हैं।

(फोटो सौजन्य : एफ होम्स, डिजाइन बाय पूनम कार्ला)
