पुराने जमाने से कैसे बेहतर हैं मॉडर्न पेरेंट्स? किन अलग-अलग तरीकों से कर रहे हैं अच्छी परवरिश: Modern Parenting Styles
Modern Parenting Styles

मॉडर्न पेरेंट्स इन तरीकों से कर रहे हैं बच्चों की अच्छी परवरिश

आज के पेरेंट्स अपने बच्‍चों की परवरिश अलग तरीके से कर रहे हैं, जिसमें वे सिर्फ पढ़ाई और अच्छी आदतों पर ही फोकस नहीं करते हैं, बल्कि समय की मांग के अनुसार बच्चे को जरूरी बातें भी सिखाते हैंI

Modern Parenting Styles: पुराने जेनरेशन के लोगों को ऐसा लगता है कि वे जिस तरह से अपने बच्चों की परवरिश करते थे, उन्हें छोटी-छोटी चीजें सिखाते थे, आज की जेनरेशन उन तरीकों को भूल गई हैI उनकी तुलना में आज की जेनरेशन अपने बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं कर रही हैI पर इस बात में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है क्योंकि असल में आज की जेनरेशन कई मामलों में अपने माता-पिता के तुलना में बच्चों की अच्छी परवरिश कर रहे हैंI

दरअसल हर जेनरेशन का अपना सोचने और रिश्‍तों को निभाने का अलग तरीका होता हैI आज के पेरेंट्स अपने बच्‍चों की परवरिश अलग तरीके से कर रहे हैं, जिसमें वे सिर्फ पढ़ाई और अच्छी आदतों पर ही फोकस नहीं करते हैं, बल्कि समय की मांग के अनुसार बच्चे को जरूरी बातें भी सिखाते हैं और सभी विषयों पर खुलकर बात करना पसंद करते हैंI आइए जानते हैं कि आज की जेनरेशन कैसे पुराने समय के पेरेंट्स से बेहतर परवरिश कर रहे हैं और कौन से तरीके अपना रहे हैंI

Also read: पेरेंटिंग भी होती है कई तरह की,सबका असर होता है बिलकुल अलग

Modern Parenting Styles
focus on the overall development of children

आज के मॉडर्न पेरेंट्स अपने बच्‍चे के संपूर्ण विकास पर ध्‍यान देना पसंद करते हैंI वे अपने बच्चे को सिर्फ पढ़ाई में ही अच्छा बनाने की कोशिश नहीं करते हैं, बल्कि बच्‍चे के भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्यान देते हैंI बच्चे की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य स्‍पोर्ट्स और एक्‍स्‍ट्रा कर्रिकुलर एक्टिविटी भी सिखाना पसंद करते हैंI

Talks openly
Talks openly on all subjects

आज के पेरेंट्स बच्चों से किसी भी विषय पर बातचीत करने में हिचकिचाते नहीं हैं और ना ही बच्चों को डांट कर उनकी जिज्ञासा को शांत कर देते हैंI वे अपने बच्चों से हर विषय पर बात करना पसंद करते हैं और खुद से पहल करके भी बच्चों को जरूरी व उपयोगी बातें बताते हैं, ताकि उनका बच्चा दूसरी जगहों से गलत जानकारी ना प्राप्त करेंI

mental health
Pay special attention to mental health

आज के पेरेंट्स इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के साथ-साथ बच्चों की मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी ध्यान देना जरूरी होता हैI वे बच्चों की इमोशनल हेल्‍थ के लिए घर में एक खुशनुमा और सकारात्‍मक माहौल बनाने की कोशिश करते हैंI साथ ही अगर उन्हें ऐसा महसूस होता है कि उनके बच्चे को किसी एक्सपर्ट या फिर थेरेपिस्‍ट की मदद की जरूरत है, तो उनसे मिलने में भी नहीं हिचकिचाते हैंI

technology
Use technology in parenting

मॉडर्न पेरेंट्स ये बात भी जानते हैं कि बच्‍चों के विकास और उनकी सुरक्षा के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना जरूरी है, ताकि वे दूर रखकर भी अपने बच्चों  पर नजर रख सकें और यह सुनिश्चित कर सकें कि उनका बच्चा सुरक्षित हैI

body positivity
Promote body positivity

आज के पेरेंट्स बच्चे के रंग-रूप से ज्यादा उसके टैलेंट को महत्व देते हैं और बच्चों को भी यही सिखाते हैं कि हर इंसान एक समान हैI सबकी अपनी खासियत होती है, इसलिए उन्हें कभी भी किसी के रंग-रूप के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिएI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...