अगर आपको लगातार आर्थिक नुकसान हो रहे हैं तो क्या करें?: Financial Vastu Tips
Financial Vastu Tips


Financial Vastu Tips: अगर आप लगातार आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं तो इसका एक कारण आपके घर का वास्तु दोष भी हो सकता है I घर के निर्माण में की गई कुछ गलतियों के कारण धन की हानि हो सकती है I इससे होने वाली नकारात्मकता आपकी प्रगति में बाधक बन सकती है I वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर की उत्तर पूर्व दिशा भाग्य और धन के आगमन की दिशा होती है धन और समृद्धि के लिए धन और समृद्धि और यदि इस दिशा में गंदगी या अव्यवस्था हो या भारी सामान रखा जाता है तो आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है I ऐसी स्थिति में आपके बिजनेस ग्रोथ पर भी असर पड़ता है I इसी तरह दक्षिण दिशा को यम की दिशा माना जाता है और इस दिशा में दरवाजा या तिजोरी रखने से धन और जीवन की हानि की संभावना रहती है I आज इस लेख में हम जानेंगे कि घर में आर्थिक समस्या को लेकर हमें किन बातों पर ध्यान देना चाहिए –

Also read: घर बैठे पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम से मिलेंगे हर महीने हजारों रुपए, जानें कैसे: Post Office Scheme

घर के उत्तर पूर्वी दिशा में कुबेर यन्त्र रखें

भगवान कुबेर को धन और समृद्धि के देवता के रूप में जाना जाता है I वास्तु अनुसार सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाने के लिए अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में कुबेर यंत्र रखने की सलाह दी जाती है I साथ ही घर के पूर्वोत्तर क्षेत्र से नकारात्मक ऊर्जा संबंधी कोई भी वस्तु को हटा देना चाहिए I इस दिशा में टॉयलेट कभी नहीं होना चाहिए l भारी फर्नीचर और जूता रैक आदि रखने से भी बचें I

अपने घर के लॉकर को साउथ वेस्ट में रखें

Financial Vastu Tips
Keep Your Locker In The South West Corner Of your House

अपने जीवन को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वास्तु अनुसार घर के लॉकर को दक्षिण- पश्चिम कोने में रखने की सलाह दी जाती है I यह दिशा पृथ्वी तत्व से संबंधित होती है जो स्थिरता और सुरक्षा का प्रतीक है I यह ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है की तिजोरी कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलनी चाहिए I इससे धन का आउटफ्लो हो सकता है, जिससे फाइनेंशियल इंस्टेबिलिटी हो सकती है l

पौधे धन और समृद्धि को आकर्षित करते हैं

Prosperity

अपने घर में पौधे लगाने से आपके घर का माहौल शानदार बनता है I वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पौधे जैसे मनी प्लांट, रबर प्लांट, बैम्बू प्लांट आदि धन और फाइनेंशियल प्रोस्पेरिटी को आकर्षित करने वाले माने जाते हैं I हालांकि घर के अंदर इन पौधों की दिशा और स्थान पर भी ध्यान देना आवश्यक है I उचित स्थान पर रखने से यह सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और घर में सौभाग्य ला सकते हैं I

घर में पानी की लीकेज को तुरंत ठीक कराए

Fix The Leakages
Fix The Leakages Of Your House

हमारे घरों में कई बार पानी की अनावश्यक बर्बादी होती है I नलों से पानी लीक होना, पाइप में लीकेज होना या टंकी का ओवरफ्लो होना आदि I वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के अनुसार घर के किसी भी हिस्से में कोई लीकेज नहीं होनी चाहिए l इससे हमारे घर की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी का नुकसान होता है I घर में समृद्धि और खुशहाली के लिए किसी भी तरह की लीकेज को जल्द से जल्द ठीक कराए I

घर के वातावरण को व्यवस्थित और साफ रखें

Ensure That Your House Is Properly Ventilated
Keep Your House Clean

वास्तु के अनुसार अपने जीवन में समृद्धि, खुशहाली और भाग्य को आकर्षित करने के लिए अपने घर की सफाई पर विशेष ध्यान दें और उसे व्यवस्थित रखें I इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहेगा I टूटी हुई चीजों को घर में ना रखें I घर बनवाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें पर्याप्त क्रॉस वेंटिलेशन हो सके I ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है I