मनी प्लांट के वास्तु टिप्स जान लीजिए

“मनीप्लांट” का पौधा वास्तु में जितना महत्वपूर्ण है उतना ही विज्ञान की दृष्टि से भी लाभदायक हैI ये हवा को फ़िल्टर करता है और ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ाता है I

Money Plant Vastu: आजकल हर किसी के घर में ‘मनी प्लांट’ का पौधा लगा मिल जाता हैI लोग इसे बड़े शौक से लगाते हैंI जैसा कि इसका नाम है “मनी प्लांट”, लोग इसे मनी से जोड़कर देखते हैंI वास्तु में “मनी प्लांट” को धन को आकर्षित करने वाला पौधा माना जाता हैI वास्तु अनुसार इस पौधे को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैI “मनीप्लांट” का पौधा वास्तु में जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही विज्ञान की दृष्टि से भी लाभदायक हैI ये हवा को फ़िल्टर करता है और ऑक्सीजन का प्रवाह बढ़ाता है। क्या आप जानते हैं ‘मनीप्लांट’ को वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं लगाएं, तो ये आपको फायदे की जगह नुकसान भी दे सकता हैI

चलिए जानते है ‘मनीप्लांट’ से जुड़े वास्तु टिप्स, जिससे आपको ‘मनीप्लांट’ लगाने से लाभ मिल सके :

मनीप्लांट के लाभ

Money Plant Vastu
Benefits of Money Plant

मनीप्लांट एक ऐसा पौधा है जिसको घर के अंदर लगाना ज्यादा लाभकारी माना गया हैI मनीप्लांट तनाव को कम करता है, जिससे अगर आपको नींद संबंधी समस्या से निजात मिलती है I

मनीप्लांट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाले खतरनाक रेडीएशन को सोख लेता है और ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन का प्रवाह करता है I

मनी प्लांट की दिशा

Direction
Direction of Money Plant

मनीप्लांट के पौधे को दक्षिणपूर्व दिशा में रखना लाभकारी माना गया है क्योंकि ज्योतिषीय अनुसार मनीप्लांट का संबंध शुक्र से माना जाता है। इसलिए इसको आग्नेय कोण में लगाना चाहिएI ये दिशा गणेशजी की दिशा मानी जाती है, जो बाधाओं को दूर करते हैं और शुक्र धन आगमन के द्वार खोलता है I

मनीप्लांट को उत्तरपूर्व दिशा में नहीं लगाना चाहिए नहीं, तो इससे आपको आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ सकता हैI आप मनीप्लांट को उत्तर दिशा में लगा सकते हैं। ये आपके करियर को ग्रोथ देगा साथ ही नए अवसर देगाI ये धन आकर्षित करने के साथ आपके सौभाग्य को भी बढ़ाएगाI

मनीप्लांट कैसे लगाएं

Money Plant
Money Plant

मनी प्लांट को सीधे सीधे जमीन पर ना लगाएं बल्कि इसे किसी गमले में ही लगाएंI आप चाहे तो मनीप्लांट को कांच की बोतल में पानी डालकर लगाएंI कांच की बोतल में मनीप्लांट लगाना अच्छा माना जाता है, लेकिन ध्यान रहे “मनी प्लांट” लगाने के लिए हरे या नीले कांच के बर्तन का इस्तेमाल करें, काले बिल्कुल भी नहीं I

मनी प्लांट से जुड़े कुछ अन्य टिप्स

Money Plant Vastu
Money Plant Vastu
  • मनीप्लांट के पत्ते या पौधे को जमीन पर गिरने ना दें। इसे अशुभ माना जाता है I
  • मनीप्लांट को कभी सूखने नहीं दें बल्कि इसकी उचित देखभाल करेंI समय-समय पर इसकी छँटाई भी करते रहें, लेकिन ध्यान रहें किसी अन्य को पड़ोसी, रिश्तेदार परिवार किसी को भी इसकी छँटाई ना करने देंI इससे आपको आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती हैI
  • मनी प्लांट को खरीद कर ही लगाएंI किसी का गिफ्ट जरूर एक्सेप्ट करें, लेकिन किसी और के घर से लाकर मनी प्लांट कभी ना लगाएंI

इस तरह मनी प्लांट जितना हरा भरा रहेगा उतनी ही समृद्धि, सौभाग्य आपके घर रहेगी I

Leave a comment