मिडनाइट स्नैक्स के ये शानदार ऑप्शन हैं आपके लिए बेस्ट, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत: Midnight Snacks Option
Midnight Snacks Option

बिस्तर पर बैठ कर भोजन करने से होते हैं ये नुकसान

बिस्तर पर खाने से हमारी सेहत तो खराब होती ही है साथ ही ये आदत हमारी आर्थिक तंगी का कारण भी बनती हैI

Eating on Bed Vastu: आज अधिकांश लोगों की यह आदत हो गई है कि वे जमीन पर बैठकर खाने के बजाए आराम से बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैंI लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाना खाने की मनाही होती हैI ऐसा करना बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता हैI ऐसा करने से कई नुकसान होते हैं और यह आदत वास्तु दोष का भी कारण बनती हैI

दरअसल अधिकांश लोग वास्तु शास्त्र के बारे में अनजान होते हैंI उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी या फिर नहीं के बराबर जानकारी होती हैI इसी वजह से वे अपने जीवन में ऐसी बहुत सी गलतियां कर देते हैं, जो उनकी पूरी जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर देती है और उन्हें इससे कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैI बिस्तर पर खाने से हमारी सेहत तो खराब होती ही है साथ ही ये आदत हमारी आर्थिक तंगी का कारण भी बनती हैI बिस्तर पर बैठकर खाने-पीने से  माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और वह उस घर में कभी नहीं आती हैंI इसलिए गलती से भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिएI

Eating on Bed Vastu
Poverty dwells in the house

वास्तु शास्त्र की मानें तो जिस घर के लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं उस घर के अन्दर दरिद्रता का वास होता हैI उस घर बढ़ोतरी नहीं होती है और परिवार के सदस्य हमेशा ही परेशान रहते हैंI

financial crisis
face financial crisis

जिस घर के सदस्य बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं, उस घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैI वे कितनी भी मेहनत क्यों ना कर लें, लेकिन उन्हें किसी न किसी कारण से धन की हानि होती ही हैI

Maa Laxmi
Maa Laxmi gets angry

बिस्तर पर भोजन करने से माँ लक्ष्मी नाराज होती हैं और कभी भी उस घर में प्रवेश नहीं करती हैं, जिसकी वजह से परिवार वालों को दुःख का सामना करना पड़ता हैI

Negative energy
Negative energy is transmitted

जिस घर के लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं और पानी पीते हैं, उस घर में हमेशा ही नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार के सदस्य नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैंI साथ ही उन्हें मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैI

राहू का प्रभाव जीवन में उथल-पुथल मचा देता है और जब कोई बिस्तर पर बैठकर भोजन करता है तो इसकी वजह से राहू अशुभ फल देता हैI राहू के अशुभ फल के कारण घर में अशांति तो फैलती ही है, साथ ही कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैI

poor health
poor health

वास्तु के अनुसार बिस्तर पर खाना खाने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसकी वजह से बिना कारण भी कई बीमारियाँ होती हैंI सिर्फ यही नहीं बिस्तर पर भोजन करने वाले लोगों के जीवन में सफलता के मार्गों में अवरुद्ध पैदा होने लगते हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...