बिस्तर पर बैठ कर भोजन करने से होते हैं ये नुकसान
बिस्तर पर खाने से हमारी सेहत तो खराब होती ही है साथ ही ये आदत हमारी आर्थिक तंगी का कारण भी बनती हैI
Eating on Bed Vastu: आज अधिकांश लोगों की यह आदत हो गई है कि वे जमीन पर बैठकर खाने के बजाए आराम से बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैंI लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार बिस्तर पर बैठकर खाना खाने की मनाही होती हैI ऐसा करना बिलकुल भी अच्छा नहीं माना जाता हैI ऐसा करने से कई नुकसान होते हैं और यह आदत वास्तु दोष का भी कारण बनती हैI
दरअसल अधिकांश लोग वास्तु शास्त्र के बारे में अनजान होते हैंI उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी या फिर नहीं के बराबर जानकारी होती हैI इसी वजह से वे अपने जीवन में ऐसी बहुत सी गलतियां कर देते हैं, जो उनकी पूरी जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर देती है और उन्हें इससे कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैI बिस्तर पर खाने से हमारी सेहत तो खराब होती ही है साथ ही ये आदत हमारी आर्थिक तंगी का कारण भी बनती हैI बिस्तर पर बैठकर खाने-पीने से माँ लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और वह उस घर में कभी नहीं आती हैंI इसलिए गलती से भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिएI
Also read : घर में कूड़ेदान रखने की सही दिशा क्या है? जानिये वास्तु शास्त्र के नियम
आइए जानें बिस्तर पर खाना खाने से कौन-कौन से नुकसान होते हैं-
घर में दरिद्रता का वास होता है

वास्तु शास्त्र की मानें तो जिस घर के लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं उस घर के अन्दर दरिद्रता का वास होता हैI उस घर बढ़ोतरी नहीं होती है और परिवार के सदस्य हमेशा ही परेशान रहते हैंI
आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है

जिस घर के सदस्य बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं, उस घर के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता हैI वे कितनी भी मेहनत क्यों ना कर लें, लेकिन उन्हें किसी न किसी कारण से धन की हानि होती ही हैI
माँ लक्ष्मी नाराज होती हैं

बिस्तर पर भोजन करने से माँ लक्ष्मी नाराज होती हैं और कभी भी उस घर में प्रवेश नहीं करती हैं, जिसकी वजह से परिवार वालों को दुःख का सामना करना पड़ता हैI
नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है

जिस घर के लोग बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं और पानी पीते हैं, उस घर में हमेशा ही नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और परिवार के सदस्य नकारात्मक विचारों से घिरे रहते हैंI साथ ही उन्हें मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैI
राहू अशुभ फल देता है
राहू का प्रभाव जीवन में उथल-पुथल मचा देता है और जब कोई बिस्तर पर बैठकर भोजन करता है तो इसकी वजह से राहू अशुभ फल देता हैI राहू के अशुभ फल के कारण घर में अशांति तो फैलती ही है, साथ ही कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैI
सेहत खराब होता है

वास्तु के अनुसार बिस्तर पर खाना खाने से सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, इसकी वजह से बिना कारण भी कई बीमारियाँ होती हैंI सिर्फ यही नहीं बिस्तर पर भोजन करने वाले लोगों के जीवन में सफलता के मार्गों में अवरुद्ध पैदा होने लगते हैI
