खर्चों को कैसे करें मैनेज जब हो सिंगल इनकम, महिलाएं अपनायें ये तरीके: Manage Expenses
Manage Expenses Credit: Istock

Post Office Scheme: इस महंगाई के जमाने में हर व्‍यक्ति अपनी कमाई का छोटा सा हिस्‍सा कहीं ऐसी जगह निवेश करने की योजना बनाता है, जिससे उसका रिटायरमेंट आराम ये कट सके। इनदिनों मार्केट में निवेश यानी इनवेस्‍टमेंट के कई ऑप्‍शन उपलब्‍ध हैं। लेकिन अधिकांश लोग निवेश के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और फ्रॉड से घबराते हैं। यदि आप बिना रिस्‍क के बचत करना चाहते हैं तो पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍क्रीम आपके लिए एक बेहतर और सुरक्षित विकल्‍प हो सकता है। पोस्‍ट ऑफिस की इस शानदार स्‍कीम में न सिर्फ पैसा सुरक्षित रहता है बल्कि इंट्रेस्‍ट भी बैंकों से अधिक मिलता है। इस स्‍कीम में आप 5 साल के लिए सिंगल या ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍कीम के जरिए भविष्‍य में आप हर महीने 9 हजार रुपए का शानदार रिटर्न भी हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस स्‍कीम का लाभ कैसे उठा सकते हैं।

Also read : SIP में निवेश करते हुए इन बातों का रखें ध्यान: SIP Investment Tips

5 साल की निवेश योजना

Post Office Scheme
Post Office Scheme-5 years plan

पोस्‍ट ऑफिस की इस बेहतरीन स्‍कीम में न सिर्फ पैसा लंबे समय तक सुरक्षित रहता है बल्कि इसमें निवेशकर्ता को बैंकों से अधिक इंट्रेस्‍ट मिलता है। जो लोग अपना रिटायरमेंट सुरक्षित रखना चाहते हैं वे इस स्‍कीम को अपना सकते हैं। इस योजना के तहत आप अपने खाते में न्‍यूनतम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 9 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं। वहीं यदि आप ज्‍वॉइंट अकाउंट खोलना चाहते हैं तो निवेश राशि अधिकतम 15 लाख रुपए हो सकती है। इस स्‍कीम की खासियत यह है कि इसमें एक साथ तीन लोग निवेश कर सकते हैं।

निवेश पर मिलता है कितना इंट्रेस्‍ट

यदि आप अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित रखने और हर महीने एक फिक्‍स इनकम पाना चाहते हैं तो इस निवेश स्‍कीम को अपना सकते हैं। पोस्‍ट ऑफिस की इस बचत योजना पर 7.4 फीसदी की दर से एनुअल इंट्रेस्‍ट मिलता है। इस योजना के अनुसार निवेश पर मिलने वाले इस एनुअल इंट्रेस्‍ट को 12 महीनों में विभाजित किया जाता है और इसके बाद यह रकम आपको हर महीने मिलती रहेगी। वहीं यदि आप हर महीने पैसा नहीं निकालते तो यह पैसा आपके डाकघर बचत खाते में जमा रहेगा और उसपर आपको इंट्रेस्‍ट मिलता रहेगा।

कैसे खुलवाएं पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम

post office monthly income
How to open post office monthly income scheme

पोस्‍ट ऑफिस की अन्‍य सेविंग स्‍कीम की तरह इस स्‍कीम के लिए खाता खोलना भी बेहद आसान है। आप ये खाता अपने नजदीकी किसी भी पोस्‍ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको नेशनल सेविंग मंथली इनकम अकाउंट और एक फॉर्म फिल करना होगा। खाता खोलने के लिए एक निर्धारित राशि चेक या कैश के रूप में जमा करनी होगी। इस अकाउंट को खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड या आधार कार्ड होना जरूरी है। 

कैसे पाएं अधिक पैसा

यदि आप हर महीने 9,000 से अधिक इनकम चाहते हैं तो आपको अपना एक ज्‍वाइंट अकाउंट खुलवाना होगा। यदि आप 15 लाख रुपए इनवेस्‍ट करते हैं तो आपको 7.4 फीसदी एनुअली इंटरेस्‍ट की दर से ब्‍याज की रकम 1.11 लाख रुपए मिलेगी। यानी आपको हर महीने 9,250 रुपए मिलेंगे। वहीं यदि सिंगल अकाउंट खुलवाते हैं तो 9 लाख के हिसाब से हर महीने 5,550 रुपए प्राप्‍त हो सकते हैं।