Top 10 Steam Iron: कपड़ों से सिलवटों को हटाने के लिए उन्हें प्रेस करना जरूरी है। इसके लिए स्टीम आयरन सबसे बेस्ट रहती है। अक्सर स्टीम आयरन को आम आयरन से महंगा माना जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। अगर आप भी इस बार आयरन खरीद रहे हैं तो स्टीम आयरन खरीदें। क्योंकि ये कपड़ों से सिलवटों को बेहद सलीखे से हटाता है। गृहलक्ष्मी की इस टॉप 10 स्टीम आयरन की सीरीज में आपको अलग-अलग ब्रांड्स की जानकारी मिलेगी, जिसमें से आप अपने पसंद के ब्रांड की स्टीम आयरन को खरीद सकते हैं।
Also read: गृहलक्ष्मी टॉप 10 टैब: Top 10 Tab
फिलिप्स

2000 वाट की ये भाप वाली प्रेस 100 ग्राम भाप बूस्ट कर कपड़ों से जिद्दी सिलवटों को आसानी से हटाती है। इसका ड्रिप-स्टॉप सिस्टम आपके कपड़ों को प्रेस करते समय बेदाग रखता है। इसके मॉडल GC1028 की कीमत 2,995 रूपये है।
बजाज

इस स्टीम आयरन की खासियत इसकी 1250 वॉट की पावर क्षमता है, जो तेज़ और कुशल हीटिंग सुनिश्चित करती है। ऐसे में आप जल्द ही अपने कपड़ों को प्रेस कर सकते हैं। जर्मन-कोटेड तकनीक वाली ये आयरन कपड़ों पर चिपकती नहीं है और आसानी से कपड़ों पर फिसलती है। इसका वाटर टैंक 180 एमएल का है जिसके चलते इसको बार-बार नहीं भरना पड़ता। इसके मॉडल MX3 Neo की कीमत 2,100 रूपये है।
हैवेल्स

इस आयरन का टेफ्लॉन नॉन-स्टिक कोटेड सोलप्लेट लंबे समय तक बेहतर परफॉरमेंस देता है। इसकी वाटर टैंक क्षमता 200 एमएल है। इसका सेल्फ-क्लीन और स्प्रे फंक्शन इसको और भी खास बनाता है। इसको आसानी से इस्तेमाल करने के लिए इसमें 5 मोड आते हैं। इसके मॉडल GHGSIBVB125 की कीमत 1,995 रूपये है।
उषा

सिरेमिक-कोटेड सोलप्लेट की खासियत के साथ ये स्टीम आयरन कनविनिएंट और स्मूथ इस्त्री की अनुमति देता है। इसका सिरेमिक कोटिंग न केवल नॉन-स्टिक है, बल्कि स्क्रैच-रेसिस्टेंट और लंबे समय तक चलने वाला भी है। इसकी वॉट क्षमता 1300 है। इसके मॉडल SI3813C की कीमत 1,690 रूपये है।
इनाल्सा

इस स्टीम आयरन की वॉट क्षमता 2200 है। इसकी आसानी से फिसलने वाली सिरेमिक सोल प्लेट स्क्रैच-रेसिस्टेंट है। इसका वर्टिकल स्टीम, एंटी ड्रिप और एंटी कैल्क फंक्शन इसको स्मार्ट आयरन बनाता है। इसमें मौजूद 36 डिग्री घूमने वाला कॉर्ड प्रेस करने के तरीके को बहुत आसान बनाता है। इसके मॉडल Onyx 2200 की कीमत 3,895 रूपये है।
मॉर्फी रिचर्ड

इस स्टीम आयरन की वॉट क्षमता 1250 है। इसमें 19 स्टीम होल हैं जो कपड़ों को आसानी से और जल्दी प्रेस करने की क्षमता रखती है। इस स्टीम आयरन से प्रेस किये गए कपड़े साफ सुथरे नजर आते हैं। इसके मॉडल Glide 500009 की कीमत 1,745 रूपये है।
ओरिएंट

2000 वॉट क्षमता वाली ये स्टीम आयरन कपड़ों से जिद्दी सिलवटों को हटाने में कारगार है। वेइलबर्गर सोलप्लेट के साथ ये आयरन लंबे समय तक चलता है और कपड़ों को जलने से बचाता है। इसका डिजाइन कपड़े के हर कोने तक पहुंचकर बेहतर रिजल्ट देता है। इसके मॉडल Fabrifeel SIFF20WGP की कीमत 2,990 रूपये है।
महाराजा

इस स्टीम आयरन का उपयोग कर आप हर तरह के कपड़े को सही तापमान पर इस्त्री कर सकते हैं। यह अलग-अलग कपड़ों के लिए प्रीसेट टेम्परेचर कमांड देता है। इसमें टिकाऊ सोलप्लेट के लिए बेहतरीन स्क्रैच रेज़िस्टेंस है, जो कपड़ों पर आसानी से फिसलता है। 1200 वॉट पावर वाली इस आयरन की स्टीम परफॉरमेंस लंबे साय तक चलती है। इसके मॉडल Acqua Bliss की कीमत 1,510 रूपये है।
पैनासोनिक

टाइटेनियम कोटिंग सोलप्लेट वाला ये स्टीम आयरन 1550 वॉट की क्षमता के साथ आता है। ये आयरन एंटी-कैल्क सिस्टम और 360 डिग्री घूमने वाली केबल से लेस है। इसके मॉडल PA-NI-P250TTSM की कीमत 2,495 रूपये है।
ब्लैक+डेकर

इस आयरन में स्टीम लेवल तक न पहुंचने की स्थिति में सोलप्लेट से पानी टपकने से बचने के लिए एंटी-ड्रिप फीचर है, जो इसको अधिक सुरक्षित बनाता है। सिरेमिक कोटेड सोल प्लेट आयरन को एक सामान गर्म कर कपड़ों को ठीक तरह से प्रेस करता है। इसमें 2200 वॉट पावर क्षमता है। इसके मॉडल 12948 की कीमत 4,845 रूपये है।
