इन 4 बातों को कभी भी न करें किसी के साथ शेयर, खड़ी हो सकती है मु‍सीबत: Never Share your Secrets
secret cause trouble Credit: Istock

Never Share your Secrets: सोशल मीडिया और डिजीटल युग में हमारा कोई भी राज़ छुपा नहीं है। हम दिनभर में क्‍या करते हैं, क्‍या खाते हैं या कहां जाते हैं, सब सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंच रहा है। इतना ही नहीं इन दिनों लोगों पर डेली ब्‍लॉगिंग का भूत सवार है, जिसके चलते वह अपने घर-परिवार की निजी और जरूरी बातें भी सोशल मीडिया पर साझा करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिन्‍हें आपको दूसरों के साथ शेयर करने से बचना चाहिए। कई बार कुछ व्‍यक्तिगत जानकारी गलत व्‍यक्ति के साथ या गलत जगह या गलत समय पर शेयर करने से आपको आर्थिक, भावनात्‍मक और मानसिक नुकसान हो सकता है। इसके अलावा ये आपके जीवन और ऊर्जा पर नकारात्‍मक प्रभाव भी डाल सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी कौन सी बातें हैं जिन्‍हें अपने तक ही सीमित रखना लाभदायक होता है।

Also read: बस्तर के इस खूबसूरत झरने की यात्रा, प्रकृति का अनोखा तोहफा: Bastar Chhattisgarh

अपना डर और असुरक्षा

Never Share your Secrets
your fears and insecurities

अनजाने में ही सही लेकिन कई बार हम अपने डर और असुरक्षा की भावना को अपने दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों से शेयर कर देते हैं। सामान्‍यतौर पर हमें अपने डर, असुरक्षा और कमजोरियों को दूसरों को बताने से बचना चाहिए। व्‍यक्तिगत कमजोरियों को दूसरों के साथ शेयर करना आपको असुरक्षित बना सकता है और विषम परिस्थिति में लोग इसका इस्‍तेमाल आपके खिलाफ भी कर सकते हैं। अपने डर के बारे में बताना एक सामान्‍य व्‍यवहार है लेकिन ऐसे लोगों को अपने राज़ बताने से बचें जो इसका फायदा उठा सकते हैं।

अतीत न करें शेयर

हमने अपने अतीत में क्‍या किया, हमारा व्‍यवहार कैसा था या हमें अतीत की अपनी किस गलती पर पछतावा है इसके बारे में किसी को भी न बताएं। अतीत के राज़ को राज़ ही रहने दें। अपने अतीत के बारे में चर्चा करना आपको बेहद नकारात्‍मक और कड़वे व्‍यक्तित्‍व के रूप में चित्रित कर सकता है। अतीत में आपके साथ क्‍या हुआ या आपने क्‍या किया इससे दूसरों को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन लोग इस राज़ का फायदा जरूर उठा सकते हैं। जो बीत गया उसके बारे में बात करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।

पॉलिटिकल और रिलीजियस विचार

निजी बातों को न करें शेयर
Political and religious views

पॉलिटिकल और रिलीजियस जैसे विषयों पर हर व्‍यक्ति का अलग दृष्टिकोण होता है। ये विषय आमतौर पर गंभीर और संवेदनशील माने जाते हैं इसलिए इन्‍हें छिपाकर रखने में ही भलाई है। कई बार आपकी व्‍यक्तिगत पॉलिटिकल और रिलीजियस मान्‍यताएं बहस और लड़ाई का कारण बन सकती हैं। इसके अलावा आपके प्रति लोगों का नजरिया भी बदल सकता है। रिश्‍ते में तनाव की स्थिति आ सकती है। इसलिए ऐसे मुद्दे पर चुप रहने में ही समझदारी है।

Also read: आपका बच्‍चा खाता है मिट्टी और चॉक, कहीं पीका डिस्‍ऑर्डर का शिकार तो नहीं: Pica Disorder in Children

फाइनेंशियल स्थिति का न करें खुलासा

आपकी फाइनेंशियल स्थिति एक संवेदनशील विषय है जिस पर केवल विश्‍वसनीय परिवार के सदस्‍यों, दोस्‍तों और पेशेवरों के साथ ही चर्चा की जानी चाहिए। अजनबियों या परिचितों के साथ वित्‍तीय जानकारी शेयर करने से उनमें आपके प्रति ईर्ष्‍या और जलन हो सकती है। फाइनेंशियल स्थिति के जरिए आपको जज किया जा सकता है। दूसरों से तुलना की जा सकती है। साथ ही ये आपके परिवारजनों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। आप कितना कमाते हैं, कितना खर्च करते हैं और आपके पास कितना पैसा है, ये हमेशा राज़ ही रखना चाहिए। फाइनेंशियल स्थिति जानकर लोग आपको धोखा भी दे सकते हैं।