Summary: पति-पत्नी के रिश्ते में ना करें ये 4 बेडरूम सीक्रेट्स शेयर, वरना टूट सकता है भरोसा
बेडरूम से जुड़ी बातें जैसे सेक्स लाइफ, झगड़े, परफॉर्मेंस या शरीर को लेकर मजाक दूसरों से शेयर करना रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसी बातें गुप्त रखें ताकि आपके रिश्ते में विश्वास, सम्मान और प्यार बना रहे।
Relationship Advice: ‘बेडरूम’ पति-पत्नी के रिश्ते का एक ऐसा स्थान होता है, जहाँ वे एकदूसरे से खुलकर अपनी बातें शेयर कर सकते हैं, एकदूसरे के साथ प्यार भरा समय बिता सकते हैं। यहाँ उन्हें जज करने वाला कोई नहीं होता है, वे जैसे चाहें वैसे अपनी मर्जी से रह सकते हैं। ऐसे में पति-पत्नी को भी अपने इस प्राइवेट स्पेस के बारे में किसी से भी अपनी कोई पर्सनल बातें नहीं शेयर करना चाहिए। अगर आप गलती से भी अपनी बेडरूम की पर्सनल बातें किसी से शेयर करते हैं तो आप न केवल अपने पार्टनर का विश्वास खोते हैं, बल्कि इसकी वजह से आपका रिश्ता भी खराब हो जाता है, शायद आगे चलकर इस बात के कारण रिश्ता टूट भी सकता है। आइए जानते हैं कि आपको अपनी बेडरूम की कौन सी 4 बातें किसी से भी नहीं शेयर करनी चाहिए।
सेक्स लाइफ के बारे में किसी से चर्चा ना करें

‘सेक्स’ पति-पत्नी के बीच का सबसे खूबसूरत पल होता है, जिसमें वे एकदूसरे के करीब जाकर एकदूसरे को अच्छा फील कराते हैं। ऐसे में आप इसके बारे में किसी से भी चर्चा ना करें। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी इस प्राइवेट पलों को सबके साथ शेयर करके ठहाके लगा कर हँसते हैं और सबके सामने यह जताने की कोशिश करते हैं कि उनकी सेक्स लाइफ बहुत अच्छी है और वे अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं, उनका पार्टनर भी उन्हें बहुत खुश रखता है। लेकिन ऐसा करना गलत है, क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि जब आपके पार्टनर को इस बारे में पता चले तो उन्हें अच्छा ना लगे और इस बात के कारण ही आप दोनों के बीच लड़ाई हो जाए।
बेडरूम की लड़ाई का जिक्र करने से बचें

बेडरूम के अंदर हर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े तो होते ही रहते हैं। पर इसका यह मतलब नहीं है कि आप इसका जिक्र हर किसी से करें। अगर आप ऐसा करती हैं तो अपनी इस आदत को बदलिए क्योंकि लोग आपकी बातों से मजे लेंगे और हो सकता है कि वे आपको भड़काने की कोशिश करें ताकि आप अपने पति से और झगड़ा करें, इसलिए आप अपने आपसी झगड़ों को खुद से सुलझाने की कोशिश करें, दूसरों से चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है।
पार्टनर के परफॉरमेंस के बारे किसी से बात ना करें

सेक्स के दौरान आपके पार्टनर आपको संतुष्ट कैसे करते हैं और किस तरह से आपकी इच्छाओं को पूरा करते हैं, कभी भी इस बात के बारे में किसी से कोई बात ना करें। अगर आपके पार्टनर को पता चलेगा तो यकीनन उन्हें बुरा लगेगा और शायद वे इस बात के लिए आपको डांटे भी।
पार्टनर की शारीरिक बनावट का मजाक ना बनाएं

आप कभी भी भूलकर अपने पार्टनर की शारीरिक बनावट के बारे में किसी के सामने कोई बात ना करें और ना ही इसका मजाक बनाएं। भले ही आप ऐसा मजाक में हंसने के लिए करते हों, लेकिन ऐसा करके आप अपने पार्टनर को ठेस पहुंचाते हैं और उनका आत्मविश्वास भी कम करते हैं। इसलिए ऐसा करने से बचें।
