supper clubs trend india
supper clubs trend india

जब मिलें बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से पहली बार

आइए जानें कि जब आप अपने बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने के लिए जाएँ तो किन बातों का खास ध्यान रखेंI

First Time Meeting Boyfriend’s Parents: बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड जब आपस में मिलते हैं तो उनके मिलने व बातचीत का तरीका बिलकुल अलग होता हैI वे कब छोटी-छोटी बात पर एकदूसरे से नाराज हो जाते हैं और कब साथ में किसी बात पर हंसने लगते हैं, उन्हें खुद भी नहीं पता होता हैI उनके बीच की यह बॉन्डिंग दोस्तों के सामने तो ठीक लगती हैं, लेकिन जब बात परिवारवालों की आती है, तो उनके सामने कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि वे इस रिश्ते को नापसंद ना करें और बिना किसी मनमुटाव के रिश्ते को हरी झंडी दे देंI आइए जानें कि जब आप अपने बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने के लिए जाएँ तो किन बातों का खास ध्यान रखेंI

Also read: जब पार्टनर फोन का जवाब ना दे, तो इन टिप्स को करें फॉलो

Never use abusive language in conversation

आप भले ही अकेले में अपने बॉयफ्रेंड को कुछ भी कह देती होंगीI यहाँ तक कि मस्ती-मजाक में उन्हें गलियाँ भी दे देती होंगी, लेकिन जब आप उनके पेरेंट्स से मिलें तो अपनी भाषा पर खास ध्यान देंI कोई भी ऐसी बात ना कहें या ऐसे अपशब्दों का उपयोग ना करें, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेI कोशिश करें कि खुद को शांत रखें और अपने शब्दों के चयन पर ध्यान देंI  

Wear well-dressed clothes

आपकी यह सोच अच्छी है कि आप जैसी हैं, वैसी ही बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से भी मिलना चाहती हैं, लेकिन मिलते समय आपको अपने पहनावे पर ध्यान देना चाहिएI ऐसे ड्रेस का चुनाव करने से बचना चाहिए जो आरामदायक ना हो और जिसको कैरी करने में आपको परेशानी होI आप सिंपल कपड़ों का चुनाव करें, जिसमें आप खूबसूरत भी दिखें और आपको कैरी करने में परेशानी भी ना होI

Carry gifts for boyfriend’s family

जब आप बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने के लिए जाएँ तो कभी भी खाली हाथ ना जाएँI आप बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स के लिए कुछ गिफ्ट जरूर लेकर जाएँ ताकि उन्हें अच्छा लगे और उन्हें यह एहसास हो कि आप अभी से उनकी खुशियों का भी ध्यान रख रही हैंI

यह बात कभी भी किसी भी पेरेंट्स को अच्छा नहीं लगेगा कि आप उनके बच्चे की बुराई करें या कुछ भलाबुरा कहेंI इसलिए आप गलती से भी बॉयफ्रेंड की बुराई ना करें, क्योंकि आपका बॉयफ्रेंड आपको लेकर सीरियस है, तभी वह आपको अपने पेरेंट्स से मिलवा रहा हैI ऐसे में अगर आप बुराई करने लग जाएँगी तो आपके रिश्ते को पेरेंट्स से अप्रूवल मिलना मुश्किल हो जाएगाI

Take care of the family’s choice

जब आप बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलें तब केवल अपनी पसंद की चीजें ही मंगवाने की कोशिश ना करें, बल्कि सबकी पसंद का ध्यान रखेंI कोशिश करें खाने में वे ही चीजें आर्डर करें तो बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स खाना पसंद करते हैं, ताकि उनको यह लगे कि आप उनके परिवार में आसानी से एडजस्ट कर जाएँगीI अगर आप पहली मुलाकात में ही बहुत ज्यादा नखरे दिखाएंगी तो उनके सामने आपकी नकारात्मक छवि बनेगी, जो आप दोनों के रिश्ते के लिए बिलकुल भी सही नहीं होगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...