जब मिलें बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से पहली बार
आइए जानें कि जब आप अपने बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने के लिए जाएँ तो किन बातों का खास ध्यान रखेंI
First Time Meeting Boyfriend’s Parents: बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड जब आपस में मिलते हैं तो उनके मिलने व बातचीत का तरीका बिलकुल अलग होता हैI वे कब छोटी-छोटी बात पर एकदूसरे से नाराज हो जाते हैं और कब साथ में किसी बात पर हंसने लगते हैं, उन्हें खुद भी नहीं पता होता हैI उनके बीच की यह बॉन्डिंग दोस्तों के सामने तो ठीक लगती हैं, लेकिन जब बात परिवारवालों की आती है, तो उनके सामने कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि वे इस रिश्ते को नापसंद ना करें और बिना किसी मनमुटाव के रिश्ते को हरी झंडी दे देंI आइए जानें कि जब आप अपने बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने के लिए जाएँ तो किन बातों का खास ध्यान रखेंI
Also read: जब पार्टनर फोन का जवाब ना दे, तो इन टिप्स को करें फॉलो
बातचीत में गालियों का उपयोग हरगिज ना करें

आप भले ही अकेले में अपने बॉयफ्रेंड को कुछ भी कह देती होंगीI यहाँ तक कि मस्ती-मजाक में उन्हें गलियाँ भी दे देती होंगी, लेकिन जब आप उनके पेरेंट्स से मिलें तो अपनी भाषा पर खास ध्यान देंI कोई भी ऐसी बात ना कहें या ऐसे अपशब्दों का उपयोग ना करें, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचेI कोशिश करें कि खुद को शांत रखें और अपने शब्दों के चयन पर ध्यान देंI
सलीकेदार कपड़े पहन कर जाएँ

आपकी यह सोच अच्छी है कि आप जैसी हैं, वैसी ही बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से भी मिलना चाहती हैं, लेकिन मिलते समय आपको अपने पहनावे पर ध्यान देना चाहिएI ऐसे ड्रेस का चुनाव करने से बचना चाहिए जो आरामदायक ना हो और जिसको कैरी करने में आपको परेशानी होI आप सिंपल कपड़ों का चुनाव करें, जिसमें आप खूबसूरत भी दिखें और आपको कैरी करने में परेशानी भी ना होI
बॉयफ्रेंड के परिवारवालों के लिए गिफ्ट लेकर जाएँ

जब आप बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलने के लिए जाएँ तो कभी भी खाली हाथ ना जाएँI आप बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स के लिए कुछ गिफ्ट जरूर लेकर जाएँ ताकि उन्हें अच्छा लगे और उन्हें यह एहसास हो कि आप अभी से उनकी खुशियों का भी ध्यान रख रही हैंI
बॉयफ्रेंड की बुराई ना करें
यह बात कभी भी किसी भी पेरेंट्स को अच्छा नहीं लगेगा कि आप उनके बच्चे की बुराई करें या कुछ भलाबुरा कहेंI इसलिए आप गलती से भी बॉयफ्रेंड की बुराई ना करें, क्योंकि आपका बॉयफ्रेंड आपको लेकर सीरियस है, तभी वह आपको अपने पेरेंट्स से मिलवा रहा हैI ऐसे में अगर आप बुराई करने लग जाएँगी तो आपके रिश्ते को पेरेंट्स से अप्रूवल मिलना मुश्किल हो जाएगाI
परिवारवालों की पसंद का ध्यान रखें

जब आप बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स से मिलें तब केवल अपनी पसंद की चीजें ही मंगवाने की कोशिश ना करें, बल्कि सबकी पसंद का ध्यान रखेंI कोशिश करें खाने में वे ही चीजें आर्डर करें तो बॉयफ्रेंड के पेरेंट्स खाना पसंद करते हैं, ताकि उनको यह लगे कि आप उनके परिवार में आसानी से एडजस्ट कर जाएँगीI अगर आप पहली मुलाकात में ही बहुत ज्यादा नखरे दिखाएंगी तो उनके सामने आपकी नकारात्मक छवि बनेगी, जो आप दोनों के रिश्ते के लिए बिलकुल भी सही नहीं होगाI
