पेंट कराने के बाद घर में रह जाती है बदबू तो इन टिप्स की मदद से पाएं छुटकारा: Get Rid of Paint Smell
Get Rid of Paint Smell

Get Rid of Paint Smell: दीवाली अब आने को ही है। पेंट करवाकर आपने घर को तैयार करवा लिया होगा। लेकिन कई बार पेंट कराने के बाद उसकी अजीब सी महक घर में बस जाती है। अगर आप भी कुछ इसी तरह की परेशानियों का सामना कर रही हैं तो आप कुछ छोटे टिप्स और ट्रिक के जरिए इस समस्या ने निपट सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए जो टिप्स लेकर आए हैं उनकी मदद से आप अपने घर को पेंट की महक से आजाद कर सकती हैं।

कमरों में वेंटिलेशन

पेंट के समय और बाद में खिड़कियां और दरवाजे खोलकर। ध्यान दें कि कमरे में हवा का फ्लो बना रहे। मौसम चाहे कैसा भी क्यों न हो, पेंट के दौरान और सूखने तक पंखों को बंद ना करें। इसके अलावा एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल भी गंध को रोकने में सहायक है। हालांकि इससे पेंट सूखेगा नहीं लेकिन एयर प्यूरीफायर की वजह से उसकी स्मेल हावी नहीं हो पाएगी।

Also read : अलग-अलग तरह की लाइट्स से करें घर रोशन: Diwali Decorative Lights

बेकिंग सोडा और नींबू पानी

Baking Soda and Lemon Water
Get Rid of Paint Smell -Baking Soda and Lemon Water

पेंट की महक को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा या फिर नींबू पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा नेचुरल रूप से बदबू को अवशोषित करता है, इसलिए यह फ्रिज की सफाई में चमत्कार की तरह काम करता है। इसी तरह यह पेंट की गंध को खत्म कर देता है। इसके लिए इसे प्लेटों में डालें और पूरे कमरे में फैला दें। इसे रात भर के लिए छोड़ दें और फिर सुबह इसे फेंक दें। इसके अलावा आप नींबू पानी भी परफैक्ट रहने वाला है। पानी से भरी बाल्टी में कुछ कटे हुए नींबू डालकर कमरे में छोड़ दें और अगली सुबह आपको ताज़ा खुशबू वाला कमरा मिलेगा।

चारकोल

एक्टिवेटेड ओपन चारकोल की सबसे बड़ी खूबी होती है कि यह गंध को अपने अंदर अवशोषित कर लेता है। जिस तरह से आप बेकिंग सोडा का प्रयोग कर रहे हैं उसी तरह से आपको एक्टिवटेड चारकोल का इस्तेमाल करना है। इसे प्लेटों में रखें और उन्हें कमरे में चारों ओर बिखेर दें। इसे एक या दो दिन के लिए छोड़ दें और फिर गंध चले जाने के बाद इसे फेंक दें।

प्याज

Onion
Onion

गंध को दूर करने का यह तरीका बहुत असरदायक है। इस तरीके से आपके घर में थोड़ी देर के लिए प्याज की महक आ सकती है, लेकिन आपको पेंट की बदबू से जरूर छुटकारा मिल जाएगा। प्याज में एक रसायन होता है जो पेंट की गंध पैदा करने वाले रसायनों को खत्म कर देता है। आपको बस एक प्याज को आधा काटकर उस कमरे में रखना है जहां आप पेंटिंग कर रहे हैं। प्याज की महक को लेकर परेशान न हों यह 1 से 2 घंटे में खत्म हो जाती है।

कॉफ़ी बीन्स और कैंडल्स

यदि आप अपने नए रंगे हुए घर की रौनक बदलना चाहते हैं, तो कॉफ़ी बीन्स का उपयोग करें। वे न केवल पेंट की महक को कम करते हैं और तेज गंध को अवशोषित करते हैं, बल्कि पूरे कमरे में पॉजिटिव एनर्जी फैलाते हैं जो कमरे को ज्यादा आरामदायक बनाता है। इसके अलावा आप खुशबू वाली कैंडल्स जलाएं। आपका घर में खुशबूओं में लिपट जाएगा।