Sink Smell Remover
Sink Smell Remover

Sink Smell Remover: किचन की सिंक से अक्सर अजीब सी बदबू आती है। यहां तक कि अगर आप उसे साफ भी करते हैं तो वह क्लीन तो नजर आता है, लेकिन उसमें से आने वाली बैड स्मेल दूर नहीं होती है। ऐसे में समझ ही नहीं आता है कि वास्तव में यह गंध आ कहां से रही है। दरअसल, ज्यादातर नाली के अंदर अक्सर चिपके हुए फूड पार्टिकल्स, ग्रीस और बैक्टीरिया होते हैं जो समय के साथ खराब होना शुरू कर देते हैं। जिसकी वजह से सिंक में से अजीब सी बदबू आनी शुरू हो जाती है।

अमूमन देखने में आता है कि सिंक को बेहतर तरीके से साफ करने और इस बैड स्मेल को दूर करने के लिए अक्सर हम सभी मार्केट में मिलने वाले फैंसी क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वास्तव में आपको इन पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो कुछ आसान हैक्स को अपनाकर किचन सिंक से आने वाली बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं-

किचन सिंक से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा और सिरके की मदद ली जा सकती है। दरअसल, बेकिंग सोडा एक नेचुरल डिओडोराइज़र है, जबकि सिरका एक एसिड है जो गंक, ग्रीस और बैक्टीरिया को तोड़ता है। दोनों मिलके एक फ़िज़िंग रिएक्शन करते हैं जो नाली के अंदर जमी हुई गंदगी को साफ़ करता है।

कैसे इस्तेमाल करें-

  • 1/2 कप बेकिंग सोडा को सिंक के नाली में डालो।
  • उसके बाद 1 कप सफेद सिरका डालें।
  • इसे 10-15 मिनट के लिए उसको छोड़ दीजिए। इससे बबल बनेगा। 
  • अब इसे उबलते पानी से फ्लश करो.

यह भी सिंक को साफ व खुशबूदार बनाने का एक आसान तरीका है। जहां आइस ड्रेन में चिपकी हुई गंदगी को हटाना है और नींबू के छिलके को एक ताज़ा खट्टेपन की महक छोड़ता है। जिससे किचन सिंक से अच्छी खुशबू आती है।

कैसे इस्तेमाल करें-

  • 1 ट्रे बर्फ के टुकड़े और कुछ नींबू या संतरे के छिलके को सिंक में डालें। 
  • अब बस थोड़ा गरम पानी डालकर इसे साफ करें। 

नमक स्क्रब करता है और बैक्टीरिया या ग्रीस को साफ करता है। वहीं, उबलते पानी में बैक्टीरिया मर जाते हैं और सिंक में जमा गंदगी आसानी से पिघल जाती है।

कैसे इस्तेमाल करें-

  • 1/2 कप नमक को नाली में डालो।
  • अब उसमें उबलता पानी डाल दो।

डिश सोप और गरम पानी की मदद से भी किचन सिंक को साफ किया जा सकता है। जहां, डिश सोप ऑयल और ग्रीस को तोड़ता है, वहीं गरम पानी का उपयोग करने से उसे साफ करने में मदद मिलती है।

कैसे इस्तेमाल करें-

  • 1/2 कप डिशवॉशिंग लिक्विड को ड्रेन में डाल दो।
  • अब उसके ऊपर से उबलता गर्म पानी डाल दो।
  • आपकी किचन सिंक एकदम साफ हो जाएगी।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...