गंदा और जंग लगा सिंक बिगाड़ रहा है आपके किचन की सुंदरता, आपके काम आएंगी ये ट्रिक्‍स: Kitchen Sink Clean
Kitchen Sink Clean Credit: Istock

Kitchen Sink Clean: किचन प्‍लेटफॉर्म और कपबोर्ड भले ही कितने ही साफ क्‍यों न हों लेकिन अगर आपका किचन सिंक बदरंग या जंगलगा है तो आपका किचन गंदा ही नजर आएगा। फीका, बदरंग और चिकना सिं‍क किसी को भी अच्‍छी नहीं लगता लेकिन कई बार खारे पानी और कैमिकल्‍स के अधिक यूज की वजह से सिंक पर ऐसे जिद्दी दाग पड़ जाते हैं जो लाख कोशिशों के बाद भी साफ नहीं होते। फेस्टिव सीजन में हर कोई अपने घर और किचन की डीप क्‍लीनिंग करता है लेकिन गंदे जंग लगे सिंक की ओर उनका ध्‍यान नहीं जाता। इस फेस्टिव सीजन में यदि आप अपने किचन सिंक को नया जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं तो ये टिप्‍स आपकी काम की हो सकती हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल

Kitchen Sink Clean
Kitchen Sink Clean-Baking Soda

ये आपके स्‍टेनलेस स्‍टील के सिंक को साफ करने और उसे फिर से चमकाने का सबसे पुराना और आसान तरीका हो सकता है, जो कि काफी इफेक्टिव है। सिं‍क को चमकदार बनाने के लिए 3 चम्‍मच बे‍किंग सोडा में कुछ बूंदें पानी की मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्‍ट तैयार कर लें। इस पेस्‍ट को दाग, ग्रीस और पानी के जमाव को हटाने के लिए यूज कर सकते हैं। पेस्‍ट को गंदे सिंक पर रगड़ें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर पानी की मदद से सिंक साफ कर लें।

विनेगर से दूर करें दाग

 पानी के दाग और धब्‍बों को दूर करने के लिए आप विनेगर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधा कटोरी विनेगर और स्‍पंज की आवश्‍यकता होगी। स्‍पंज को विनेगर में डुबोकर सिंक को हल्‍के हाथों से रगड़ना है। सिंक में लगे पानी के दाग को हटाने में ज्‍यादा मेहनत नहीं लगती, विनेगर उन्‍हें तुरंत हटा देगा। यदि सिंक में जंग है तो रबिंग अल्‍कोहल के उपयोग से इसे हटाया जा सकता है।

Read More : नवरात्रि में करें सिध कुंजिका का पाठ, होगी मनोकामना की पूर्ति: Navratri 2023

बेबी ऑयल से बढ़ाएं चमक

क्‍या आप जानते हैं कि अपने किचन की सिंक को साफ करने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये एक बेहतरीन तरीका है पुराने सिंक को नए जैसा बनाने का। इसके लिए एक कपड़े पर बेबी ऑयल की कुछ बुंदें डालें और अपने स्‍टेनलेस स्‍टील सिं‍क को पोंछ लें। एक से दो बार इस प्रक्रिया को दोहराकर सिंक को नए जैसा बनाया जा सकता है। 

नींबू से करें साफ

किचन सिंक को ऐसे चमकाएं
Kitchen Sink Clean with lemon

नींबू का उपयोग सिर्फ व्‍यंजनों को स्‍वादिष्‍ट बनाने में ही नहीं बल्कि क्‍लीनिंग में भी किया जा सकता है। इसमें मौजूद सिट्रस गंदगी और दाग-धब्‍बों को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको आधा कप नींबू के रस में एक चम्‍मच बेकिंग सोडा मिलाना है। फिर इस मिश्रण को सिंक में डालकर कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। कुछ देर बाद ब्रश की सहायता से सिंक को रगड़ें और पानी से साफ कर लें। नींबू के नियमित उपयोग से जंग के दाग से भी छुटकारा मिल सकता है। 

हाईड्रोजन पेराऑक्‍साइड का यूज

हाईड्रोजन पेराऑक्‍साइड का उपयोग क्‍लीनिंग के लिए किया जाता है। य‍दि आप सिंक को चमकदार बनाना चा‍हते हैं तो पेराऑक्‍साइड और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्‍ट तैयार कर लें। ब्रश की सहायता से पेस्‍ट को सिंक पर लगाएं और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। कुछ देर बाद पानी से सिंक को साफ कर लें और फिर सूखे कपड़े से साफ कर लें।