आपके किचन की सिंक में भी बार-बार अटक जाता है पानी, तो इस ट्रिक का करें इस्तेमाल: Kitchen Cleaning Tips
Kitchen Cleaning Tips

किचन की सिंक में भी बार-बार अटक जाता है पानी तो इस ट्रिक का करे इस्तेमाल : kitchen cleaning tips

आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने किचन के सिंक को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Kitchen Cleaning Tips: रसोई में लगा हुआ सिंक अगर बार-बार खराब हो जाता है तो रसोई का काम पूरी तरह से बढ़ जाता है। ऐसा लगभग हर किसी के साथ होता है। चाहे हम सिंक को कितना ही साफ क्यों ना रख ले परंतु कई बार ऐसा होता है कि सिंक में पानी अटक जाता है जिसकी वजह से हमें दिक्कत का सामना करना पड़ता है। कई बार मार्केट से महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीद ले या कितना भी खर्च कर ले सिंक सही नहीं हो पता है। अगर ऐसे में आपका सिंक भी बार-बार खराब होता है तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने किचन के सिंक को पूरी तरह से साफ कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Also read : कम लागत में घर के दरवाजे को चमकाएं नए जैसा, जानें कैसे

जानिए क्यों रुकता है सिंक में पानी

Kitchen Cleaning Tips
sink cleaning tips

जब हम बर्तन धोते हैं तब अनजाने में कई सारी चीज ऐसी होती है जो सिंक के पाइप में चली जाती है। हालांकि शुरुआत समय में वह पाइप ठीक रहता है जब चीज ज्यादा फंस जाती है तब गंदगी सिंक में जमा होने लगता है। इससे बचने के लिए आपको समय-समय पर एक ट्रिक को फॉलो करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इसके जरिए आपका सिंक पूरी तरह से साफ हो जाता है।

किस तरह करें खराब सिंक को ठीक

sink cleaning tips
sink cleaning tips

सिंक में जब पानी ज्यादा फसने लगता है तब आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि इसको ठीक करने का आसान और बढ़िया तरीका है कि आप उबलते हुए पानी को धार बनाते हुए सिंक में डाल दे। ऐसा करने से आपका सिंक साफ हो जाता है और पूरी गंदगी निकल जाती है। अगर आप चाहे तो इस पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं। इस पानी का इस्तेमाल सिंक में डालने के लिए किया जाता है। इसके जरिए सिंक पूरी तरह साफ हो जाता है।

सिंक में अटक रहा है पानी तो इस ट्रिक को करें फॉलो

अगर गर्म पानी के बाद भी आपका सिंक ठीक नहीं हो रहा है तो इसके लिए आपको एक ट्रिक और जरूर फॉलो करनी है। इसके लिए आप एक बाउल पानी में आधा कप सिरका और बॉक्स पाउडर डाल दे। अब इस घोल को सिंक में डालें और 1 घंटे बाद सिंक में एक बाल्टी पानी भरकर के डाल दे। ऐसा करने से आपका सिंक पूरी तरह से साफ हो जाता है। इस ट्रिक को आप महीने में एक बार जरूर इस्तेमाल करें।

सिंक में नहीं डालना चाहिए खाना

sink cleaning
sink cleaning tips

इन दोनों ट्रिक को आप जरूर फॉलो करें परंतु इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की सिंक में खाना नहीं फंसना चाहिए। जब हम बर्तन धोते हैं तो उससे पहले बचा हुआ खाना किचन डस्टबिन में डाल देना चाहिए। ऐसा करने से आपका सिंक बार-बार नहीं खराब होगा।

अगर आपका भी किचन का सिंक बार-बार खराब होता है और पानी अटक जाता है तो इसके लिए इन टिप्स को जरूर फॉलो करें। एक बार महीने में अगर आप इन टिप्स को फॉलो कर लेते हैं तो आपका सिंक कभी भी खराब नहीं होता है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...