Blanket Cleaning: रात के समय एसी की जगह अब रजाई और कंबल का इस्तेमाल शुरू हो गया है। यानी हल्की-हल्की ठंड पड़ना शुरू हो गई है। ऐसे में सबसे ज्यादा झंझट का काम होता है अलमारी और दीवान में बंद रजाई और कंबल की सफाई का। रजाई और कंबल को कितना भी सुरक्षित ढंग से अलमारी में क्यों न रखा गया हो लेकिन जब आप उसे बाहर निकालेंगे तो हल्की बदबू, दाग व बैक्टीरिया का सामना करना ही पड़ता है। ऐसे में रजाई और कंबल की ड्राई-क्लीनिंग करानी आवश्यक हो जाती है। हालांकि कुछ आसान से टिप्स फॉलो करके आप घर पर ही कंबल और रजाई को नए जैसा साफ और सुंदर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कुछ कामगर घरेलू नुस्खों के बारे में।
Also read: दिवाली डेकोरेशन में रखें वास्तु का ध्यान, खिचीं चल आएंगी मां लक्ष्मी: Diwali Decoration Vastu
बदबू से पाएं छुटकारा

महीनों से बंद रजाई और कंबल की बदबू को साफ करने के लिए व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक स्प्रे बोतल में 250 मिली पानी और लगभग 3 चम्मच विनेगर मिक्स करके पूरी रजाई पर छिड़क दें। फिर इसे तेज धूप में 2-3 घंटे के लिए सुखाने डाल दें। ऐसा करने से बदबू तो निकल ही जाएगी बल्कि बैक्टेरिया भी मर जाते हैं।
दाग का काम तमाम
अलमारी में रखे-रखे रजाई और कंबल में धूल के कण और दाग लग जाते हैं। जिसे साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक स्प्रे बोतल में दो चम्मच डिटर्जेंट और 250 मिली पानी ले लें। इसे अच्छी तरह मिलाएं और एक घोल तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को दाग पर स्प्रे करें और मुलायम टूथब्रज की सहायता से दाग को साफ कर लें। इस प्रक्रिया को दाग हटने तक दोहराएं और फिर धूप में डालकर रजाई को सुखा लें।
धूल और गंदगी की सफाई
अक्सर रजाई और कंबल को लंबे समय तक ड्राईक्लीन न कराया जाए तो उसमें काफी धूल एकत्रित हो जाती है जिसे साफ करना बेहद मुश्किल काम होता है। कई बार इसमें पालतू जानवरों के बाल और गंदगी भी चिपक जाती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए लिंट रोलर का उपयोग कर सकते हैं। लिंट रिमूवर बाल और धूल को आसानी से खींच लेता है। आपकी रजाई घर में ही आसानी से साफ हो जाएगी।
ऐसे करें घर में वॉश

माना जाता है कि रजाई और कंबल को बार-बार धोने से कमजोर और फीके पड़ जाते हैं। इसलिए इसे घर में वॉश करते वक्त विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
हैंड वॉश
रजाई और कंबल को वॉश करने के लिए ठंडे पानी, माइल्ड डिटर्जेंट और ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक टब में पानी और डिटर्जेंट डालें और उसमें कुछ देर के लिए रजाई को भिगोकर रख दें। फिर रजाई को निकालकर ब्रश की सहायता से साफ करें। लेकिन ध्यान दें कि रजाई को तेजी से न रगड़ें। रगड़ने के बाद रजाई को साफ पानी से 2-3 बार निकाल कर रिंज कर लें। फिर इसका सारा पानी निचोड़कर धूप में सुखाएं।
मशीन वॉश
रजाई को मशीन वॉश करने से पहले इसपर लिखे इंस्ट्रक्शन को अवश्य पढ़ लें। यदि इसमें वॉश का ऑप्शन नहीं लिखा है तो रजाई या कंबल को वॉश न करें। मशीन वॉश करने के लिए आपको माइल्ड डिटर्जेंट की आवश्यकता होगी। रजाई को मशीन में डालें और इसमें डिटर्जेंट डालकर 15-20 मिनट के लिए चलाएं। फिर रिंज करके इसे धूप में डालकर सुखाएं। आपकी रजाई कुछ ही मिनटों में नई जैसी साफ हो जाएगी।
