Diwali Decoration
Diwali Decoration Credit: Istock

Diwali Decoration Vastu: दिवाली सिर्फ मौज-मस्‍ती और पार्टी करने का त्‍योहार नहीं है, बल्कि इसका अपना सांस्‍कृतिक और आध्‍यात्‍मिक महत्‍व भी है। परांपरिक तौर पर लोग अपने घरों को साफ करते हैं, नया रंग करते हैं और उसे लाइट व रंगोली से सजाते भी हैं। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार स्‍वच्‍छ और व्‍यवस्थित घर सकारात्‍मक ऊर्जा और समृद्धि को आकर्षित करता है। घर में मां लक्ष्‍मी का वास हो इसके लिए हर कोना सावधा‍नीपूर्वक साफ किया जाता है। यूं तो आप सभी अपनी सामर्थ और समझ के अनुसार अपना घर डेकोरेट करते हैं लेकिन कुछ बातों का ध्‍यान रखा जाए तो घर में मां लक्ष्‍मी का सदा वास बना रह सकता है और हमेशा पॉजिटिव माहौल बना रहेगा। दिवाली पर यदि घर को वास्‍तु के अनुसार सजाया जाए तो स्‍वास्‍थ्‍य में भी सुधार हो सकता है। वास्‍तु के अनुसार घर को कैसे सजाया जाए चलिए  जानते हैं इसके बारे में।

तोरण और बंधनवार

वास्‍तु के अनुसार करें डेकोरेशन
Toran and Bandhanwar

दिवाली की सजावट की शुरुआत मुख्‍य द्वारा से करें। अपने घर के मुख्‍य द्वार पर फूलों और आम के पत्‍ते से बनी तोरण लगाएं। ताकि मेहमानों का फूलों के साथ स्‍वागत किया जा सके, साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे। वास्‍तु के अनुसार तोरण नेगेटिव एनर्जी को ब्‍लॉक करता है और बुरी नजर को घर के बाहर रखने में मदद करता है। गेंदे और आम के पत्‍तों की तोरण धन और भाग्‍य का प्रतीक मानी जाती है।

Also Read: पुराने घरेलू सामान का इस्तेमाल करके ऐसे करें अपना घर ऑर्गेनाइज: Organize Your Home

दरवाजे पर रंगोली

भारत में रंगोली बनाने का विशेष महत्‍व है। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर के बाहर रंगोली बनाने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और वह जरूर घर में वास करती हैं। रंगोली घर में अच्‍छी एनर्जी लाती है। लाइन और डॉट वाली रंगोली हमें बह्मांड से जोड़ती है। इसलिए घर के बाहर विशेष रूप से रंगोली डिजाइन बनाएं।

दिया और लैंप

घर को रोशन करने के लिए आप भले ही हजारों लाइट्स लगा लें लेकिन दिए का अपना विशेष महत्‍व है। घर में दीपक जलाने से अंधकार पर प्रकाश की विजय होती है। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार घर के खास स्‍थानों को मिट्टी के दियों से रोशन करने से घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का वास होता है। मिट्टी के दियों को दरवाजे की चौखट, खिड़कियों, कमरों और ब्रह्मस्‍थान पर रखा जाना चाहिए।

पानी और फूल की सजावट

वास्‍तु के अनुसार करें डेकोरेशन
water and flower decoration

घर के नॉर्थ ईस्‍ट कॉर्नर में आप एक पानी से भरा बॉल रखें जिसमें गुलाब और गेंदे के फूल सजाकर रखें। इसे आप कॉर्नर में बनी रंगोली के ऊपर भी रख सकते हैं। इस बॉल में एक दिया रखना ना भूलें। घर के अंदर पानी से भरा बॉल रखने से खुश-समृद्धि आती है और घर में पॉजिटिव वाइब्रेशन बनी रहती है।

Also Read: घर पर ही ऐसे तैयार करें वुड पॉलिश, फर्नीचर में आएगी नई जान: Wood Polish for Furniture

शुभ चिन्‍ह लगाएं

वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार घर का मुख्‍य द्वारा बेहद संवेदनशील और अहम होता है। ये घर में ऊर्जा को आमंत्रित करता है। इसलिए घर के बाहर और अंदर शुभ चिन्‍हों को लगाएं। मेन गेट पर आप ओम-स्‍वास्तिक और शुभ-लाभ लगा सकते हैं। इससे घर में केवल सकारात्‍मक ऊर्जा ही प्रवेश कर सकती है। इसके अलावा घर के अंदर दिवारों पर भगवान गणेश, रिद्धी-सिद्धी की फोटो लगाएं। यदि आप घर को मॉर्डन तरीके से सजाना चाहते हैं तो भगवान की तस्‍वीरों को मॉर्डन आर्ट में बनवा सकते हैं। आजकल मार्केट में कई तरह के फोटो फ्रेम और पोस्‍टर उपलब्‍ध हैं।