Benefits of Lotus Seeds: कमल और कमल गट्टे का किसी भी पूजा में विशेष महत्व होता है। खासकर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमल के फूल को विशेषतौर पर पूजा में शामिल किया जाता है। माना जाता है कि कमल का उपयोग मां लक्ष्मी को आकर्षित करने का काम करता है। जब कमलगट्टे की माला से पूजा की जाती है तो मां लक्ष्मी द्वारा स्वास्थ्य, धन, संपत्ति, विलासिता और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वास्तु के अनुसार यदि कमल या कमलगट्टा के बीज को तकिए के नीचे या सिरहाने रखकर सोया जाए तो कई तरह के आर्थिक और शारीरिक लाभ प्राप्त हो सकते हैं। लेकिन इसकी सही दिशा और स्थान की जानकारी होना बेहद जरूरी है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
Also read : शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हिन्दू धर्म में कमलगट्टे की माला से जाप किया जाता है। साथ ही दिपावली पर मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित किया जाता है। माना जाता है कि यदि सोते समय कमल के बीज को तकिए के नीचे रखा जाए, तब मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बरसती हैं और धन-धान्य की प्राप्ति होती है साथ ही कई बिगड़े काम भी बन जाते हैं।
नींद में सुधार
माना जाता है कि कमल के बीज को सिरहाने रखने से नींद में सुधार हो सकता है। इससे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा कमरे के माहौल को और शरीर को शुद्ध बना देती है। जिसकी वजह से मानसिक तनाव कम होता है और अच्छी नींद आती है। कमलगट्टे को आप तकिए के नीचे रोज रखकर सो सकते हैं।
बिगड़े काम बनेंगे
कई बार जीतोड़ मेहनत करने के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में आप सोते समय अपने तकिए के नीचे यदि कमलगट्टे का बीज रखेंगे तो निश्चित सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा कमलगट्टे के बीज को जेब में रखकर घर से बाहर निकलने के भी सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। ऐसा करने से आपको तरक्की के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
बुरे सपनों से छुटकारा

सपने हर किसी को आते हैं लेकिन कई बार हम ऐसे सपनों से घिर जाते हैं जो हमें डराने लगते हैं। बार-बार एक ही सपना आना चिंता का कारण बन सकता है। ऐसे में बुरे सपनों से पीछा छुड़ाने के लिए कमलगट्टे का उपयोग किया जा सकता है। सोते समय अपने सिरहाने कमलगट्टे का बीज रखें और मां लक्ष्मी का जाप करें। इससे नींद तो गहरी आएगी ही साथ ही बुरे सपनों से भी छुटकारा मिल जाएगा।
कारोबार में तरक्की
यदि आपका कारोबार ठीक ढंग से नहीं चल रहा है तो ऐसे में कमलगट्टा आपकी मदद कर सकता है। एक कमलगट्टे को आप अपनी तकिए के नीचे रख कर सोएं और दूसरा हमेशा अपनी जेब में रखें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कमलगट्टे को बाथरूम में न ले जाएं।
तनाव से छुटकारा
कमलगट्टे को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। इससे निकलने वाली ऊर्जा आपके तन और मन को तनावमुक्त कर सकती है। मानसिक शांति के लिए आप इसकी माला भी धारण कर सकते हैं। ध्यान रखें कि माला के बीज छोटे होने चाहिए।
