Organize Your Home : घर चाहे छोटा हो या बड़ा, वह देखने में तभी अच्छा लगता है जब वह अच्छी तरह से आर्गेनाइज हो। हम सभी के घर में कई आइटम्स होते हैं, जिन्हें अक्सर हम यूं ही इधर-उधर रख देते हैं और फिर घर बिखरा-बिखरा नजर आता है। ऐसे में उन्हें सही तरह से आर्गेनाइज करने की जरूरत होती है। यूं तो मार्केट में आपको कई तरह के आर्गेनाइजर आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन ये आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ डालते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप अपने घर में रखी पुरानी आइटम्स को ही बतौर आर्गेनाइजर इस्तेमाल करें।
इससे ना केवल घर को डिक्लटर करने में मदद मिलती है, बल्कि आप घर के कोने में पड़ी पुरानी आइटम्स को भी बेहद आसानी से रियूज कर पाते हैं। यह एक तरह से ईको-फ्रेंडली ऑप्शन भी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप पुरानी घरेलू आइटम्स का इस्तेमाल करके अपने घर को किस तरह आर्गेनाइज कर सकते हैं-
Also read: कम खाएं लेकिन अच्छा खाएं: Eat Less But Eat Well
ग्लास जार का करें इस्तेमाल

पुराने ग्लास जार स्टोरेज के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आप सॉस, जैम या अचार के पुराने ग्लास जार का उपयोग मसाले, बटन, सिलाई का सामान, कॉटन बॉल और ईयरबड जैसी कई आइटम्स को स्टोर करने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए जार को अच्छी तरह से साफ करें और सुखाएं। फिर आप पेंट या स्टिकर का उपयोग करके जार पर लेबल लगाएं। इससे आपके लिए चीजों की पहचान करना आसान होगा। अगर आप चाहें तो अपने होम डेकोर को ध्यान में रखते हुए कपड़े या पेंट से सजा सकते हैं।
शू-बॉक्स का करें इस्तेमाल
जब हम जूतों को घर लेकर आते हैं, तो उसके बॉक्स को यूं ही बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। जबकि आप उस बेकार समझे जाने वाले शू-बॉक्स को बतौर ड्रॉअर आर्गेनाइजर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे अपने ड्रॉअर के साइज के अनुसार काट लें। अब आप इसे मोजे, टाई या गहने जैसी वस्तुओं को आर्गेनाइज तरीके से रखने के लिए ड्रॉअर सेपरेट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पहले अलग-अलग आकार के बॉक्स को काटें। अब आप उन्हें एक समान रूप देने के लिए सजावटी कागज़ या कपड़े में लपेटें। अब आप ड्रॉअर में इन्हें रख सकते हैं।
पुरानी टी-शर्ट का करें इस्तेमाल

जब घर को आर्गेनाइज करने की बात होती है तो पुरानी टी-शर्ट आपके बेहद काम आ सकती है। यह एक बास्केट की तरह आपका काम आसान बना सकती है, जिसमें आप खिलौने से लेकर तौलिए व अन्य छोटी-छोटी आइटम्स रख सकते हैं। बास्केट बनाने के लिए आप टी-शर्ट की स्ट्रिप काटें और उन्हें एक साथ जोड़कर एक मजबूत बास्केट बनाएं। बास्केट के बेस और साइड्स को बनाने के लिए स्ट्रिप को एक गोलाकार या अंडाकार पैटर्न में स्टिच करें। अगर आपके लिए सिलाई करना संभव नहीं है तो फैब्रिक ग्लू का उपयोग करें। इस तरह आप कई तरह की कलरफुल बास्केट बनाकर तैयार कर सकते हैं।
प्लास्टिक की बोतलों का करें इस्तेमाल
कॉर्ड या तारों को आर्गेनाइज तरीके से रखने के लिए आप पुरानी प्लास्टिक की बोतलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटें। घर में अक्सर तरह-तरह के तार जैसे मोबाइल चार्जर की लीड आदि बिखरे होते हैं, जिसे आर्गेनाइज करने में प्लास्टिक की बोतल काम आ सकती हैं। इसके लिए आप बोतल के ऊपर और नीचे के हिस्से को काटें, जिससे ट्यूब जैसा आकार बन जाए। फिर, ट्यूब को रिंग्स में काटें। अब आप इसे आर्गेनाइज करने के लिए हर रिंग को कॉर्ड के चारों ओर लपेटें। अगर आप चाहें तो बड़ी बोतलों में स्लिट काटें और उन्हें कई डिवाइस के लिए चार्जिंग स्टेशन के रूप में इस्तेमाल करें।
एग कार्टन का करें इस्तेमाल

अगर आप अंडे खाते हैं तो एग कार्टन को यूं ही फेंक देते हैं, जबकि इन्हें बतौर आर्गेनाइजर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ये छोटी-छोटी आइटम्स जैसे ज्वेलरी, स्क्रू या बटन जैसी छोटी वस्तुओं के लिए ऑर्गनाइज़र के रूप में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले एग कार्टन को कलर करें व डेकोरेट करें। अब आप स्टोरेज के लिए एग कार्टन के अंदर रखें। अगर आप चाहें तो क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए पेंट पैलेट के रूप में या पौधों के लिए बीज स्टार्टर के रूप में उनका इस्तेमाल करें।
पुरानी बेल्ट का करें इस्तेमाल
पुरानी बेल्ट को बतौर हैंगिंग शेल्फ इस्तेमाल किया जा सकता है। आप पुरानी बेल्ट को लकड़ी के बोर्ड से जोड़कर हैंगिंग शेल्फ़ बनाने के लिए उनका इस्तेमाल करें। इसके लिए बेल्ट को अपनी मनचाही लंबाई में काटें और उन्हें लकड़ी के तख्ते पर सुरक्षित करें। आप मज़बूत लेकिन स्टाइलिश फ़्लोटिंग शेल्फ़ बनाने के लिए बेल्ट को हुक या कीलों से लटकाएं।
सेरेल्स बॉक्स का करें इस्तेमाल

सेरल्स बॉक्स भी एक बेहतरीन होम आर्गेनाइजर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी मदद से आप पेपर से लेकर मैगजीन आदि को बेहतरीन तरीके से स्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आप बॉक्स को काट लें। स्टाइलिश फिनिश के लिए उन्हें कलर पेपर, कपड़े या वॉलपेपर में रैप करें। आप सेरल्स बॉक्स की मदद से कई आर्गेनाइजर बना सकते हैं। अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो ऐसे में पुराने सेरल्स बॉक्स यकीनन आपके काफी काम आ सकते हैं।
