आप खरीदना चाहते हैं को-ऑर्ड सेट, तो ट्राई कर सकते हैं दिल्ली के यह मार्केट: Co-ord Set Market
Co-ord Set Market

को-ऑर्ड सेट के लिए दिल्ली के मार्केट है बेस्ट

आज के आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट बताने जा रहे हैं जहां पर से आप यह ड्रेस खरीद सकते हैं वह भी किफायती दाम पर, तो आइए आर्टिकल को शुरू करते हैं।

Co-ord Set Market: को-ऑर्ड सेट इस समय बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है। यह गर्मी के लिए बेहतर ऑप्शन होता है। इस तरह के आउटफिट आप डे आउटिंग के लिए भी पहन सकते हैं। इसकी शॉपिंग अगर आप दिल्ली की मार्केट से कर रहे हैं, तो वहां पर आपको बहुत सारे अच्छे कलर और पैटर्न भी मिल जाते हैं। इन्हें आप पार्टी वेकेशन या फिर ऑफिस इवेंट में भी पहन सकते हैं। यह हर जगह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे मार्केट बताने जा रहे हैं, जहां पर से आप यह ड्रेस खरीद सकते हैं वह भी किफायती दाम पर।

राजौरी गार्डन

Co-ord Set Market
Rajouri Garden Market

सबसे पहले ही बात करते हैं हम राजौरी गार्डन के बारे में। आपने दिल्ली कि इस मार्केट के बारे में जरूर सुना होगा। यह मार्केट वेस्ट दिल्ली की राजौरी गार्डन में है। यहां पर आपको लहंगे साड़ी के साथ-साथ वेस्टर्न वियर भी मिल जाते हैं। अगर आप को-ऑर्ड सेट खरीदना चाहते हैं, तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट है। यहां पर आपको अच्छी क्वालिटी की ड्रेस मिल जाती हैं, जिन पर ब्रांड का टैग भी लगा होता है। इस तरह के सेट यहां पर आपको 500 से लेकर 1000 की रेंज तक मिल जाएंगे।

कृष्णा नगर मार्केट

Krishna Nagar Market
Krishna Nagar Market

दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट में से एक है कृष्णा नगर मार्केट। यहां पर आपको ब्रांडेड कपड़े जूते बैग ज्वेलरी घर का जरूरी सामान इत्यादि सभी चीजें मिल जाती हैं। यहां पर आपको सबसे ज्यादा वेस्टर्न ड्रेस देखने को मिलती हैं जिस की दुकानें मार्केट में घुसते ही नजर आने लगेगी। यहां पर आपको सेट के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जो केवल 500 से लेकर 1000 तक के बीच तक होते हैं। कलर और डिज़ाइन की बात की जाए, तो यहां पर प्रिंटेड से लेकर प्लेन डिजाइन मिल जाते हैं।

चांदनी चौक

Chandni Chauk
Chandni Chauk

अगर आप एथेनिक को ऑर्ड सेट सर्च कर रहे हैं तो इसके लिए चांदनी चौक सबसे बेस्ट मार्केट होती है। यहां पर आपको हर तरह की ट्रेडिशनल ड्रेस मिल जाती है, जिसे आप शादी या फिर घर के फंक्शन में भी पहन सकते हैं। इस मार्केट की सबसे खास बात यह होती है कि यहां पर आपको केवल ट्रेंडी डिजाइन ही मिलते हैं। इसी के साथ रेंज भी बजट के हिसाब से होते हैं। इसीलिए आपको एक बार इस मार्केट में जरूर ट्राई करना चाहिए।

जनपथ मार्केट

Janpath market
Janpath market

इस बाजार में आपको सभी सामान किफायती दाम पर मिल जाता है। यहाँ पर आप सभी जरूरी सामान प्राचीन गहने आधुनिक कपड़े शूज पर घर का सजावट का सामान इत्यादि सभी ले सकते हैं। इसीलिए अगर आप को-ऑर्ड किफायती दाम पर सर्च कर रहे हैं तो यह है मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। एक बार इस मार्केट में जरूर विजिट कीजिए।

आप दिल्ली के रहने वाले हैं या दिल्ली के रहने वाले नहीं भी है और दिल्ली घूमने जाते हैं तो इन मार्केट के बारे में जरूर जानकारी ले और यहां पर शॉपिंग करने के लिए जरूर जाए। आपको किफायती दाम पर अच्छा सामान मिल जाता है और यह शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट मार्केट है।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...