सेलेब्स के 5 को-ऑर्ड सेट देते हैं आकर्षक लुक: Co-Ord Set
Co-Ord Set


Co-Ord Set: को-ऑर्ड सेट फैशन में लगातार बने हुए हैं और बात जब सेलेब लुक की होती है तो उनके को-ऑर्ड सेट लाजवाब होते हैं। आइए नजर डालते हैं 5 सेलेब्स के को-ऑर्ड सेट्स पर।

Also read : आप खरीदना चाहते हैं को-ऑर्ड सेट, तो ट्राई कर सकते हैं दिल्ली के यह मार्केट: Co-ord Set Market

समांथा रूथ प्रभु

Co-Ord Set
Samantha Ruth Prabhu’s Co-Ord Set

यह ब्लू को-ऑर्ड सेट असल में गरारा सेट है, जो जटिल कढ़ाई की वजह से शानदार दिख रहा है। इसे पर्ल चोकर के साथ पेयर करके ट्विस्ट लुक दिया गया है।

माहिरा खान

इस ब्लैक को-ऑर्ड सेट का ऊपरी हिस्सा कोट लुक में है। टॉप और बॉटम दोनों पर सीक्विन वर्क है, जो इसे पार्टी लुक दे रहा है।

शिल्पा शेट्टी

जम्प सूट लुक में यह रेड को-ऑर्ड सेट पेट के पास कटा हुआ है और इसलिए खूब स्टाइलिश दिख रहा है। 

कयारा आडवाणी

यह पर्पल को-ऑर्ड सेट पावरफुल लुक में है, जिसका टॉप ब्लेजर लुक और पफ स्लीव्स के साथ शानदार दिख रहा है।

रवीना टंडन

यह सफेद को-ऑर्ड ब्लेजर टॉप ओट ट्राउजर के सेट में है। यह फेदर लुक में है और अपनी सादगी की वजह से खूबसूरत दिख रहा है।